पीलिया से ग्रसित मरीज को नहीं मिल पा रहा उपचार…. निगम आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों से गुहार हुआ बेअसर

IMG-20220605-WA0459.jpg

भिलाई नगर 05 जून 2022:- निगम के सफ़ाई की अव्यवस्था एवं दूषित जल का सेवन से 21 मई से पीलिया बिमारी से ग्रसित होने के बाद शंकराचार्य अस्पताल में भर्ती के उपरांत गलत इलाज होने के चलते हेपिटाइटिस जैसी बीमारी होने के कारण संतोषी पारा कैंप 2 निवासी 65 वर्षीय गरीब श्रमिक रामपत पासवान को 4 जून को स्वस्थ हुए बगैर शंकराचार्य अस्पताल द्वारा छुट्टी दे दी गई ।छुट्टी के बाद रात्रि के समय जब तबीयत खराब होने पर दूसरे दिन आज सुबह 5 जून को परिवार वाले शंकराचार्य अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे तो उसी अस्पताल के द्वारा हुए बीमारी का इलाज इस अस्पताल में ना होने का कारण बताते हुए रायपुर एम्स , मेकाहारा के लिए रिफर कर दिया गया । 65 वर्षीय राम पासवान एवं उनकी धर्मपत्नी को स्थानीय परिवार वालों के सहयोग से एंबुलेंस व्यवस्था करवा कर परिवार वाले पहले एम्स उसके बाद मेकाहारा रायपुर पहुंचे तो वहां के डॉक्टरों द्वारा इस इलाज का इस अस्पताल में व्यवस्था ना होने का बातें बताते हुए मरीज को इलाज करने से मना कर दिया गया ।

सुबह से हो रहे घटना की जानकारी से अवगत भिलाई नगर निगम के आयुक्त कई उच्च अधिकारियों को किया गया है । अभी तक कोई भी सुविधा एवं सहयोग नहीं मिल पाया है जिसके चलते परिवार वाले आज सुबह से बीमार मरीज को लेकर अस्पताल अस्पताल भटक रहे है


scroll to top