राजनांदगांव 28 मई 2022:-पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष कुमार सिंह द्वारा जिला में चलाये जा रहे नशा उन्मुलन कार्यक्रम ‘‘निजात’’ के अन्तर्गत अति पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा राजनांदगांव, जय प्रकाश बढ़ई डोंगरगढ़ व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी के0के0 पटेल के दिशा-निर्देष में अवैध शराब बिक्री एवं तस्करों के विरूद्ध अभियान के तहत निरीक्षक रामअवतार ध्रुव थाना प्रभारी छुरिया के मार्ग दर्शन में चिचोला चौकी प्रभारी उप निरीक्षक आर0एस0 सेंगर के नेतृत्व में – 27 मई की रात्रि में पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी रवाना हुई थी जो पेट्रोलिंग दौरान एक सफेद रंग के कार में देवरी महाराष्ट्र के तरफ से ग्राम चिचोला की ओर शराब भरकर आ रही है। मुखबीर सूचना पर पुलिस पार्टी द्वारा तत्काल ग्राम पाटेकोहरा आर0टी0ओ0 बैरियर के पास पंहुचकर नाकाबंदी की कार्यवाही कर वाहनों का चेकिंग किया गया जो चेकिंग दौरान एक सफेद रंग के कार सेवरलेट वाहन क्र0- सीजी 07- 8606 में आरोपी चालक – देवेन्द्र कुमार जांगड़े पिता स्व0 बाबूलाल जागंडे़ 28 साल साकिन कैम्प 01 शास्त्री नगर वार्ड 19 भिलाई थाना छावनी दुर्ग एवं रामचन्द्र राजमर पिता स्व0 धन्नीराम राजमर 35 साल साकिन आशापार थाना जलालपुर जिला अम्बेडकर नगर (उ0प्र0) हालः- कैम्प 01 जलेबी चौक क्वाटर न0-52 सी भिलाई थाना छावनी दुर्ग को अवैध रूप से मध्यप्रदेष राज्य निर्मित शराब का तस्करी करते हुए पकड़कर आरोपीगण से कार सेवरलेट वाहन क्र0- सीजी 07- 8606 किमती 100000/-रू0 व 18 नग सफेद कार्टुन जिसके प्रत्येक कार्टुन में 50-50 पौवा गोवा स्प्रीट ऑफ स्मुथनेस व्हीस्की अंग्रेजी शराब प्रत्येक पौवा में 180-180 एमएल शराब भरी हुई शीलबंद कुल- 900 पौवा जुमला मात्रा- 162 बल्क लीटर किमती- 96300/-रू0 जुमला किमती- 196300/-रू0 को जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया जाकर आरोपीगण को धारा- 34(2) आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।उक्त कार्यवाही मे चौकी प्रभारी आर एस सेंगर,सउनि विनोद कुमार वर्मा, प्र0आर0- 370 दीपक सिंह राजपुत, आरक्षक- 160 देवीलाल साहू, आरक्षक- 1343 आशीष मानिकपुरी, आरक्षक- 1277 प्रभाकर मरावी, आरक्षक- 1741 लीलाधर मंडलोई का विशेष योगदान रहा।
You may also like...
मोबाइल में मिल जाएगी हमर लैब की पैथालाजी रिपोर्ट, कलेक्टर दर से मिलेगा जीवनदीप समिति के 65 अधिकारी कर्मचारियों को मानदेय’…..
जीवनदीप समिति की बैठक में जिला अस्पताल में सुविधा बढ़ाने के संबंध में लिये गये निर्णय….
कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा की अध्यक्षता में हुई बैठक….
दुर्ग 27 मार्च 2023/ जीवनदीप समिति के 65 अधिकारीण-कर्मचारियों को कलेक्टर दर पर मानदेय दिया जाएगा। हमर लैब में ऐसा साफ्टवेयर स्थापित किया जाएगा जिसके माध्यम से मोबाइल में त्वरित रिपोर्ट पेशेंट को मिल पाएगी।…
जवान दुर्गम क्षेत्रों में बड़ी कठिन परिस्थितियों में अपनी ड्यूटी निभाते बड़ी निपुणता के साथ अपने काम को दे रहे अंजाम…IG BSF…सीमा सुरक्षा बल ने बड़े हर्षोल्लास से मनाया 73 वाँ गणतंत्र दिवस…
भिलाई नगर 26 जनवरी 2022 :- भिलाई सीमान्त मुख्यालय एवं क्षेत्रीय मुख्यालय के जवान एवं अधिकारियों ने बड़े हर्षोल्लास से गणतंत्र दिवस की 73 वी वर्षगाँठ मनाई। सीमा सुरक्षा बल छत्तीसगढ़ के कार्यवाहक महानिरीक्षक अनिल…
हजारों भक्तों के साथ कांवड़ में जल लेकर निकले विधायक देवेंद्र यादव…जय हनुमान सेवा वाहिनी ने निकाली कावड़ यात्रा …..देवबलौदा के प्राचीन शिव मंदिर में करेंगे रुद्राभिषेक…..पुष्प वर्षा से जगह-जगह हुआ कांवड़ पद यात्रा का भव्य स्वागत…कांवड़ यात्रा में भगवा ध्वज के साथ तिरंगा भी लेकर चल रहे भक्त……शांति-एकता के साथ देश प्रेम का संदेश भी दे रहे हैं.
भिलाई नगर 01अगस्त 2022:- भिलाई और पूरे छत्तीसगढ़ की जनता, किसान, मजदूर, आम नागरिकों के हित और विकास के साथ ही सभी की सुख-शांति और समृद्धि की कामना लेकर सोमवार को भिलाई नगर विधायक देवेंद्र…
11 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के जवानो ने पांच किग्रा० वजनी एक आई०ई०डी० बरामद किया
कांकेर 29 जून 2022:- 11 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के जवानो ने पांच किग्रा० वजनी एक आई०ई०डी० बरामद किया । फील्ड जी टीम अंतागढ़ की सटीक आसूचना के आधार पर आज दिनांक 28 जून…