भिलाई नगर 01 जून 2022:- वनांचल क्षेत्र की महिला के साथ शादी का झासा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को थाना कुकदूर पुलिस ने किया गिरफ्तार।कबीरधाम जिले के थाना कुकदुर में प्रार्थियां के द्वारा – 22.05.2022 को थाना कुकदूर में लिखित शिकायत प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया गया की मेरी शादी 09 साल पहले समाजिक रिती रिवाज के साथ संपन्न हुआ था, शादी के बाद मेरे दो बच्चे हो गये है, आज से लगभग 3-4 माह पहले अजय यादव जो मेरे से 03 साल पूर्व परिचित था, वह मोबाईल से बात चीत करना चालू किया तो मैं भी उससे बात करना चालू कर दी और अजय यादव मेरे से बातो बातों में शादी के प्रस्ताव रखने लगे और 03 माह पहले गाँव आया और मेरे साथ मेरे घर में शारीरिक संबंध बनाया था।
फिर दोनो का मोबाईल से बात चीत होते रहता था उसी बीच 24.04.2022 को अजय यादव मुझे मेरा घर में आकर अपने साथ लेकर इधर उधर घुमाता रहता था फिर मुझे बिना शादी किये पोड़ी में रखा था और लगातार मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाता था। मैं अपने घर से आई थी तो अपने साथ में नगदी 20000 / रू एवं 08 नंग सोने की मनचली करीवन 2 ग्राम सोने की नथनी एक ग्राम सोने की कान के टाप करीबन 4 ग्राम चाँदी के पैरी 20 तोला चाँदी बाजूबंद 3 तोला एवं चाँदी के अंगूठी चॉदी के बिछिया रखी थी उसे अजय यादव मेरे से मांग कर ले लिया और भाग गया है। अजय यादव द्वारा मेरे साथ बिना शादी किये लगातार मेरे साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर मेरे पैसा गहना को लेकर -08.05.2022 को पोडी में मुझे छोड़कर भाग गया है।
कि शिकायत पर आरोपी अजय यादव साकिन गोपीबंद पारा पंडरिया के विरुद्ध अपराध क्रमांक 38/2022 धारा 376 ( 2 ) (N) 406,493 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाना प्रभारी के द्वारा उक्त घटना की जानकारी जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को दी गई जिस पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप. पुलिस अधीक्षक अजाक श्री पंकज पटेल तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया श्री नरेंद्र कुमार बेंताल द्वारा फरार आरोपी को पकड़ने एवं मामले को शीघ्र सुलझाने प्रकरण में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
जो थाना प्रभारी के मार्ग दर्शन में उक्त फरार आरोपी अजय यादव पिता रामअवतार यादव उम्र 23 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 02 गोपीबंद पारा पंडरिया को अथक प्रयास कर 01.06.2022 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुकदुर निरीक्षक श्री सावन सारथी के कुशल नेतृत्व में थाना टीम से उप. निरी. सुशील वर्मा, सउनि. राजकुमार चंद्रवंशी, आरक्षक 59 दूजराम सिन्द्राम, आरक्षक 506 विनोद चतुर्वेदी, आरक्षक 118 मनीष झारिया, आरक्षक 569 मनोज लहरे, सहा. आरक्षक 838 शिवचरण यादव का सराहनीय योगदान रहा।