भिलाई नगर 05 जून 2022:- सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के पर्यावरण प्रबंधन विभाग द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में भिलाई निवास में एक गरिमामय कार्यक्रम आयोजित का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद टेक्नीकल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डाॅ एम के वर्मा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सेल-बीएसपी के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता विशेष रूप से उपस्थित थे।इसके अतिरिक्त समारोह में संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ) डाॅ एस के इस्सर, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएँ) श्री ए के भट्टा, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन), श्री के के सिंह, कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री एस एन आबिदी तथा मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (वित्त एवं लेखा) डाॅ ए के पंडा सहित वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे। विदित हो कि साल 1972 में संयुक्त राष्ट्र संघ की ओर से वैश्विक स्तर पर बढ़ रही पर्यावरण प्रदूषण की समस्या के चलते विश्व पर्यावरण दिवस मनाने की नींव रखी गयी। इसकी शुरूआत स्वीडन की राजधानी स्टाॅकहोम में हुई। यहां दुनिया का पहला पर्यावरण सम्मेलन आयोजित किया गया था। इस प्रकार विश्व पर्यावरण सम्मेलन का यह 50वां वर्ष है। विश्व पर्यावरण दिवस मनाने का प्रमुख उद्देश्य बढ़ते प्रदूषण और प्रकृति को हो रहे नुकसान को लेकर लोगों को जागरूक करना है। इसके लिए ही प्रतिवर्ष एक खास थीम रखी जाती है। भिलाई इस्पात संयंत्र, अपने स्थापना काल से ही पर्यावरण के प्रति अपनी सजगता दिखाते आ रहा है। लोगों को जागरूक करने में बीएसपी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है।
इसी परिप्रेक्ष्य में आयोजित आज के कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा भिलाई निवास प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया। साथ ही अतिथियों ने बीएसपी के पर्यावरणीय प्रयासों को प्रदर्शित करने तथा लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने हेतु विशेष रूप से निर्मित झांकी को झंडा दिखाकर रवाना किया। यह झांकी भिलाई नगर में भ्रमण के साथ ही राजहरा माइन्स आदि क्षेत्रों में भी पर्यावरण के प्रति जागरूकता जगाने हेतु भ्रमण करेगी। इसके साथ ही अतिथियों ने इको क्लब प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। विदित हो कि भिलाई इस्पात संयंत्र के स्कूलों में छात्रों में पर्यावरण के प्रति रूचि जगाने तथा जागरूकता उत्पन्न करने के लिए इको क्लब का गठन व संचालन किया जाता है।
समारोह के प्रारंभ में मुख्य महाप्रबंधक (पर्यावरण एवं एमआरडी) श्री डी एल मोइंत्रा द्वारा स्वागत उद्बोधन के साथ विभाग के विभिन्न प्रयासों को सदन के समक्ष प्रस्तुत किया। इसके साथ ही महाप्रबंधक (पर्यावरण), श्रीमती उमा कटोच ने समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों व सदस्यों को हरित प्रतिज्ञा दिलाने के साथ-साथ संयुक्त राष्ट्र के सेक्रेटरी जनरल के संदेश का वाचन किया। इसी कड़ी में महाप्रबंधक (पर्यावरण), श्री के प्रवीण, इस वर्ष की थीम “केवल एक पृथ्वी” (आॅनली वन अर्थ) पर जानकारी से परिपूर्ण थीम प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया। इसके साथ ही स्कूली विद्यार्थियों द्वारा थीम आधारित भाषण भी प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद टेक्नीकल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डाॅ एम के वर्मा तथा विशिष्ट अतिथि सेल-बीएसपी के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता द्वारा कार्बन फुट प्रिंट वेब पोर्टल का शुभारम्भ किया गया। इसके अतिरिक्त स्कूली विद्यार्थियों द्वारा प्रेरक लघुनाटिका प्रस्तुत किया गया जिसे दर्शकों ने बेहद सराहा। अतिथियों ने पर्यावरण दिवस पर संयंत्र के कार्मिकों व अधिकारियों हेतु आयोजित पेंटिंग व स्लोगन प्रतियोगिता के विजेताओं तथा भाषण एवं नाटक के छात्र कलाकारों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद टेक्नीकल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ एम के वर्मा ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ती है। आज समय की मांग है कि हम सब ये विचार करें कि हम हमारे पृथ्वी को बचाने के लिए क्या कर सकते हैं और कैसे हम अपने दिनचर्या को बदलें ताकि पर्यावरण को नुकसान ना पहुंचे। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित सेल-बीएसपी के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने लोगों को पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि जहां तक इस्पात उद्योग की बात है, हमें भविष्य में हाइड्रोजन के इस्तेमाल करते हुए इस्पात उत्पादन की प्रक्रिया को डी-कार्बोनाइज करना पड़ेगा। ये तब होगा जब देश की अर्थावस्था और बेहतर होगी।इसके अतिरिक्त समारोह में उपस्थित अन्य अतिथियों ने भी पर्यावरण संरक्षण तथा पर्यावरण जागरूकता की आवश्यकता को प्रतिपादित करते हुए उपस्थित लोगों को प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन सुप्रियो सेन ने तथा आभार उपमहाप्रबंधक (पर्यावरण) विष्णु कुमार पाठक ने प्रस्तुत किया।