सर्प स्नेकर अजय चौधरी की रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट… सर्प का रेस्क्यू करते समय पेड़ की डंगाल टूटने से गिर पड़े नीचे……बेहतर इलाज के लिए शहर वासियों से आर्थिक सहायता की अपील

IMG-20220527-WA0641.jpg

भिलाई नगर 27 मई 2022:- सांप पकड़ते पेड़ से गिरे सर्प स्नेकर अजय चौधरी रीड़ कि हड़ड़ी मे लगी गहरी चोट डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने की बात कही अजय चौधरी वन्य जीव के लिए दिन हो चाहे रात काम करने वाले सर्प का रेस्क्यू सेक्टर 7 भिलाई मे करते समय पेड़ पर चढ़ गए थे क्योंकि सर्प बार बार पेड़ पर चढ़ा था रेस्क्यू करते समय पेड़ की डंगाली टूट गयीं और अजय चौधरी कमर के बल जमीन पर गिर गए उनके कमर की हड्डी में गंभीर चोट लगी है। तत्काल शंकरा मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया है डॉक्टर ने बताया कि एल 1 फैक्चर है जिसे शंकराचार्य कॉलेज के डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने कहा है मगर अजय चौधरी ऑपरेशन कराने के लिए अभी मानसिक रूप से तैयार नहीं हो पाए है। अजय चौधरी जो भिलाई में सांप पकड़ते थे एवं वन्यजीवों की रक्षा काम करते है। अजय चौधरी शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों के इलाज से संतुष्ट नहीं है ।अजय चौधरी इतने उदास और नर्वस हो गए हैं उनके दोनों पैर काम नहीं कर रहे है। बिस्तर से उठ नहीं पा रहे हैं बहुत दर्द से पीड़ित हैं।

भाजपा नेता शारदा गुप्ता ने सांसद विजय बघेल को अवगत कराते हुए उनका इलाज किसी बेहतर हॉस्पिटल में कराने के लिए अनुरोध किया है । शारदा गुप्ता ने संचालक जया मिश्रा से बात की एवं उनका बेहतर इलाज कराने का अनुरोध किया है। भिलाई वासियों से अनुरोध है कि जो दिन रात समाज सेवा मे उपलब्ध रहते है बहुत दूर दूर जाकर भी निशुल्क लोगों को सेवाएं दिया करते है इस समय हम सबकी दायित्व बनता है कि अजय चौधरी के इस दुख की घड़ी में सहभागी बने।परिवार में बुजुर्ग माता-पिता के सिवा और उनका कोई नहीं है। आर्थिक रूप से भी वे प्राइवेट इलाज कराने में सक्षम नहीं है आयुष्मान कार्ड से इलाज कराने का प्रयास किया जा रहा है अजय चौधरी समय शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज के सर्जिकल वार्ड में चौथे फ्लोर पर बेड नंबर 22 में भर्ती हैं उनका मोबाइल नंबर 93402 – 97052 है।


scroll to top