दुर्ग / एक बार पुन: दुर्ग के पावर लिफ्टर उद्भव ने लहराया छत्तीसगढ़ का परचम । बेंगलुरू में वल्र्ड पावर लिफ्टींग कांग्रेस द्वारा आयोजित कर्नाटक स्टेट ओपन पावर लिफ्टींग के हर क्षेत्र में गोल्ड मेडल पा कर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया। ज्ञात हो बेंगलुरू, कर्नाटक में ओपन पावर लिफ्टींग का आयोजन किया गया था, जिसमें पूरे भारत वर्ष के सभी स्टेट से 150 से ज्यादा प्रतिभागी शामिल हुए थे। दुर्ग के श्री उद्भव शर्मा ने एक बार फिर सबसे अधिक वजन उठाकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। उद्भव ने अंडर 100 कि.ग्रा., वेट केटेगरी में स्कवाट में 237.5 कि.लो., बेंच प्रेस में 152.5 कि.लो., डेड लिफ्ट में 300 कि.लो. इस प्रकार कुल 690 कि. लो उठाकर सभी 150 से ऊपर प्रतिभागीयों को पीछे छोड़कर सभी कैटेगीरी में गोल्ड पा कर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। इससे पूर्व प्रो नेशनल में गोल्ड मेडल, म्यूटेन्ट ओपन में गोल्ड मेडल प्राप्त कर चुके है। वर्तमान में फुल पावर लिफ्टींग नेशनल की तैयारी में जुटे है। उद्भव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री समीर शर्मा एवं श्रीमती लकी शर्मा के सुपुत्र है।