भिलाई नगर 28 मई 2022:- दुल्की लौह अयस्क खान में स्थापित क्रसिंग एवं स्क्रीनिंग प्लांट से उत्पादित लम्पस एवं फाईन्स के प्रथम रैक को भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी, अनिर्बान दासगुप्ता द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस समारोह में संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (माइन्स एवं रावघाट), मानस बिस्वास, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ) डाॅ एस के इस्सर, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (वित्त एवं लेखा) डाॅ ए के पंडा, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (माइन्स एवं रावघाट) तपन सूत्रधार, मुख्य महाप्रबंधक (रावघाट) समीर स्वरूप, मुख्य महाप्रबंधक (एचआरडीसी एवं बीई) संजय धर मुख्य रूप से उपस्थित थे।समारोह को संबोधित करते हुए भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी, श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने दुल्की खान में 14 जून, 2019 की अपनी पहली यात्रा का स्मरण करते हुए कहा कि दो वर्ष में ही उस सघन वन क्षेत्र से उच्च गुणवत्ता युक्त लौह अयस्क का उत्पादन कर दुल्की माइन्स के कर्मचारियों ने एक मिसाल कायम की है। श्री दासगुप्ता ने इसी लगन एवं मेहनत से काम करने के लिए सभी को प्रेरित किया।कार्यपालक निदेशक (माइन्स एवं रावघाट), श्री मानस बिस्वास ने अपने प्रेरक उद्बोधन में दुल्की माइन्स के सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों के द्वारा किए गए प्रयास की प्रशंसा करते हुए उत्पादन एवं क्वालिटी में सुधार लाने हेतु प्रोत्साहित किया।कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार ने दुल्की माइन्स से आने वाले उच्च गुणवत्तायुक्त लौह अयस्क की भिलाई इस्पात संयंत्र को आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए उत्पादन बढ़ाने एवं गुणवत्तायुक्त लौह अयस्क के प्रेशण से संयंत्र को होने वाले लाभों पर चर्चा की।कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (माइन्स एवं रावघाट) श्री तपन सूत्रधार द्वारा खान प्रबंधन के प्रयासों एवं दुल्की खान में हुई प्रगति एवं विस्तार का विवरण प्रस्तुत किया।इस कार्यक्रम में श्री आर सी बेहरा, श्री पी के सिरपुरकर, श्री अरूण कुमार, श्री एस आर बास्के, श्री अजय चतुर्वेदी, श्री राकेश सिंह, श्री डी के बलाम, श्री वागेस तिवारी, श्री राकेश ठाकुर, श्री अमित सिन्हा उपस्थित थे।
You may also like...
CG खबर:- एक बॉयफ्रेंड के लिए भिड़ी दो प्रेमिका, VIDEO हुआ वायरल: कॉलेज के पास सड़क किनारे एक-दूसरे के बाल खींचे, थप्पड़ भी बरसाए, देखिए वीडियो…..
सरगुजा 10 अगस्त 2024 :- छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के पीजी कॉलेज के पास दो लड़कियों में जमकर मारपीट हो गई। बताया जा रहा है कि, बॉयफ्रेंड को लेकर दोनों में मारपीट हुई है। इस…
हजारों भक्तों के साथ कांवड़ में जल लेकर निकले विधायक देवेंद्र यादव…जय हनुमान सेवा वाहिनी ने निकाली कावड़ यात्रा …..देवबलौदा के प्राचीन शिव मंदिर में करेंगे रुद्राभिषेक…..पुष्प वर्षा से जगह-जगह हुआ कांवड़ पद यात्रा का भव्य स्वागत…कांवड़ यात्रा में भगवा ध्वज के साथ तिरंगा भी लेकर चल रहे भक्त……शांति-एकता के साथ देश प्रेम का संदेश भी दे रहे हैं.
भिलाई नगर 01अगस्त 2022:- भिलाई और पूरे छत्तीसगढ़ की जनता, किसान, मजदूर, आम नागरिकों के हित और विकास के साथ ही सभी की सुख-शांति और समृद्धि की कामना लेकर सोमवार को भिलाई नगर विधायक देवेंद्र…
शहर का खास तिरंगा आधी सदी से सहेज रखा है एक परिवार ने…… सुपेला चौक में इसी से शुरू हुआ था ध्वजारोहण , सहेज कर रखे है हाउसिंग बोर्ड का सिद्दीकी परिवार
भिलाई नगर 14 अगस्त 2022:! । इस्पात नगरी भिलाई में खादी का बना हुआ एक खास तिरंगा झंडा पिछले 48 साल से लगातार और पूरी आन-बान व शान के साथ फहराया जा रहा है। खास…
STEEL CITY PRESS CLUB BREAKING : आनंद ओझा बने स्टील सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष, महासचिव का दायित्व दिनेश चौहान को .. स्टील सिटी हाउसिंग सोसायटी की जिम्मेदारी अनिल साखरे के पास..
भिलाई नगर 18 फरवरी 2022:- स्टील सिटी प्रेस क्लब के सम्पन्न हुए चुनाव में सर्वसम्मति से आनंद नारायण ओझा अध्यक्ष निर्वाचित हुए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष खिलावन सिंह चौहान,उपाध्यक्ष अजीत सिंह भाटिया, महासचिव दिनेश चौहान, कोषाध्यक्ष निलेश…