भिलाई नगर 27 मई 2022:- भिलाई नगर निगम के वार्ड 21 कैलाश नगर कुरुद से होकर बहने वाली नहर का अस्तित्व खतरे में है। नियमित रखरखाव के अभाव में यह नहर इस वक्त नाली जैसी हो गई है। वार्ड 21 की पार्षद एवं एमआईसी सदस्य नेहा साहू ने कृषि एवं जलसंसाधन मंत्री रवीन्द्र चौबे को सौंपा ज्ञापन सौंपकर नहर का जीर्णोद्धार कराने की मांग रखी है।
श्रीमती नेहा साहू ने बताया कि 21 कैलाश नगर कुरूद में स्थित नहर जिसका उपयोग गर्मियों में कुरूद गांव के तालाबों को भरने एवं भू जल स्तर को बढ़ाने के लिए किया जाता है। नियमित रखरखाव और संधारण के अभाव में यह नहर विगत कई वर्षों से अपना अस्तित्व खोते जा रही है तथा गांव के अंतर्गत आने वाली इस नहर का स्वरूप नाली में परिवर्तित हो गया है।


नहर की उपयोगिता को देखते हुए जीर्णोद्धार कराया जाना आवश्यक है। इसके लिए विभागीय मंत्री रवीन्द्र चौबे को नहर का विभागीय अवलोकन करवाकर उचित संधारण करवाने हेतु ज्ञापन सौंपा गया है। इस दौरान वार्डवासी वैभव साहू, किरण विश्वकर्मा, रोहन सिंह उपस्थित थे। मंत्री श्री चौबे ने तुरंत संबंधित अधिकारियों को नहर का अवलोकन कर जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

