भिलाई नगर 27 मई 2022:- इन दिनों भाजपा पार्षद और बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह दिल्ली दौरे पर है। आज लगातार दूसरे दिन दया सिंह ने किसी केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की है। आज दया ने केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर कई बिंदुओं पर चर्चा की। इसमें सबसे प्रमुख बिंदू खुर्सीपार में केंद्रीय विद्यालय शुरू करने की है। दया सिंह ने खुर्सीपारवासियों के लिए यह डिमांड की है। केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री सुभाष सरकार को दिए ज्ञापन में पूरी बातों का जिक्र है। दया की मांग पर केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री ने कहा है कि इस विषय को प्रमुखता से दिखवाएंगे। खुर्सीपार इलाके में जमीन का प्रबंध कर लीजिए, मैं स्वीकृति को लेकर दिशा-निर्देश जारी करूंगा। दया ने केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री को दिए ज्ञापन में बताया है कि भारत सरकार की सबसे बड़ी यूनिट भिलाई स्टील प्लांट, दुर्ग जिले के भिलाई शहर में स्थित है।भिलाई स्टील प्रबंधन लगातार अपने स्कूलों को बंद कर रहा है। अब तक 60 से ज्यादा स्कूल बंद हो चुके हैं। ऐसे में भिलाई शहर में शिक्षा को लेकर पालकों में असुविधा जैसी स्थिति निर्मित हो गई है। केंद्रीय संस्थान में कर्मियों की संख्या हजारों में होने की वजह से एक केंद्रीय विद्यालय की स्थापना दुर्ग जिले के भिलाई शहर के खुर्सीपार इलाके में होना चाहिए।
केंद्रीय विद्यालय की डिमांड लंबे समय से हो रही है। ऐसे में सरकार की ओर से इस दिशा में बेहतर सकारात्मक पहल की जाए। ताकि शिक्षा की दिशा में हमारा भिलाई आगे बढ़ सके। इसके लिए हम सदैव आभारी रहेंगे।