कोरबा 30 मई 2022:- उमा श्रीवास ने प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया कि इसका पड़ोसी कमल महंत के द्वारा 26.5. 2022 के दरमियानी रात 1:00 बजे घर के बाहर सड़क में रेत गिट्टी को रख देने की बात पर से अश्लील गाली गुप्तार करते हुए प्रार्थीया उमा श्रीवास के घर का दरवाजा धक्का देकर खोलकर जबरजस्ती घर में घुसकर मां बहन के अश्लील गाली देते हुए डंडे से मारपीट किया है रिपोर्ट पर थाना पाली में धारा 452,294,506,323 आईपीसी के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल पटेल के द्वारा 29.5.2022 को आरोपी कमल महंत को पाली से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अनिल पटेल,सउनि बीडी चेल्से, आरक्षक शैलेंद्र तवर राजेश राठौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।
रेल्वे कर्मी के क्वाटर में चोरी करने वाले आरोपीगण गिरफ्तार पिता पुत्र ने मिलकर दिया था चोरी की घटना को अंजाम
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी बी. श्रीवास राव साकिन क्याटर नंबर 12/01 रेल्वे कालोनी गेवरा रोड का 13.03.2022 को थाना कुसमुण्डा उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मै रेल्वे विभाग में नौकरी करता हूं कि 08.03.2022 को कुसमुण्डा रेल्वे स्टेशन में टीए-1 में डियूटी के लिए चला गया था 09.03.2022 सुबह डियूटी से वापस आया तो देखा कि मेरे क्वाटर के दरवाजा व रूम का ताला टूटा हुआ था और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था अलमारी का लॉक भी टूटा हुआ था जिसमे रखे चांदी के आभूषण कमरदानी, पायल, चम्मच, गिलास कटोरी व चांदी का सिक्का तथा एक रियलमी कम्पनी का टेबलेट नहीं था जिसे कोई अज्ञात चोर क्वाटर अंदर घूसकर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट अपराध पंजीबद्ध में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोजराम पटेल द्वारा क्षेत्र में चोरो व अवैध कार्य करने वालो के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री लितेश सिंह के मार्गदर्शन पर प्रकरण में चोरी गये टैबलेट की ई. एम.ई. आई नंबर की जानकारी सायबर सेल कोरबा से प्राप्त की जिससे पता चला कि उक्त टैबलेट में मोबाईल नंबर 8234084093 सीम लगा हुआ तथा उक्त सीम रामलाल कुरे निवासी खैजा जिला जांजगीर चाम्पा के नाम रजिस्टर्ड है
जो प्राप्त जानकारी के आधार पर संदेही रामलाल कुरै को तलब कर पूछताछ करने पर बताया गया कि उक्त घटना दिनांक को उसने अपने पुत्र अमरकांत कुरै के साथ मिलकर प्रार्थी की क्वाटर में चोरी करने की घटना को अंजाम दिया हूँ तथा चोरी किये गये चांदी के आभूषण को चोरी कर भागते समय जंगल झाड़ी में कही गिर जाना व रियलमी कम्पनी के टेबलेट को उसके पुत्र अमरकात कुरै द्वारा अपने नाम पर सीम खरीदकर चलाना बताया। जिसे पेश करने पर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है, जो आरोपीगण का कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है.उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक नवीन देवांगन, प्रधान आरक्षक राजनारायण सिंह, आरक्षक विक्रम नारंग, पुष्पेंद्र साहू, संजय तिवारी की भूमिका रही।गिरफ्तार आरोपीगण :01 रामलाल कुरै पिता जोतराम करे उम्र 53 वर्ष साकिन खैजा नवापारा चौकी पंतोरा थाना बलौदा, जिला जांजगीर चाम्पा (छ.ग.) 02. अमरकांत कुरै पिता रामलाल कुर्रे उम्र 28 वर्ष साकिन खैजा नवापारा चौकी पंतोरा थाना बलौदा जिला जांजगीर चाम्पा खदान भीतर खड़ी भारी वाहनों से डीजल चोरी करने वाले चोर के विरूद्ध की गई कार्यवाही । आरोपी के विरूद्ध धारा 41 (1-4) / 379 भादवि के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल द्वारा क्षेत्र में डीजल, कोयला, कबाड़ चोरो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व • नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री लितेश सिंह के मार्गदर्शन पर चोरों पर शिकंजा कसने के विशेष अभियान के तहत चोरों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है, जिसके परिपालन में क्षेत्र में सक्रिय मुखबिर तैनात किया गया है जो 29.05.2022 को टाउन पेट्रोलिंग दौरान सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति वैशालीनगर पेट्रोल पम्प के पीछे डीजल चोरी कर ले जा रहा है
कि सूचना पर हमराह स्टाफ के रवाना होकर वैशालीनगर पेट्रोल पम्प पास गये जहां एक व्यक्ति जरीकेन रखा दिखा, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे नाम व पता पूछने पर अपना नाम अनीश खलखो उर्फ डीलर पिता स्व० श्री जेरमोर खलखो उम्र 24 वर्ष साकिन नकबाद थाना कांसाबेल जिला जशपुर हाल मुकाम विकासनगर थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा का रहने वाला बताया जिसके कब्जे में 35 लीटर वाली प्लास्टिक जरीकेन में भरा 35 लीटर डीजल व एक 15 लीटर वाली सफेद रंग की जरीकेन में भरा 15 लीटर डीजल, कुल 50लीटर डीजल, कीमती करीबन 5000रूपये का मिला जिसके संबंध में आरोपी को नोटिस देकर वैध दस्तावेज चाहा गया जो कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाने से उपरोक्त डीजल चोरी की सम्पत्ति होने की पूर्ण अंदेशा पर उपरोक्त डीजल जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपी उक्त कृत्य धारा 41 (1-4 ) जाफ़ौ / 379 भादवि का घटित करना पाये जाने से विधियत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। थाना कुसमुण्डा पुलिस द्वारा लगातार डीजल, कबाड़ चोरों तथा अवैध कारोबारियों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक नवीन देवांगन, म.प्र.आर. जलवेश कवर, प्रधान आरक्षकयोगेंद्र आदिले, आरक्षक अनुज सिंह, महेंद्र चन्द्रा, श्याम गबेल, सुरेश कैपर्त, संजय तिवारी की भूमिका रही।गिरफ्तार आरोपी :- अनीश खलखो उर्फ डीलर पिता स्व० श्री जेरमोर खलखो उम्र 24 वर्ष साकिन मकबाद थाना कसडोल जिला जसपुर हाल मुकाम विकासनगर थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा थाना बांगों क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नवापारा में लगाया गया चलित थाना
पुलिस थाना बांगो के द्वारा आज 29/05/2022 को ग्राम पंचायत -नवापारा में पुलिस अधीक्षक कोरबा भोज राम पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी ईश्वर त्रिवेदी के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार ग्राम नवापारा में संगवारी पुलिस व चलित थाना का आयोजन किया गया । चलित थाना में जनप्रतिनिधि ग्राम सरपंच महेश मरकाम के अलावा 25 से 30 की संख्या में लोग उपस्थित हुए । चलित थाना में लोगों को साइबर अपराध की जानकारी,पास्को एक्ट ,एटीएम फ्राड, टोनही प्रताड़ना अधिनियम व रोड सेफ्टी की जानकारी के साथ ही अवैध शराब व सामाजिक कुरीतियों के प्रति जन जागरूकता अभियान चलाई गई।किसी प्रकार से कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई। इस दौरान प्र०आर० दीपक कश्यप ,आर०निलेन्द्र सिंह एवं आर० भरत यादव उपस्थित रहे।