नई दिल्ली 30 मई 2022:- संघ लोक सेवा आयोग ने सोमवार को सिविल सेवा फाइनल परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. यूपीएससी के रिजल्ट में लड़कियों का दबदबा रहा है. पहले स्थान पर श्रुति शर्मा के बाद दूसरे नंबर पर अंकिता अग्रवाल और तीसरे नंबर पर गामिनी सिंगला आई हैं.
UPSC सिविल सर्विस का रिजल्ट आ गया है। इस बार मेरिट लिस्ट में फिर से लड़कियों ने बाजी मारी है। छत्तीसगढ़ से भी इस बार UPSC में कामयाबी का डंका बजा है। कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन सुशील आनंद शुक्ला की बेटी श्रद्धा शुक्ला ने 45वीं रैंक हासिल की है। वहीं, IAS रेणु पिल्लै के बेटे अक्षय पिल्ले ने 51वीं रैंक हासिल की है। वहीं IAS उमेश अग्रवाल के बेटे अभिषेक अग्रवाल भी UPSC में चयनित हुए हैं। अभिषेक को 254वीं रैंक मिली है। वहीं छत्तीसगढ़ से एक और प्रतिभागी का चयन UPSC में हुआ है। छत्तीसगढ़ के प्रखर चंद्राकर को 102वीं रैंक मिली है। प्रखर चंद्राकर ने रायपुर NIT से इंजीनियरिंग की है।बता दें कि श्रद्धा शुक्ला कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला की बेटी है। इस साल श्रुति शर्मा ने यूपीएससी परीक्षा टॉप की है। यह परीक्षा 712 सिविल सेवा पदों को भरने के लिए थी, जिनमें से 22 पीएच वर्ग के लिए आरक्षित हैं।रायपुर के प्रतीक अग्रवाल को UPSC में 156 वा रैंक मिला है. प्रतीक पूर्व पार्षद ममता सुभाष अग्रवाल के सुपुत्र हैं. रैंक के आधार पर प्रतीक को IPS या IFS कैडर मिलना तय है.यूपीएससी की मुख्य परीक्षा जनवरी 2022 में आयोजित की गई थी, जिसके बाद आयोग ने पांच अप्रैल से 26 मई के बीच में अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया था. इसके बाद आज परिणाम जारी किया गया है. पहले तीन स्थान पर के बाद चौथे स्थान पर ऐश्वर्या वर्मा रहीं. पांचवें रैंक पर उत्कर्ष द्विवेदी, छठवें रैंक पर यक्ष चौधरी, सातवें रैंक पर सम्यक एस जैन, आठवें रैंक पर इशिता राठी, नौवीं रैंक पर प्रीतम कुमार और दसवीं रैंक पर हरकीरत सिंह रंधावा रहे.
यूपीएससी द्वारा नियुक्ति के लिए कुल 685 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है. इनमें 244 सामान्य, 73 ईडब्ल्यूएस, 203 ओबीसी, 105 एससी और 60 एसटी वर्ग के उम्मीदवार शामिल हैं. न केवल देश की बल्कि दुनिया की सबसे कठिन परिक्षाओं में से एक माने जाने वाली यूपीएससी की परीक्षा में सफलता की कामना लिए पूरे देश के युवा सालों-साल मेहनत में जुटे रहते हैं. प्री और मेन के बाद इंटरव्यू की प्रक्रिया से गुजरने के बाद ही अभ्यर्थियों का चयन होता राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रायपुर के पूर्व छात्रों ने यूपीएससी परीक्षा 2021 में अपनी शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन किया है. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा सोमवार को सिविल सर्विस परीक्षा 2021 के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए. संस्थान के मेधावी 8 पूर्व छात्रों ने इस परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है.बता दें कि, UPSC परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है, जिसमें राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रायपुर के अक्षय पिल्ले (मैकेनिकल 2017) एआईआर-51 की शानदार रैंक हासिल की. इसके साथ ही प्रखर चंद्राकर (इलेक्ट्रिकल-2017) एआईआर-102, मयंक दुबे (सिविल-2016) एआईआर-147, पूजा साहू (बायोमेडिकल-2018) एआईआर-199, दिव्यंजलि जायसवाल (मैकेनिकल-2018) एआईआर- 216, आकाश श्रीश्रीमल (सिविल- 2019) एआईआर-316, आकाश कुमार संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2021 के अंतिम नतीजों की घोषणा कर दी है. यूपीएससी की ओर से जारी टॉपर लिस्ट के मुताबिक टॉप-4 में केवल महिलाएं हैं. पहले स्थान पर श्रुति शर्मा आईं हैं। वहीँ रायपुर की श्रद्धा शुक्ला ने 45वां रैंक प्राप्त किया है।यूपीएससी के रिजल्ट में लड़कियों का दबदबा रहा है. पहले स्थान पर श्रुति शर्मा के बाद दूसरे नंबर पर अंकिता अग्रवाल आई हैं. इसके बाद, गामिनी सिंगला को तीसरी रैंक मिली है. चौथे नंबर पर ऐश्वर्या वर्मा रहीं. पांचवीं रैंक उत्कर्ष द्विवेदी को मिली है. यक्ष चौधरी छठे नंबर पर रहे. आठवीं रैंक इशिता राठी, नौवीं रैंक प्रीतम कुमार और दसवीं रैंक हरकीरत सिंह रंधावा को हासिल हुई