धमतरी 27 मई 2022:-पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर के निर्देश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धमतरी श्रीमती निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जी.सी.पति, उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्रीमती रागिनी मिश्रा के नेतृत्व में हुआ नशामुक्त धमतरी अभियान। धमतरी जिले को नशा मुक्त करने की दिशा में धमतरी पुलिस का प्रयास जारी रहेगी। क्योंकि नशे में वाहन चलाने चलाने वालों की हो रही दुर्घटना को देखते हुए यह अभियान व्यापक तौर पर पूरे जिले में चलाया जा रहा है।डीएसपी.श्रीमती रागिनी मिश्रा ने गुरुवार को शहर के स्टेशन पारा धमतरी में वार्ड वासियों को नशामुक्त धमतरी अभियान के बारे में बताते हुए कहा कि आज से सभी अपने-अपने परिवार, रिस्तेदारों,दोस्तों के यहां अगर नशे का सेवन करते होंगे तो उनको नशे के सेवन से शरीर पर होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बतायें, ताकि नशे का सेवन करना छोड़ दे। ऐसा करके आप लोग भी जागरूक नागरिक होने का परिचय दें सकते हैं। सामुदायिक पुलिसिंग व नशा उन्मूलन कार्यक्रम नशामुक्त धमतरी” के अंतर्गत स्टेशन पारा वार्ड वासियों को नशा उन्मूलन के तहत गुढ़ाखु,गांजा ,बीड़ी, सिगरेट, सिलोशन एवं सीरिंज से नशे लेने पर,होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताते हुए जागरूक किया गया।वार्ड वासियों को ये भी बताया गया,अगर कोई व्यक्ति ज्यादा ही नशे कि लत में है तो उनका काउंसलिंग कर नशा मुक्ति केंद्र ले जाकर उनको नशे से निजात दिलाया जायेगा।नशा मुक्ति से परिवार को टूटने से बचाया जा सकता है,नशे से हो रही दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है,आज के युवा पीढ़ी को नशा के गिरफ्त में जाने से रोका जा सकता है,आज के लाखों युवा ड्रग्स के शिकार हो रहे हैं,जिसके चलते हत्या लूट डकैती जैसे जनघन्य अपराध कर रहे हैं । जिसको रोकना बहुत ही जरूरी है । इस अभियान का यही मकसद है लोगों को नशा मुक्त करने के लिये जागरूक करना ।उक्त सराहनीय पहल में नशामुक्त के नोडल डीएसपी. रागिनी मिश्रा, डॉक्टर रचना पदमवार, समाजिक कार्यकर्ता जानकी गुप्ता ,पत्रकार देवेन्द्र मिश्रा ,पार्षद आवेश हाशमी, पार्षद अजय वर्मा सहित वार्ड के नागरिक अधिक संख्या में उपस्थित थे।
You may also like...
कोरिया पुलिस कॉप आफ द मंथ, निरीक्षक तेजनाथ सिंह थाना प्रभारी केल्हारी, सूबेदार रमेश पुरैना रक्षित केंद्र बैकुंठपुर, सउनि महेश कुशवाहा थाना बैकुंठपुर, आरक्षक गोपाल यादव थाना पटना चुने गए कॉप ऑफ द मंथ
कोरिया। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले में प्रत्येक माह उल्लेखनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित करने के लिए कॉप ऑफ द मंथ की योजना शुरू की गई…
जामुल पालिका में भाजपा उम्मीदवारों ने जुलूस निकालकर वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में भरा नामांकन
भिलाईनगर। भारतीय जनता पार्टी जामुल नगर पालिका चुनाव के नामांकन की अंतिम तिथि में सभी प्रत्याशियों द्वारा नामांकन भरा गया जिसमें दुर्गा मंदिर से निकल कर हाई स्कूल संतोषी चौक लीला चौरा रावणभाठा होते हुए…
कलेक्टर एवं एसपी ने 15 वर्षीय दीपक को प्रदान की ट्रायसायकल, बैटरी चलित ट्रायसायकल पाकर अब खुश है दीपक
बेमेतरा। पैर से दिव्यांग दीपक को बैटरी चलित ट्रायसायकल मिलने से अब उसके चलने फिरने की समस्या दूर हो गई है। ट्रायसायकल मिलने से अब उसे कहीं आने जाने मे परेशानी नहीं होगी। लगभग 15…
मतदान ब्रेकिंग:- ठंड के बावजूद मतदान केन्द्र मे मतदाताओ की लंबी कतारे सुबह 10 बजे तक 10 प्रतिशत मतदान, शहरी सरकार चुनने उमड रही भीड
भिलाई नगर 20 दिसंबर 2021:- दुर्ग जिले मे नगर निगम भिलाई, रिसाली,भिलाई-चरोदा, नगर पालिक परिषद जामुल व उतई मे एक वार्ड के लिए आज सुबह 8:00 बजे से सभी मतदान केंद्रों में मतदान प्रारंभ हुआ।…