भिलाई नगर 27 मई 2022:- फोरलेन सड़क पर कुम्हारी में बन रहे फ्लाईओवर को 15 जून से सभी तरह के वाहनों के लिए शुरू करने पर संशय उभर आया है। ऐसी आशंका निर्माणी कंपनी के इस फ्लाईओवर को फाइनल टच देकर 26 मई से हल्के वाहनों की आवाजाही शुरू करने का आश्वासन विफल हो जाने से बन रही है। ऐसा होने से इस बार के बारिश में भी वाहन चालकों को जाम की दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। कुम्हारी में बन रहा फ्लाईओवर आवाजाही करने वाले लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। लोगों को लग रहा था कि 26 मई से हल्के वाहनों के लिए फ्लाईओवर शुरू हो जाने से जाम लगने की समस्या से राहत मिल जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं होने से अब 15 जून से सभी तरह के वाहनों के लिए इसे शुरू किए जाने के वायदे पर सवालिया निशान उभर आया है। ऐसे में मानसून की दस्तक के साथ बारिश शुरू होने से कुम्हारी में जाम लगने की समस्या वाहन चालकों को हलाकान करने लगेगी।गौरतलब रहे कि कुम्हारी का फ्लाईओवर लगभग पूरा बन चुका है। लेकिन कुछ तकनीकी खामियों को दूर करने का सुझाव विशेषज्ञों ने दिया है। इस खामी के बावजूद जाम की दिक्कत को देखते हुए फ्लाईओवर को हल्के वाहनों के लिए शुरू कर दिया गया था। फिर उस तकनीकी खामी को दूर करने के लिए बीते 5 से 25 मई तक फ्लाईओवर से आवाजाही को पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया है। इसके साथ ही 26 मई से हल्के और 15 जून से सभी तरह के वाहनों के लिए फ्लाईओवर को शुरू करने का आश्वासन निर्माणी कंपनी ने जिला व पुलिस प्रशासन को दिया था। लेकिन 26 मई से हल्के वाहनों के लिए फ्लाईओवर शुरू करने का आश्वासन विफल हो गया है।यहां पर यह बताना भी लाजिमी होगा कि इससे पहले भी निर्माणी कंपनी और राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग ने कुम्हारी के फ्लाईओवर से आवाजाही शुरू करने को लेकर तारीख का ऐलान किया है। ऐसा साल भर पहले से किया जाता रहा है, लेकिन आज तक पूर्णकालिक रुप में इस फ्लाईओवर से सभी तरह के वाहनों की आवाजाही शुरू नहीं हो सकी है। इसके चलते कुम्हारी में सुबह और शाम के वक्त सड़क पर लंबा जाम लग रहा है। नतीजतन भिलाई – दुर्ग से रायपुर का सफर दो से तीन घंटे में पूरा हो पा रहा है। बारिश होने से पहले अगर फ्लाईओवर निर्माण को अंतिम रूप नहीं दिया गया तो वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
You may also like...
संगठित समाज ही विकसित समाज की पहचान: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय…मुख्यमंत्री निषाद समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन व आदर्श विवाह कार्यक्रम में हुए शामिल…
रायपुर 17 नवंबर 2024:- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रायपुर के ग्राम फुंडहर में छत्तीसगढ़ निषाद समाज के 23वें राज्य स्तरीय युवक-युवती एवं विधवा-विधुर परिचय सम्मेलन तथा आदर्श विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने विवाहित जोड़ियों को…
BIG BREAKING :- बलौदाबाजार में सतनामी समाज के प्रदर्शन में हिंसा पर साय सरकार के दो बड़े फैसले…. हिंसा रोकने में नाकाम तत्कालीन कलेक्टर व SSP दोनों निलंबित…. न्यायिक जांच के आदेश
रायपुर 14 जून 2024:- राज्य की विष्णुदेव साय सरकार ने यह 10 जून को बलौदाबाजार जिले के कलेक्टोरेट-एसपी दफ्तर में हुई अभूतपूर्व हिंसा आगजनी और तोड़फोड़ मामले में तत्कालीन कलेक्टर कुमार लाल चौहान और वरिष्ठ…
हुडको भिलाई में षड्यंत्रकारियो द्वारा सुनियोजित रूप से काली मंदिर को नुकसान पहुंचाने की की जा रही है कोशिश…. राजीव चौबे
भिलाई नगर 17 सितंबर 2022 : स्मृति गृह निर्माण सहकारी संस्था के अध्यक्ष राजीव चौबे ने आरोप लगाया है कि हुडको भिलाई में षड्यंत्रकारियों द्वारा सुनियोजित रूप से काली मंदिर को नुकसान पहुंचाने की कोशिश…
मुख्यमंत्री ने दीपावली की सांस्कृतिक परंपरा के अनुरूप आज धनतेरस पर अपने निवास पर धान की झालर बांधने की रस्म की पूरी
रायपुर,22अक्टूबर 2022/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में दीपावली की सांस्कृतिक परंपरा के अनुरूप आज धनतेरस पर अपने निवास के द्वार पर धान की झालर बांधने की रस्म पूरी की। दीपावली के दौरान खेतों में…