सगी मां से अश्लील हरकत करना भारी पड़ मॉ व छोटे भाई ने की हत्या….मां के साथ मिलकर घर के बाहर फे़का था लाश भिलाई-3 के औंधी गांव में हुए अंधे कत्ल का खुलासा

Screenshot_20220525-135141_DainikBhaskar.jpg

(मृतक निरंजन यादव )

भिलाईनगर 25 मई 2022:- अपनी सगी मां पर बुरी नजर रखते हुए अश्लील हरकतें करना युवक के लिए जानलेवा बन गया। बार – बार की समझाइश पर भी जब युवक नहीं सुधरा तो मॉ ने छोटे बेटे के साथ मिलकर उसे मौत की सजा दे दी। घर पर ही हत्या कर भाई और मां ने लाश को बाहर लाकर फेंक दिया। यह मामला भिलाई-3 थाना क्षेत्र के औंधी गांव का है। पुलिस ने हत्या के आरोपी मां और बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। ( आरोपी मॉ कुलेश्वरी यादव )

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वास चन्द्राकर ने आज औंधी गांव में हुए अंधे कत्ल का खुलासा किया है। यहां रहने वाले निरंजन यादव पिता दुकालू यादव ( 26 वर्ष ) की हत्या के मामले में उसकी सगी मां कुलेश्वरी यादव ( 55 वर्ष ) और छोटे भाई ज्ञानेश्वर यादव ( 25 वर्ष ) को गिरफ्तार किया गया है। निरंजन अपनी मां पर बुरी नजर रखता था। आए दिन शराब पीने के बाद वह मां के साथ अश्लील हरकत करने से भी बाज नहीं आता था। कुलेश्वरी और ज्ञानेश्वर ने हत्या का अपराध कबूल कर लिया है। पुलिस ने हत्या के लिए इस्तेमाल में लाए गए मेटाडोर वाहन में लगने वाला लोहे का पट्टा बरामद कर लिया है। (आरोपी छोटा भाई ज्ञानेश्वर यादव )

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वास चन्द्राकर ने बताया कि ग्राम औंधी के नारधी रोड निवासी निरंजन यादव की लाश 22 मई की सुबह घर के करीब ही झाड़ियों के बीच मिली थी। उसके सिर पर लोहे के भारी वस्तु से करारा प्रहार करने का निशान था। निरंजन अपनी मां कुलेश्वरी और भाई ज्ञानेश्वर के साथ रहता था। पूछताछ में मां और भाई ने गोलमोल जवाब देकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। लेकिन जब सख्ती बरती गई तो उन्होंने निरंजन की हत्या करने का अपराध कबूल कर लिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों से की गई पूछताछ का हवाला देकर बताया कि निरंजन मेशन कार्य में मजदूरी करता था और शराब पीने का आदी था। इससे उसकी मां और छोटा भाई हमेशा परेशान रहते थे। मां की इच्छा थी कि निरंजन की शादी हो जाए। लेकिन इस बारे में जब निरंजन से बात करती तो वह बेशर्मी के साथ कहता कि तू तो है, फिर मुझे पत्नी की क्या जरूरत है, शादी करनी है तो ज्ञानेश्वर की करवा दे, उसकी पत्नी को भी मैं संभाल लूंगा। निरंजन के इस तरह की बातों से ज्ञानेश्वर के तन बदन में आग लग जाती थी।रविवार की रात को भी निरंजन शराब के नशे में चूर होकर घर पहुंचा था। इसके बाद उसने फिर से अपनी मां के साथ अश्लील हरकत करने लगा मॉ आगबबूला हो उठी। गुस्से में आकर उसने मेटाडोर वाहन का घर में रखा पट्टा उठाया और निरंजन के सिर पर करारा प्रहार कर दिया। थोड़ी देर में निरंजन ने दम तोड़ दिया।जिससे मृतक जमीन पर गिर गया तब आरोपी ज्ञानेश्वर यादव आया और मृतक के पैर को पकड़ लिया पुनः सिर, सीना एवं पैर के जांघ में मारकर चोंट पहुंचाने से मृतक की मृत्यु हो गई। ज्ञानेश्वर ने निरंजन का शर्ट निकालकर घर पर फैले खून के निशान मिटा दिया। फिर मां के साथ मिलकर लाश को उठाकर बाहर फेंकने के बाद लोहे के पट्टा को आंगन में गाड़ दिया। आरोपियों द्वारा मृतक निरंजन यादव की हत्या करना कबूल करने पर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल जप्त कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर पेश किया जाता है।उक्त कार्यवाही में थाना पुरानी भिलाई से निरी. मनीष शर्मा, उप निरी प्रकाश शुक्ला, प्र. आर. राकेश सिंह, म.प्र. आर. सरिता मेश्राम, मंगला गुप्ता, आरक्षक संदीप सिंह, कृष्णा सिंह, विजय सिंह,राजेश चन्द्रौल की उल्लेखनीय भूमिका रही है।नाम अरोपी

01 श्रीमती कुलेश्वरी यादव पति दुकालू यादव 55साल निवासी ग्राम औंधी वार्ड क्रमांक 03 थाना पुरानी भिलाई जिला दुर्ग

02. ज्ञानेश्वर यादव पिता दुकालू यादव 25 साल • निवासी ग्राम औंधी वार्ड क्रमांक 03 थाना पुरानी भिलाई जिला दुर्ग


scroll to top