दंतेवाड़ा, 25 मई 2022 :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 23 मई को कटेकल्याण में भेंट मुलाकात के दौरान जन चौपाल में की गई घोषणाओं का जिला प्रशासन दंतेवाड़ा द्वारा त्वरित पालन किया जा रहा है। जिला कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने कटेकल्याण जाकर आज विद्युत सब स्टेशन एवं मिनी स्टेडियम के लिए स्थलों का निरीक्षण किया।जन चौपाल में मुख्यमंत्री से कटेकल्याण के राजूराम ने स्वरोजगार हेतु 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता की गुहार लगाई थी। जिसका त्वरित पालन करते हुए कलेक्टर श्री सोनी ने राजूराम को ग्राम स्वरोजगार योजना के तहत 50 हजार रुपए की वित्तीय सहायता (चेक) के साथ एक दुकान भी आबंटित की। वही ग्रामीणों की मांग पर विद्युत सब स्टेशन हेतु चिन्हाकित भूमि का निरीक्षण भी किया। इसके अलावा कटे कल्याण में नेटवर्क बढ़ाने स्थित दोनों बीएसएनएल टावरों को दिसंबर माह तक 4G करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। ग्रामीणों की सुविधा हेतु मुख्यमंत्री श्री बघेल ने एसबीआई बैंक की नवीन शाखा खोलने के निर्देश के पालन स्वरूप कलेक्टर द्वारा बैंक के सीनियर अधिकारियों की बैठक ली गई और उन्हे इसी वित्तीय वर्ष में नवीन शाखा खोलने हेतु निर्देश दिए गए । घोषणा अनुसार कलेक्टर द्वारा कटेकल्याण मे मिनी स्टेडियम निर्माण हेतु स्थल का भी निरीक्षण कर चयन किया गया, साथ ही दंतेश्वरी मंदिर में स्थल निरीक्षण कर तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य हेतु निर्देश दिए।
You may also like...
समकालीन परिदृष्य और हिंदी व्यंग्य की चुनौतियॉं’’पर संगोष्ठी भिलाई में 28 को….. पदुमलाल पन्नालाल बक्सी सृजन पीठ भिलाई द्वारा व्यंग्यकार लतीफ घोंघी की स्मृति में आयोजित ….
भिलाईनगर 27 नवंबर 2022:! छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद, संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन के तहत छत्तीसगढ़ के गौरव पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी सृजनपीठ भिलाई द्वारा 28 नवंबर दिन सोमवार को सुबह 11.00 बजे इंडियन काफी हाऊस सेक्टर-10 भिलाई…
थाना अमलेश्वर क्षेत्र मे नौकरी लगाने के नाम पर छल कर 1,81,00000 रूपये का धोखाधड़ी कर फरार एक ही घर के 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जेल…
भिलाई नगर 13 जुलाई 2023 :- थाना अमलेश्वर क्षेत्र मे नौकरी लगाने के नाम पर छल कर 1,81,00000 रूपये का धोखाधड़ी कर फारार एक ही घर के 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर…
PM नरेंद्र मोदी ने दिया विधायक प्रतिनिधि रीना चौहान के पत्र का जवाब….
भिलाई नगर 05 अक्टूबर 2024:- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक रिकेश सेन की प्रतिनिधि श्रीमती रीना सुनील चौहान को पत्र प्रेषित किया है। इस पत्र में प्रधानमंत्री श्री मोदी…
मुख्यमंत्री को तांबेश्वर नगर गौठान की जय राधे महिला समूह ने सत्तू भेंट किया… भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप में मुख्यमंत्री को भ्रमण के दौरान सत्तू के सेवन का आग्रह… सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 25 लाख की घोषणा
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दूसरे दिन बलरामपुर जिले के तांबेश्वर नगर गौठान पहुंचकर वहां की व्यवस्था और महिला समूहों द्वारा संचालित गतिविधियों का जायजा लिया। इस गौठान से जुड़ी…