बालोद के नए एसपी जितेन्द्र कुमार यादव ने ली अफसरों की बैठक..अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने का दिया निर्देश

IMG-20220602-WA0455.jpg

बालोद 02 जून 2022:- जिले के नए एसपी जितेंद्र कुमार यादव ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया पद ग्रहण के बाद परिचय मॉटिंग में जिला पुलिस बालोद के समस्त राजपत्रित अधिकारी अति. पुलिस | अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम, डीएसपी नवनीत फौर, एसडीओपी प्रतीक चतुर्वेदी, सीएसपी राजहरा मनोज तिर्की, डीएसपी राजेश बागड़े डीएसपी एमएम मौर्य, रक्षित निरीक्षक मधुसूदन सिंह नाग समस्त थाना प्रभारी एवं ऑफिस स्टॉफ उपस्थित हुए।परिचय बैठक में एडिशनल एसपी प्रज्ञा मेश्राम द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला बालोद के संबंध में सभी फील्ड की जानकारियां थानावार काइम रिपोर्ट, राजनीतिक, सामाजिक भगौलिक वर्तमान की जानकारी दो।गई एवं नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक द्वारा कानून व्यवस्था के संबंध में सभी थाना प्रभारियों को अपनी सूचना तंत्र कड़ी करने हेतु सख्त निर्देश दिए।नए एसपी जितेंद्र कुमार यादव ने बालोद पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपनी पहली बैठक में ही जिले में रहे अवैध कारोबार पर लगाम कसने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए

इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी उन्होंने पुलिस के तमाम अधिकारियों और कर्मचारियों को दिशानिर्देश दिए। वहीं आम जनता की समस्याओं का निराकरण को लेकर भी एसपी ने थाना प्रभारीयों को आमजनता और पुलिस के बीच सामंजस्य बनाने दिशा निर्देश दिए।


scroll to top