BSP मे लगातार दूसरे दिन हादसा :- SMS -2 धमाका, क्रेन से छुटा 120 टन हॉट मेटल लेडल का हुक, चार कर्मी झुलसे,

IMG-20220604-WA0884.jpg

भिलाई नगर 04 जून 2022 :- भिलाई इस्पात संयंत्र में आज संध्या एक बार फिर हादसा हुआ स्टील मेल्टिंग शॉप-2 में लगातार दूसरे दिन कन्वर्टर में दुर्घटना मे 120 टन हॉट मेटल का लेडल ऊंचाई से गिरने की वजह से चार कर्मचारी इसकी चपेट में आ गए। लेडल में ब्लास्ट हुआ। एक नियमित कर्मचारी और तीन ठेका मजदूर इसकी जद में आए हैं। चारो घायलों को मेन मेडिकल पोस्ट लाया गया है, जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत गंभीर रूप से झुलसे मजदूर शैलेंद्र कुमार के साथ सभी को सेक्टर-9 अस्पताल रेफर किया गया है। हॉट मेटल की वजह से आग लग गई है। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने में मशक्कत कर रही है।बताया जा रहा है कि एलएफ-1 में हादसा हुआ है। एसएमएस-2 के कन्वर्टर-3 से हॉट मेटल को लेडल में डालकर ट्रेन के जरिए एलएफ-2 ले जाते समय हादसा हुआ। लेडल का एक तरफ का हुक खुल गया। इससे 120 टन हॉट मेटल से भरा लेडल छटक गया। दहकता हुआ इस्पात नीचे गया। वहां काम कर रहे कर्मचारी इसकी चपेट में आ गए। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस पहुंची।झुलसे कर्मचारियों का चल रहा उपचार

बताया जा रहा है कि झुलसे हुए चारों कर्मचारियों को गंभीर हालत में BSP के मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया और उपचार किया जा रहा है। इस हादसे में झुलसे दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों में एसीटी चंद्रशेखर साहू, संजय कुमार, शैलेष कुमार और योगेश कुमार शामिल हैं। बताया जा रहा है कि उनकी सांसे फूल रही हैं। इन चारों में नियमित कर्मचारी के हाथ झुलसे हैं वहीं ठेका कर्मी की हालत गंभीर है।संयंत्र मैनेजमेंट का पक्ष

आज लगभग शाम 5:00 बजे,एसएमएस -2 के लैडल फर्नेस 2 से लिक्विड स्टील से भरा हुआ लेडल उठाते समय, कास्टिंग क्रेन नंबर 4 का मेन होइस्ट फ्री होकर नीचे आने लगा और क्रेन में लटके हुए लेडल ने उसके ठीक नीचे खड़े लेडल कार से टकरा कर एक ओर झुक गई। लैडल के अचानक नीचे आने और उसके झुकने से मेटल आसपास के क्षेत्रों में फैल गया और कुछ छींटे उड़ने लगे। इन छिंटों के उड़ने से ठेकेदार वेसुवियस(Vesuvius) के श्री शैलेंद्र कुमार, एचएसडब्ल्यू, श्री योगेश कुमार वर्मा, यूएसडब्ल्यू, श्री संजय कुमार चौहान, एसडब्ल्यू और बी एस पी के श्री चंद्र शेखर साहू, पर्सनल नंबर 404233, एसीटी को मामूली चोट पहुंची और उन्हें मेन मेडिकल पोस्ट में ले जाया गया और उसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए जेएलएन एंड आरसी अस्पताल, सेक्टर-9 स्थानांतरित कर दिया गया।


scroll to top