महानगर की मूलभूत समस्याओ को लेकर हिन्दू युवा मंच ने किया नगर सेवा विभाग का घेराव, अधिकारियो को दी चेतावनी

IMG-20220530-WA0626.jpg

भिलाई नगर 30 मई 2022:- आज भिलाई महानगर मैं जनहित के एक दर्जन मुद्दों को लेकर हिन्दू युवा मंच के प्रदेश संयोजक गोविंद राज नायडू व सुरेंद्र जैन के मर्गदर्शन मैं तथा कृष्णा चौहान के नेतृत्व मैं नगर सेवा विभाग के स्टेट GM के.सी त्रिपाठी को 5 फ़िट का ज्ञापन देकर एक दर्जन माँगो से अवगत कराया ! इस कार्यक्रम में विशेष रूप से जिला योजना समिति के सदस्य एवम पार्षद अरुण सिंह भी शामिल हुए।जिन्होंने उपस्थित युवाओं के समक्ष बीएसपी तुझसे बैर नही ,टी ए बिल्डिंग वालों की खैर नही ,का जोशीला नारा देकर और ढोल ढंके के साथ कतिपय भृष्ट अफसर जो अपने कुकृत्यों से बीएसपी जैसे नवरत्न की बदनामी में लगे हुए हैं उनको चेतावनी दी की भारत के नवरत्नों में शामिल बीएसपी जो विश्वशक्ति भारत की इस्पाती फौलादी आवश्यकताओं की पूर्ति के साबसे बड़ा घटक है क्या वह अपने ही कार्मिकों की नागरिक आवश्यकताओं बिजली पानी सीवरेज की समस्या का समाधान नही कर पायेगा ??कुछेक अधिकारोयों की गुंडा प्रवृत्ति और भ्रष्टाचार से सम्पूर्ण टाउनशिप में जो भय का वातावरण व्याप्त है उझको दूर करना है ,अगर ऐसा नही हुआ तो आज का प्रदर्शन तो खैर शांतिपूर्वक था इस शान्ति को क्रांति मे ब्दलते समय नही लगेगा क्योंकि भिलाई का युवा हाथ मे हाथ धर कर नही बैठेगा अपनी विरासत को बचाने के लिए अंतिम लड़ाई लड़ने को हम बिल्कुल तैयारी हैं ,। बीएसपी अपने कतिपय भृष्ट अधिकारियों को बदले इससे पहले की ये लोग बीएसपी का नाम और खराब करें ,कार्यक्रम प्रभारी कृष्णा चौहान ने बताया कि लगातार उनके पास जनहित की शिकायत आ रही थीं सिवरेज लाइन , गंदा पानी , अवेध वसूली , ठेले वालों को प्रताड़ित करना , ज़बरन दूकाने तोड़ना सहित एक दर्जन माँग को लेके ज्ञापन सौंपा ! मुख्य रूप से श्रीकुमार नायर , राजेश शर्मा , भिलाई महानगर अध्यक्ष बबलू सिंह,आदित्य सिंह,कमल रणदिवे, रोहन ,सुधांशु,संजय,यश,हर्ष,शिबू,शिवम्,विरेंद्र,राज सहित हज़ारों कार्यकर्ता उपस्थित थे


scroll to top