कोरबा पुलिस डायरी ब्रेकिंग: 42 पौवा शराब के साथ आरोपी गिरफ़्तार, चोरी के मामले मे 2 आरोपी शिकंजे मे, छेडछाड मामले का आरोपी 20 घन्टे मे पकडा गया ,

IMG-20220604-WA0272.jpg

कोरबा 04 जून 2022:- पुलिस अधीक्षक कोरबा भोज राम पटेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा से मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है कि थाना क्षेत्र में नशा एवं अवैध शराब बिक्री करने वालों पर प्रभावी कार्यवाही करें इसी तारतम्य में आज 03 जून को रात्रि 12.40 बजे पाली थाना पुलिस को मुखबिर सूचना प्राप्त हुआ की राघवेंद्र ढाबा पाली के सामने दो व्यक्ति स्कॉर्पियो वाहन मे अवैध शराब बिक्री कर रहे हैं की मुखबिर सूचना पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी को अवगत करा कर उनके नेतृत्व मे थानाप्रभारी पाली के साथ एक टीम गठित कर मुखबिर के बताए स्थान राघवेंद्र ढाबा के सामने मेन रोड मे गवाहों के साथ रेड कार्यवाही किए जो मौके पर एक सफेद रंग की स्कार्पियो वाहन क्रमांक सीजी 12 AR 2754 मे दो व्यक्ति बैठे थे जिन्हें नाम पता पूछने पर अपना नाम राघवेंद्र डीकसेना और परमेश्वर डीकसेना उर्फ रवि बताएं उक्त व्यक्तियों की स्कॉर्पियो वाहन की चेकिंग करने पर अंदर एक कार्टून में भरा देसी प्लेन एवं अंग्रेजी शराब की बोतलें कुल 42 पाओ भरा होना पायाजिस के संबंध में आरोपियों को धारा 91 जाओ का नोटिस देकर वैद्य कागजात लाइसेंस पेश करने निर्देशित किया गया जो कोई कागजात नहीं होना लिखित में दिए मौके पर आरोपियों के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाए जाने से आबकारी एक्ट की धारा 34(2), के तहत 42पॉव शराब सहित एक स्कार्पियो वाहन जप्त कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया समस्त कार्यवाही में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री ईश्वर त्रिवेदी के नेतृत्व में थाना प्रभारी पाली अनिल पटेल सहायक उपनिरीक्षक बीड़ी चेलसे आरक्षक शैलेन्द्र तंवर नरेंद्र नागेश किशन जोशी का महत्वपूर्ण कार्य एवं योगदान रहा है ।चौकी रामपुर में दर्ज चोरी 2 मामलों में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है ,जिसे न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कराया गया है ।

प्रार्थी रितेश कुमार गुप्ता पिता श्री कुमार प्रसाद गुप्ता उम्र 27 वर्ष साकिन अटल आवास क्वा. नं. 99 एम.पी. नगर चौकी रामपुर थाना कोतवाली के घर में 18-03-2022 को रात्रि में लिए एस्बेस्टस शीट को तोड़कर कोई अज्ञात चोर दुकान के गल्ले मे रखे 15000 रू. नगदी चोरी कर लिया था , रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर कायम कर विवेचना में लिया गया ।एक अन्य मामले में प्रार्थी रंजय सिंह कश्यप पिता स्व. श्री राम चन्द्र सिंह उम्र 38 वर्ष सा. म.नं. 610 शिव मंदिर के पास लालघाट थाना बालकोनगर जिला कोरबा का रिपोर्ट दर्ज कराया कि 18.02.2022 को रात्रि करीबन 03:00 बजे अज्ञात चोर द्वारा अस्पताल कैंटिन के अंदरघुसकर गल्ले में रखे 70-80 हजार रू. व 05 नग एटीएम कार्ड को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है ।

रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर कायम कर विवेचना किया जा रहा था । विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना मिला की आरोपी गणेश दास महंत पिछले कुछ दिनों से बहुत ज्यादा पैसा खर्च कर रहा है इस आधार पर आरोपी गणेश दास महंत को पकड़कर पूछताछ करने पर दोनो मामलों में चोरी करना स्वीकार किया चोरी किए गए रकम को खर्च कर देना बताया , नगदी 3 हजार रखना एवम ताला तोड़ने में उपयोग किए जाने वाला राड को छिपाकर रखना बताया ,जिसे आरोपी के निशानदेही पर जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।थाना बांगो क्षेत्र अंतर्गत छेड़छाड़ के आरोपी को 20 घंटे के अंदर किया गया गिरफ्तार शराब पीकर करता था तंग भेजा गया अभियुक्त को न्यायिक रिमांड जेल

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि कल 03/06/2022 के शाम 04.35 बजे प्रार्थीया रंजना (परिवर्तित नाम)ग्राम कर्मा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 02/06/2022 के शाम करीबन 6:00 बजे उसके पड़ोस में रहने वाला राजेंद्र यादव पिता समार शाय उम्र 30 वर्ष पता छातापखना थाना बांगो शराब के नशे में उसके घर अंदर घुस कर उसके साथ गलत नियत से हाथ बाह को पकड़कर छेड़छाड़ करने लगा एवं विरोध करने पर अश्लील गाली गलौज करते हुए हाथ में रखे डंडे से मारपीट करने लगा जिसके डर से वह घर से बाहर भागने लगी इस दौरान भी उसका पीछा करते हुए जान से मारने की धमकी देकर अश्लील गाली गलौज करते हुए पीछा किया। कि रिपोर्ट पर अपराध धारा 452,354,294,323,506 भादवि का दर्ज कर अभियुक्त की सघन पतासाजी कर अभियुक्त को ग्राम के सरहदी जंगल से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया।इस तरह के अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर बांगो पुलिस जिला कोरबा की कार्यवाही सतत जारी रहेगी।


scroll to top