बी एस पी द्वारा भूमाफियाओं और अवैध कब्जेधारिओ के विरुद्ध ताबड़ तोड़ कार्यवाही जारी

IMG-20220531-WA0172.jpg

भिलाई नगर 31 मई 2022:- बी एस पी द्वारा भूमाफियाओं और अवैध कब्जेधारिओ के विरुद्ध ताबड़ तोड़ कार्यवाही जारी भूमाफियाओं और अवैध कब्जेधारिओ के विरुद्ध निरंतर चलाये जा रहे बेदखली अभियान के तहत भिलाई इस्पात संयंत्र, नगर सेवाएं, प्रवर्तन विभाग द्वारा एक और बड़ी कार्यवाही की गई ।आज रिसाली सेक्टर के चार आवास अवैध कब्जेधारियों से खाली करवाकर अलॉटी तथा रखरखाव कार्यालय को सौपा गया ।आज खाली करवाये गए आवास निम्न है।

55A/000/RISALI

115D/000/RISALI

115F/000/RISALI

23H/000/RISALI

भिलाई इस्पात संयंत्र, नगर सेवाये द्वारा निष्पक्ष होकर कार्य किया जाता है।कोई भी अवैध कब्जेधारी को बख्शा नही जाता हे । पूर्व विधायक को अवैध कब्जे के आवास से हटाया गया। दो फैक्ट्री संचालकों को अवैध रूप से कब्जा किया हुआ जमीन जिसका बाजार मूल्य लगभग 70 करोड़ रुपये है फैक्ट्री सहित सील कर दिया गया है।मरोदा नेवई में एक फैक्ट्री तथा एक कॉलोनी जिसमे 18 आवास बनाया गया था JCB लगाकर नेस्तनाबूद कर दिया गया है ।इस क्षेत्र में 100 से अधिक अवैध निर्माण ढहा दिया गया ।दलालों की अवैध वसूली बंद हो गया है।दलालो द्वारा आवसो का ताला तोड़कर मकानों को किराया में देकर अवैध वसूली करते है, विभिन्न बाजारों सिविक सेन्टर, चायना मार्किट, ठेले वालो को सरक्षण देने के नाम पर गुण्डा टैक्स वसूली करते है के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दिया गया है।चार दलालों के ऊपर विभिन्न थानों में FIR दर्ज करवाया गया है।तीन सौ से अधिक आवास अवैध कब्जेधारिओ से अब तक खाली करवाया गया है।सिविक सेन्टर में नशाखोरी के अड्डे को तोड़ दिया गया है ।भूमाफ़ियायो से कई एकड़ जमीन कब्जा मुक्त किया गया है।

*सेक्टर क्षेत्र मे अवैध कब्जाधरियो से भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारी लगातार परेशान रहे है, आए दिन अवैध कब्जाधारी अनैतिक कार्य, लड़ाई झगड़ा, धमकाना आदि कार्य करते रहते हैं, जिससे अवैध कब्ज़ाधरियो से निजात दिलाने की गुहार नगर नागरिकों द्वारा लगातार प्प्रवर्तन विभाग से की जाती रही है, प्रवर्तन विभाग द्वारा अवैध कब्ज़ाधारियों क़ो नगर क्षेत्र से बाहर करने पर जनता द्वारा स्वागत किया जाता रहा है कब्जेधारिओ में कई अपराधी प्रवर्ति के लोग भी है।टाउनशिप स्थित बी एस पी घर तथा सभी बी एस पी भूमि के मालिक माननीय राष्ट्रपति महोदय है। अवैध कब्जेधारिओ, भूमाफियाओं तथा दलालों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही किया जाएगा।टाउनशिप का आवास राष्ट्र की संपत्ति है ना कि किसी का आशियाना। अवैध कब्जेधारिओ, अवैध वसूली करने वाले दलाल, भूमाफ़ियायो द्वारा एकता बनाकर कुछ अपराधी तत्वो और कुछ राजनीतिक सरक्षण में दवाब बनाने की कोशिश कर रहे है।जरूरत पड़ने पर इन दलाल, अपराधी तत्वो और वसूली करने वाले दलालों और इनके समर्थन में आने वाले प्रायोजित लोग जो मिथ्या आरोप वीडियो में लगाये है के भी विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही किया जाएगा भिलाई इस्पात संयंत्र की भूमि , आवास सहित अन्य सरकारी संपत्ति है, किसी भी व्यक्ति को एक इंच बी एस पी भूमि या आवास कब्जा करने नही दिया जाएगा।सभी सयंत्र कर्मी और टाउनशिप वासियो एक होकर इन दलालों, कब्जेधारिओ और इनके पक्ष में आकर नारेबाजी करने वाले लोगो के विरुद्ध खड़े होकर ताकत दिखाने का वक्त आ गया है। ये कब्जेधारी और इन्हें समर्थन करने वाले ढोल नगाड़े लेकर 100 लोग आते है तो आप पांच हजार की संख्या मे आये, तब ये सभी कब्जेधारी और असामाजिक तत्व शहर में नही दिखेंगे, भाग खड़े होंगे ।

कब्जेधारिओ और भूमाफ़ियायो के निरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगा, चाहे कितना भी बड़ा व्यक्ति हो कब्जेधारी को बेदख़ल किया जाएगा और संपदा न्यालय के आदेश से संपत्ति सील और जप्त किया जाएगा।टाउनशिप से अवैध कब्जेधारिओ को खदेड़ने की कार्यवाही में और तेजी लाई जाएगी ।


scroll to top