BIG BREAKING : जैन साधु संतों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आरोप मे छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल गिरफ्तार

IMG-20220530-WA1097.jpg

रायपुर 30 मई 2022:- साधु-संतों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तारी हुई है. जैन समाज के लोगों में खासी नाराजगी के बाद कार्रवाई की गई है. छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसकी पुष्टि एसडीओपी राजेश बागड़े ने की है. हसदेव से बालोद पुलिस ने गिरफ्तार किया है.जैन मुनियों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में पुलिस में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम अमित को लेकर बालोद के लिए निकल गई है। दरअसल, 25 मई को बालोद के एक कार्यक्रम में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल द्वारा जैन समाज के लोगों पर अभद्र टिप्पणी की गई थी, समाज के लोगों का यह भी कहना था कि कुछ तथाकथित लोग जातिवाद, क्षेत्रवाद का उन्माद फैलाकर छत्तीसगढ़ की शांति भंग कर रहे हैं. इन पर कड़ी कार्रवाई हो.

इतना ही नहीं प्रदेशभर में जैन समाज ने इसका विरोध किया था. साथ ही कई थानों में अपराध दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल को गिरफ्तार कर लिया गया है. जैन साधु संतों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपी को बालोद पुलिस ने अंबिकापुर से पकड़ा आगे की कार्रवाई जारी

अमित बघेल ने 25 मई को आदिवासी समाज की एक सभा में जैन समाज के संतों और समाज को लेकर आपत्तिजनक बातें की थी। इसके विरोध में जैन समाज के लोगों ने शुक्रवार को राजभवन तक पैदल मार्च किया था और राज्यपाल अनुसुइया उइके को ज्ञापन देकर गिरफ्तारी की मांग की थी। इसके बाद पुलिस टीम गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थी।


scroll to top