भिलाई नगर 28 मई 2022:- दुल्की लौह अयस्क खान में स्थापित क्रसिंग एवं स्क्रीनिंग प्लांट से उत्पादित लम्पस एवं फाईन्स के प्रथम रैक को भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी, अनिर्बान दासगुप्ता द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस समारोह में संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (माइन्स एवं रावघाट), मानस बिस्वास, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ) डाॅ एस के इस्सर, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (वित्त एवं लेखा) डाॅ ए के पंडा, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (माइन्स एवं रावघाट) तपन सूत्रधार, मुख्य महाप्रबंधक (रावघाट) समीर स्वरूप, मुख्य महाप्रबंधक (एचआरडीसी एवं बीई) संजय धर मुख्य रूप से उपस्थित थे।समारोह को संबोधित करते हुए भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी, श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने दुल्की खान में 14 जून, 2019 की अपनी पहली यात्रा का स्मरण करते हुए कहा कि दो वर्ष में ही उस सघन वन क्षेत्र से उच्च गुणवत्ता युक्त लौह अयस्क का उत्पादन कर दुल्की माइन्स के कर्मचारियों ने एक मिसाल कायम की है। श्री दासगुप्ता ने इसी लगन एवं मेहनत से काम करने के लिए सभी को प्रेरित किया।कार्यपालक निदेशक (माइन्स एवं रावघाट), श्री मानस बिस्वास ने अपने प्रेरक उद्बोधन में दुल्की माइन्स के सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों के द्वारा किए गए प्रयास की प्रशंसा करते हुए उत्पादन एवं क्वालिटी में सुधार लाने हेतु प्रोत्साहित किया।कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार ने दुल्की माइन्स से आने वाले उच्च गुणवत्तायुक्त लौह अयस्क की भिलाई इस्पात संयंत्र को आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए उत्पादन बढ़ाने एवं गुणवत्तायुक्त लौह अयस्क के प्रेशण से संयंत्र को होने वाले लाभों पर चर्चा की।कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (माइन्स एवं रावघाट) श्री तपन सूत्रधार द्वारा खान प्रबंधन के प्रयासों एवं दुल्की खान में हुई प्रगति एवं विस्तार का विवरण प्रस्तुत किया।इस कार्यक्रम में श्री आर सी बेहरा, श्री पी के सिरपुरकर, श्री अरूण कुमार, श्री एस आर बास्के, श्री अजय चतुर्वेदी, श्री राकेश सिंह, श्री डी के बलाम, श्री वागेस तिवारी, श्री राकेश ठाकुर, श्री अमित सिन्हा उपस्थित थे।
You may also like...
सुपेला पुलिस की बड़ी कार्यवाही… सुबह टहलने वाले महिला बुजुर्गों के साथ लूटपाट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार…. लूटी गई 20 नग मोबाइल, एक्टिवा सहित पांच लाख की संपत्ति जप्त….
भिलाई नगर 3 जुलाई 2023 :-:लूट का गिरोह पकड़ने में दुर्ग पुलिस को मिली बड़ी सफलता दुर्ग-भिलाई के अलग-अलग क्षेत्रो में देते थे घटना को अंजाम महिला एवं बुजुर्गो को करते थे टारगेट सुबह टहलने…
भीषण गर्मी मे प्यासे राहगीरो को राहत देने प्याउ घर किया गया प्रारंभ, क्षेत्र मे भ्रमण पर आये अंतागढ के माननीय विधायक अनुप नाग ने राहगीरो को पानी पीलाकर किया शुभारंभ, डोगरगढ दर्शन पर जाने वाले पद यात्रीयो,राहगीरो को चना गुड एंव शीतल जल पीलाकर पुलिस करेगी जन सेवा
कबीरधाम । पुलिस अधीक्षक डा0 लाल उमेंद सिह के मार्गदर्शन मे एंव अति0 पुलिस अधीक्षक मनिषा ठाकुर एंव अनुविभागीय अधिकारी जय सिंह मरावी के दिशा निर्देश मे थाना क्षेत्र मे लगातार हर संभव जन सेवा…
जप्त शराबों का किया गया नष्टीकरण….. 5 वर्ष में आबकारी एक्ट के 35 प्रकरणों के 10753.02 लीटर शराब का नष्टीकरण… जांजगीर चांपा पुलिस की कार्रवाई….
जांजगीर चांपा 15 मई 2023 : जिले के थानों में पिछले 5 वर्षों में 35 आबकारी एक्ट के प्रकरणों में जप्त शराब का आज नष्टीकरण किया गया पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के अनुसार शराब नष्ट…
सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् अनुभाग राजनांदगाव में 02 दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन….
02दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हायर सेकेंडरी स्कूल ग्राउंड टेड़ेसरा थाना सोमनी में हुआ समापन….
कबड्डी प्रतियोगिता में 50 टीमों ने लिया भाग ……
शिक्षा विभाग एवम पुलिस विभग के 12 खेल प्रशिक्षकों ने दिया योगदान ….
समस्त प्रतिभागियों को दिया गया किट एवं विजेताओं को दिया गया पुरूस्कार व सम्मान…..
प्रथम स्थान दिग्विजय कॉलेज को 7100/-रूपये व शील्ड , द्वितीय स्थान राजनांदगांव (सी) को 5100/-रूपये व शील्ड , तीसरा स्थान पुलिस लाइन राजनांदगांव को 3100/-रूपये व शील्ड , चौथा स्थान ईरा की टीम को 2100/-रूपये व शील्ड पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया….
राजनांदगांव 19 दिसंबर 2022:! पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगाव अमित पटेल के मार्गदर्शन में अनुभाग राजनांदगाव में दुरस्थ गांव व शहरी बासाहट…