भिलाई नगर 29 मई 2022:- वार्ड 05 कोसानगर पार्षद एवं MIC सदस्य संदीप निरंकारी के प्रयास से श्री शंकराचार्य इंस्टिट्यूट ऑप मेडिकल साइंस के सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ शिविर सम्पन्न नि:शुल्क स्वास्थ शिविर का शुभारंभ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर प्रोफेशनल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष क्षितिज चंद्राकर ने किया।
श्री संदीप निरंकारी ने बताया कि वार्ड भ्रमण के दौरान अक्सर स्वास्थ्य संबंधित शिकायतें आ रही थी इसलिए उन्होंने आज नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का लगाने का निर्णय लिया जिसमें बीपी,शुगर,हार्ट, चर्म रोग,आंख, कान, गला,एवं विभिन्न प्रकार की जांच करवाकर वार्ड एवं क्षेत्रवासियों को लाभ मिला।

इस अवसर पर पूर्व विधायक भजनसिंह निरंकारी साड़ा के पूर्व उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, भिलाई नगर निगम के एमआईसी सदस्य लक्ष्मीपति राजू कैशव चौबे चंद्रशेखर गवई पार्षद रवि शंकर कुरे अंजू सुमन सिन्हा आल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के प्रदेश सयोजक भुवनेश साहू ने भी उद्घाटन मे भाग लिया इसके अलावा इस आयोजन को सफल बनाने मे डॉक्टर राहुल गुलाटी एवम उनकी टीम का एवम डॉक्टर मानसी गुलाटी का भी सराहनीय योगदान रहा।







इस आयोजन को पूरी तरह से सफल बनाने मे पूरी कोसानगर की कांग्रेस टीम जीजी मेमन किशन यादव राजेश मेश्राम हरी भाऊ बुद्धशरण बोरकर नीतीश कश्यप संगा मेश्राम किंगकांग गौतम डोंगरे वीर बहादुर थापा पिंकी थापा संजय विश्वकर्मा राकेश डहरिया का साथ रहा






