15 जून से पहले कुम्हारी फ्लाईओवर शुरू होने पर संशय…26 मई से हल्के वाहनों की आवाजाही का आश्वासन हुआ विफल…बारिश में इस बार भी जाम लगने से होगी वाहन चालकों को दिक्कत

IMG-20220527-WA0187.jpg

भिलाई नगर 27 मई 2022:- फोरलेन सड़क पर कुम्हारी में बन रहे फ्लाईओवर को 15 जून से सभी तरह के वाहनों के लिए शुरू करने पर संशय उभर आया है। ऐसी आशंका निर्माणी कंपनी के इस फ्लाईओवर को फाइनल टच देकर 26 मई से हल्के वाहनों की आवाजाही शुरू करने का आश्वासन विफल हो जाने से बन रही है। ऐसा होने से इस बार के बारिश में भी वाहन चालकों को जाम की दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। कुम्हारी में बन रहा फ्लाईओवर आवाजाही करने वाले लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। लोगों को लग रहा था कि 26 मई से हल्के वाहनों के लिए फ्लाईओवर शुरू हो जाने से जाम लगने की समस्या से राहत मिल जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं होने से अब 15 जून से सभी तरह के वाहनों के लिए इसे शुरू किए जाने के वायदे पर सवालिया निशान उभर आया है। ऐसे में मानसून की दस्तक के साथ बारिश शुरू होने से कुम्हारी में जाम लगने की समस्या वाहन चालकों को हलाकान करने लगेगी।गौरतलब रहे कि कुम्हारी का फ्लाईओवर लगभग पूरा बन चुका है। लेकिन कुछ तकनीकी खामियों को दूर करने का सुझाव विशेषज्ञों ने दिया है। इस खामी के बावजूद जाम की दिक्कत को देखते हुए फ्लाईओवर को हल्के वाहनों के लिए शुरू कर दिया गया था। फिर उस तकनीकी खामी को दूर करने के लिए बीते 5 से 25 मई तक फ्लाईओवर से आवाजाही को पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया है। इसके साथ ही 26 मई से हल्के और 15 जून से सभी तरह के वाहनों के लिए फ्लाईओवर को शुरू करने का आश्वासन निर्माणी कंपनी ने जिला व पुलिस प्रशासन को दिया था। लेकिन 26 मई से हल्के वाहनों के लिए फ्लाईओवर शुरू करने का आश्वासन विफल हो गया है।यहां पर यह बताना भी लाजिमी होगा कि इससे पहले भी निर्माणी कंपनी और राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग ने कुम्हारी के फ्लाईओवर से आवाजाही शुरू करने को लेकर तारीख का ऐलान किया है। ऐसा साल भर पहले से किया जाता रहा है, लेकिन आज तक पूर्णकालिक रुप में इस फ्लाईओवर से सभी तरह के वाहनों की आवाजाही शुरू नहीं हो सकी है। इसके चलते कुम्हारी में सुबह और शाम के वक्त सड़क पर लंबा जाम लग रहा है। नतीजतन भिलाई – दुर्ग से रायपुर का सफर दो से तीन घंटे में पूरा हो पा रहा है। बारिश होने से पहले अगर फ्लाईओवर निर्माण को अंतिम रूप नहीं दिया गया तो वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।


scroll to top