ड्यूटी के दौरान लावारिस मिले पैसों से भरा हुआ पर्स, मोबाइल उनके स्वामी की पतासाजी कर सुरक्षित किया गया वापस
पुलिस अधीक्षक द्वारा धमतरी जिले के ऐसे सभी पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा जो अपनी कर्तव्य निर्वहन के साथ-साथ करेगें उत्कृष्ट कार्य
धमतरी। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा आज 24 मई 22को धमतरी जिले हाईवे पेट्रोलिंग एवं यातायात पुलिस द्वारा ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट कार्य किए जाने वाले अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया एवं भविष्य में भी ऐसे कार्य करते रहने प्रोत्साहित करते हुए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दिया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के उन सभी अधिकारी/कर्मचारियों को सम्मानित किया जायेगा जिनके द्वारा ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट कार्य किया गया हो।
चाहे वह विवेचना के स्तर पर हो चाहे वह आरोपी को त्वरित पकडऩे के लिए,या समाज सेवा व घायलों की मदद या कोई भी उत्कृष्ट कार्य हो जिससे आम जनता के बीच में एक अच्छे पुलिस अधिकारी/ कर्मचारियों की छवि प्रदर्शित करता हो। उन सभी अधिकारी/ कर्मचारियों को सम्मानित किया जायेगा, ताकि उन अधिकारी/कर्मचारियों का मनोबल बढ़ सके और हमेशा अच्छे कार्य करने के प्रति प्रेरित हो। पुलिस अधीक्षक द्वारा अच्छे कार्य करने वाले अधिकारी/ कर्मचारियों को भविष्य में इसी तरह सम्मानित किया जायेगा ।
सम्मानित हुए पुलिस अधिकारी/कर्मचारी -:
हाइवे पेट्रोलिंग 01,02,03 से उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों का नाम
01 प्र.आर. चमन ध्रुव
02 आर.लोकेश कुर्रे
03 आर.दीपक भारती
04 आर.नैनदास बांधे
05 आर.नितेंद्र पांडेय
06 आर.बिसनाथ ध्रुव
07 आर.शोएब अब्बासी
08 आर.रामायण कंवर
09 आर. गोपाल राव करहाड़े
10 आर. कैलाश राव
11 आर. लोकेश ध्रुव
12 आर दीपक लहरे
13 आर ललित रघुवंशी
14 नव आर.सालिक राम
15 नव.आर.चेतन सिंग कंवर
16 नव आर.खिलेश देवांगन
इनके द्वारा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया एवं प्रसव पिडि़ता को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया एवं पेड़ गिरने पर तुरंत उठाकर रोड क्लीयर कर सुचारू रूप से यातायात व्यवस्था का संचालन किया गया ।
यातायात शाखा से उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों का नाम -:
01 सउनि.सुरेश नेताम
02 सउनि.उमेश शुक्ला
03 प्र.आर.जयंत चन्द्राकर
04 आर.रूदनारायण साहू
05 आर.आसकरण कंवर
06 आर.संजय ओगरे
07 आर.रेख राम बंजारे
इनके द्वारा यातायात व्यवस्था का सुचारू रूप से संचालन एवं किसी गुमें हुए पर्स एवं मोबाईल को उनके मालिकों. को लौटाया गया, गुमें हुए बच्चे को उनके परिजनों तक पहुंचाया गया।
इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय धमतरी जी.सी.पति,उप पुलिस अधीक्षक नक्सल आर.के.मिश्रा, उप पुलिस अधीक्षक (म.वि.अ.)थाना प्रभारी धमतरी निरीक्षक भूनेश्वर नाग, स्टेनो अखिलेश शुक्ला सहित पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।