भिलाई नगर 05 जून 2022 :- अंवति बाई चौक कोहका में रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां पर निगम की हाइवा की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत हो गई। निगम की कचरा उठाने वाली हाइवा की ठोकर से पहले साइकिल सवार नीचे गिरा और उसके बाद उसका सिर चक्के के नीचे आ गया। बुरी तरह कुचले जाने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद हाइवा चालक वहां से भाग गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्मृति नगर पुलिस ने पहले शव को पीएम के लिए भेजा और हाइवा को जब्त कर लिया है। समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी।जानकारी के अनुसार रविवार सुबह अवंति बाई चौक के पास हादसा हो गया। यहां पर निगम की कचरा उठाने वाले हाइवा सीजी 07 सीबी 0745 ने अवंती बाई चौक पर टर्न लेकर सूर्या मॉल की ओर निकल रहे साइकिल सवार को चपेट में ले लिया।हादसा इतना भयावह था कि मौके पर ही युवक की मौत हो गई। युवक जब टर्निंग ले रहा था तब हाइवा चालक उसे देख नहीं पाया और उसे ठोकर मार दी। घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक मछली विक्रेता है और सुबह मछली बेचने के लिए ही जा रहा था। हादसे के बाद मौके पर जमा लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। जब पुलिस पहुंची तो लोगों ने पुलिस को घेर लिया और यहां पर यातायात विभाग के कर्मचारी की ड्यूटी लगाने की मांग की। लोगों का कहना है कि व्यस्त चौराहा होने के कारण यहां हमेशा वाहनों की जमघट लगी रहती है। आसपास कॉलेज जाने वाले छात्रों की भीड़ व कोहका, कुरुद, सुपेला व जुनवानी की ओर जाने वाले इसी रास्ते का प्रयोग करते हैं। लंबे समय से यहां यातायात पुलिस की तैनाती की मांग की जा रही है लेकिन पुलिस विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। लोगों का आरोप है कि आज का हादसा भी पुलिस प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है। यहां यदि ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए जवान होता तो संभवत: यह हादसा टल जाता है।
You may also like...
सुपेला एवं पदमनाभपुर क्षेत्र के सुने मकानों में घटित नकबजनी के 05 मामलों का खुलासा…..
सायकल से घूम-घूम कर रेकी कर सूने मकानों में देते थे घटना को अंजाम….
02 आरोपियों ने साथ मिलकर दिया गया था घटना को अंजाम…..
भिलाई नगर 6 मई 2023 : सुपेला एवं पदमनाभपुर क्षेत्र के सुने मकानों में घटित नकबजनी के 05 मामलों का खुलासा। सायकल से घूम-घूम कर रेकी कर सूने मकानों में देते थे घटना को अंजाम।02…
ब्रेकिंग : निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर ने योजनाओं को लेकर की समीक्षा, महत्वपूर्ण कार्यों में लेटलतीफी पर जताई नाराजगी…..
भिलाई नगर. 27 सितंबर 2022 नगर निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर ने विभागीय कार्य तथा शासकीय योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने महत्वपूर्ण कार्यों में लेटलतीफी को लेकर नाराजगी भी…
लोकसभा निर्वाचन 2024…सभी तरह के वाहनों की करें सघन जांच- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी…. अधिक मात्रा में नगदी, अवैध शराब और संदेहास्पद वस्तुओं की आवाजाही पर होगी कार्यवाही…. उड़नदस्ता दल (एफएसटी) और स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) की बैठक में दिए निर्देश….
भिलाई नगर 24 अप्रैल 2024/लोकसभा निर्वाचन 2024 दुर्ग जिला अंतर्गत गठित उड़नदस्ता दल(एफएसटी), स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) के दल प्रभारियों की बैठक आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में…
श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के कंप्यूटर विभाग द्वारा विश्व कंप्यूटर लिटरेसी डे का आयोजन
भिलाई नगर 06 दिसंबर 2022:! श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के कंप्यूटर विभाग द्वारा डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने हेतु विश्व कंप्यूटर लिटरेसी डे का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के बीसीए, पीजीडीसीए, एमएससी के छात्र-छात्राएं शामिल…