राजनांदगांव 03 जून 2022:- 06 यवुकों को नशा से निजात दिलाने के लिए राजनांदगांव पुलिस द्वारा ‘‘नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केन्द्र’’ देवादा लेजाकर कराया गया इलाज……पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे निजात अभियान के तीसरे चरण में नशा से आदी युवकों को नशा मुक्ति केन्द्र ले जा कर कराया जा रहा है उपचार नशे के आदी 06 युवकों की जांच करवा कर डेढ़ माह का दवाई खरीदकर पुलिस द्वारा दिया गयापुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह के निर्देशन में ‘‘निजात’’ अभियान के तहत नारकोटिक्स/ड्रग्स व अवैध नशा के खिलाफ जिले में तीन चरणों में यह अभियान चलाया जा रहा है जो 1-व्यापक जन-जागरूकता, 2-पुलिस कार्यवाही और 3-नशे के आदी लोगों की काउसिलिंग व पुनर्वास में मदद-शामिल हैं।तीसरे चरण के तहत् 03.06.2022 को राजनांदगांव पुलिस द्वारा थाना गण्डई क्षेत्र के 06 युवक जो नशे के आदी थे जिसके कारण उन्हें आर्थिक व मानसिक तनाव से गुजरना पड़ रहा था जिन्हें चिन्हांकित कर उनकी काउसिलिंग की गई वे नशा से निजात पाना चाहते थे पर नशे के आदी होने के कारण नशा मुक्त नहीं हो पा रहे थे उन्हें काउसिलिंग पश्चात उनके इलाज हेतु तैयार होने पर उन्हें नशा मुक्ति एवं पुर्नवास केन्द्र देवादा लेजाकर चिकित्सकीय सहायता हेतु ओपीडी में चेक कराया गया जहां डॉक्टर प्रमोद गुप्ता द्वारा उनका इलाज कर सहयोग प्रदान किया, बाद उपचार हेतु डेढ़ माह का दवाई राजनांदगांव पुलिस द्वारा खरीद कर उन्हें दिया गया ताकि नशे की दलदल में फंसे युवाओं को बाहर निकाला जा सके। राजनांदगांव पुलिस के निजात अभियान के तहत इस प्रयास को उन युवाओं के परिवार द्वारा खूब सराहा गया। युवाओं को गलत प्रवृति व नशे से निजात दिलाने और समाज की मुख्य धारा के साथ जोड़ने का यह प्रयास लगातार जारी रहेगा।
You may also like...
टाउनशिप में बिजली बिल छूट के मामले में विस में सीएम ने दिया गोलमोल जवाब -: प्रेम प्रकाश पाण्डेय…पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने फेसबुक लाइव ‘ बात भिलाई की ‘ में लगाए आरोप….. कहा जब छूट का आदेश पूरे छत्तीसगढ़ के लिए है तो बीएसपी टाउनशिप अछूता क्यों..?
भिलाई नगर 28 जुलाई 2022:- छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने आज अपने फेसबुक लाइव “बात भिलाई की” के माध्यम से बीएसपी टाउनशिप में उपभोक्ताओं को बिजली बिल में छूट के लाभ से…
. महिला अपराध के विरुद्ध GRP रायपुर की तत्परता पूर्वक कार्यवाही…..छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की एसी कोच में सफर कर रही अकेली लड़की से छेड़छाड़ कर रहे हैं ITBP का जवान गिरफ्तार….
रायपुर 24 अगस्त 2022 :! थाना जीआरपी रायपुर महिला अपराध के विरुद्ध जीआरपी रायपुर की तत्परतापूर्वक कार्यवाही ट्रेन 18238 छत्तीसगढ एक्स० के एसी कोच नं बी / 03 में सफर कर रही अकेली लडकी छेडछाड…
जिला दण्डाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा सडक दुर्घटना के प्रमुख कारणो पर कार्यवाही करने दिये निर्देश पर की गई अभियान कार्यवाही।
? पुलगांव चौक में स्वयं पुलिस अधीक्षक एवं राजपत्रित अधिकारियों द्वारा यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले के उपर की गई कार्यवाही।
? कुल-10 सड़क दुर्घटना वाले स्थानों पर वाहन चेकिंग पाईट लगाया गया।
? पहले दिन कटा 400 से अधिक वाहन चालको का चालन…
भिलाई नगर 14 दिसंबर 2022:! सडक सुरक्षा समिति की बैठक में पुष्पेन्द्र मीणा, जिला दण्डाधिकारी दुर्ग एवं पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव के द्वारा सड़क दुर्घटनाओ का विश्लेषण के आधार पर पाया गया कि…
सरगुजा पुलिस द्वारा ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत् शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण कायम रखने हेतु आबकारी एक्ट की कार्यवाही जारी…..सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने एवं उपद्रव फैलाने के मामले में की गई कार्यवाही….
सरगुजा 2 अप्रैल 2024:- पुलिस द्वारा ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत् शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण कायम रखने हेतु आबकारी एक्ट की कार्यवाही जारी…..सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने एवं उपद्रव फैलाने के मामले में की गई कार्यवाही।…