MSME की प्रथम बैठक में उपलब्धियों और संघर्ष पर हुआ चिंतन मनन…. उद्योग हित में एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया के.के.झा ने…. फ्री होल्ड जमीन, ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी, BSP द्वारा MSME उद्योगों पर दबाव, आरपीएन, एलडी, करंट अकाउंट जैसे मुद्दों पर संघ ने लड़ी लड़ाई

IMG-20220527-WA0880.jpg

भिलाई नगर 27 मई 2022:- एमएसएमई उद्योग संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की प्रथम बैठक सेंट्रल पार्क में हुई । बैठक में पदाधिकारियों ने पिछले दो वर्षों में संघ द्वारा किए गए संघर्ष और उपलब्धियों को विस्तारपूर्वक बताया। साथ ही उद्योग हित में भविष्य में जो लड़ाई लड़नी है उसके लिए एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया गया। संघ ने किस तरह फ्री होल्ड जमीन का मुद्दा उठाया,कोरोना काल में उद्योगों को ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी, कोरोना कॉल के बावजूद बीएसपी द्वारा एमएसएमई उद्योगों पर दबाव बनाना, आरपीएन, एलडी, बैंकों में करंट अकाउंट का बंद किया जाना जैसे मुद्दों पर जो संघर्ष किया उसकी जानकारी सभी सदस्यों को दी गई।सर्वप्रथम संघ के अध्यक्ष के. के. झा ने अपनी बातें रखते हुए संघ की गतिविधियों को विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने बताया कि डीआईसी से जमीन को फ्री होल्ड करवाना, आरबीआई द्वारा करंट अकाउंट को बंद किए जाने पर पुनः चालू करवाना, सेल चेयरमैन के साथ चर्चा कर एमएसएमई को राहत दिलवाना, कोरोना काल में ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति कराकर फैक्ट्री को चालू रखना, जेम की जगह सीएसआईडीसी पर परचेजिंग प्रारंभ करना,।

बीएसपी के डायरेक्टर ऑफ इंचार्ज, सांसद विजय बघेल एवं एमएसएमई की त्रिपक्षीय बैठक में एमएसएमई उद्योगों के हित में चर्चा आदि संघ की महत्वपूर्ण उपलब्धि है। एक महत्वपूर्ण सफलता का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि हाल ही में एमएसएमई नेशनल अवार्ड के लिए प्रदेश के एमएसएमई इकाई को चयनित करने बनाई गई प्रदेश कमेटी में संघ को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है।श्री झा ने बताया कि हमारी अगली लड़ाई टाइपोग्राफिकल मिस्टेक पर बीएसपी द्वारा एमएसएमई एवं सहायक उद्योगों को 1 साल के लिए पूर्ण प्रतिबंधित करने के विरोध में है। जीएसटी के पूर्व बचे हुए सेल टैक्स के निदान के लिए वार्ता जारी है उन्होंने आशा जताई कि मुख्यमंत्री एवं शासन के सहयोग से सभी समस्याएं जल्द हल होंगी।महासचिव अंकित मेहता ने 2 साल की रूपरेखा और भविष्य की योजनाएं पर विस्तृत रूप से जानकारी दी। वही संरक्षक एटमास्को के एस स्वामीनाथन ने वर्तमान में एमएसस उद्योगों को सुचारू रूप से चलाने के गुढमंत्र दिए। उपाध्यक्षद्वय ग्रो रिसर्च और कोर फेब के विनोद जैन एवं मलय जैन, जय बाबा स्टील के डायरेक्टर पुरूषोत्तम अग्रवाल,पिलानिया ग्रुप के डायरेक्टर राम भगत अग्रवाल, दहमी इंडस्ट्रीज के श्रीभगवान अग्रवाल, ब्रह्मानंद टिंबर से मनोज अग्रवाल, प्रिंस कबरवाल, मयूर कुकरेजा, जितेंद्र खुराना, शिवम बंसल, अभिजीत शुक्ला, श्रेयस तिवारी, भिलाई कंडक्टर से उदित राठी, के व्ही पॉलिटेक से निश्चय झा, भिलाई कार्बन प्रा. लि.से आकाश सक्सेना, वंदना इंटरप्राइजेस से विनीत अग्रवाल के अतिरिक्त नरसिंह कुकरेजा, जेके जैन, व्यास शुक्ला, चरणजीत सिंह खुराना, आशुतोष तिवारी, चमन लाल बंसल, मधुर अग्रवाल, नरेंद्र अग्रवाल, विवेक सिंह, आदि नारायण सहित काफी संख्या में युवा उद्यमी उपस्थित थे। इस अवसर पर मयूर कुकरेजा को कमेटी के महत्वपूर्ण पद पर नियुक्ति दी गई। कार्यक्रम का संचालन अरविंदर सिंह खुराना ने एवं आभार व्यक्त मयूर कुकरेजा ने किया।इस अवसर पर जेएमसी म्यूजिकल बैंड द्वारा संगीतमय कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। बैंड के डायरेक्टर व कलाकार वरुण चक्रवर्ती और गौतमी चक्रवर्ती ने अपने मधुर गीतों से शमां बांध दिया। सभी ने डिनर के साथ संगीत संध्या का लुत्फ उठाया।


scroll to top