राजनांदगांव 27 मई 2022:- जिले के पुलिस कप्तान संतोष कुमार सिंह तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जय प्रकाश बढई एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ श्री कृष्ण कुमार पटेल एवं डीएसपी श्री नासिर बाठी के दिशा निर्देश पर अवैध शराब पर अकुंश लाने हेतु चलाये जा रहे निजात अभियान के तहत, 26 मई 22 को पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ श्री कृष्ण कुमार पटेल को मुखबीर से सूचना मिली की बसेरा होटल के संचालक राजा भाटिया पिता सरदार मनजीत सिंह भाटिया के द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्रय कर रहा है, कि सूचना तस्दीक हेतु तत्कालीन प्रभारी अधिकारी सउनि धन्ना लाल सिन्हा के द्वारा हमराह स्टाप एवं डीएसपी नासिर बाठी एवं उनकी टीम द्वारा मौके पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया ।
रेड कार्यवाही के दौरान आरोपियो को शराब विक्रय करते रंगे हाथो पकड़ा गया एंव आरोपियो की घर की तालाशी लेने पर उसके घर में छुपा कर रखे कुल 11 पेटी गोवा
स्प्रीट ऑफ स्मुथनेश अंग्रेजी शराब कीमती 64000/रू को जप्त कर आरोपी के विरूध्द अपराध क्रमांक 407/22 एंव 408/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गयी।उक्त कार्यवाही में सउनि० धन्ना लाल सिन्हा, सउनि रामकृष्ण अनंत, प्र0आर0 501
अजीत टोप्पो, आर. 965 वीरबहादुर, आर.1420 परस ध्रुव आर. 1480 मनोज हरमुख, आर.985 चन्द्र प्रताप सिंह, आर. 851 अर्जुन अजगल्ले की भूमिका सराहनीय रहा।ऑपरेशन ‘‘निजात’’ के तहत चिचोला पुलिस की कार्यवाही
अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन के विरूद्ध अभियान के तहत आज – 27.05.2022 को मुखबीर की सूचना पर डोंगरगढ़ मोड़ ग्राम नारायणगढ़ के पास आरोपी भोले प्रसाद तिवारी पिता मदन तिवारी 47 साल सकिन बागनदी जिला राजनांदगांव के कब्जे से 35 पौवा देशी दारू संत्रा शराब महाराष्ट्र राज्य निर्मित जिसके प्रत्येक पौवा में 180 एमएल भरी हुई शीलबंद मात्रा- 6.300 बल्क लीटर किमती 2100/-रू0 को जप्त कर आरोपी को धारा- 34(2) आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।उक्त कार्यवाही में सउनि विनोद कुमार वर्मा, प्र0आर0- 370 दीपक सिंह राजपुत, आरक्षक- 160 देवीलाल साहू, आरक्षक- 1343 आषीष मानिकपुरी, आरक्षक- 1277 प्रभाकर मरावी का विषेष योगदान रहा।