भिलाई नगर 05 जून 2022 :- छत्तीसगढ़ प्रदेश भारत्तोलन ( Weightlifting) संघ की वार्षिक सामान्य सभा की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश भारोत्तोलन संघ के पदाधिकारियों का चुनाव किया गया। उपरोक्त चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु भारतीय भारोत्तोलन महासंघ के पर्यवेक्षक चित्त रंजन स्वैन, सहसचिव, भारतीय भारोत्तोलन महासंघ, छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसियेशन के पर्यवेक्षक एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसियेशन के महासचिव बशीर अहमद खान तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के पर्यवेक्षक हरगुलशन सिंह, वरिष्ठ प्रशिक्षक वॉलीबाल, जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग, दुर्ग उपस्थित थे। चुनाव को संचालन कराने हेतु चुनाव अधिकारी के रुप में सुभाष सतपती, अधिवक्ता, जिला न्यायालय, दुर्ग उपस्थित थे। उपरोक्त बैठक में विभिन्न जिलों से आये पदाधिकारियों ने उपस्थिति पंजी पर अपना हस्ताक्षर कर उपस्थिति दर्ज करायी। बैठक में मुख्य रुप में विजय बघेल, सांसद, दुर्ग जिला एवं अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ प्रदेश भारोत्तोलन संघ, सुकलाल जंघेल, आजीवन सदस्य, डी. डी. चंदेल, आजीवन सदस्य अरविन्दर सिंह खुराना, घनश्यान जंघेल, अजय श्रीवास्तव, डॉ. राजेश जंघेल, नंदू जंघेल, अरूण द्विवेदी, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ, सहीराम जाखड़, सचिव, छत्तीसगढ़ तैराकी एसोसियेशन सहित विभिन्न जिला / संस्थान / नगर पालिका निगम भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष / सचिव एवं आजीवन सदस्य उपस्थित थे।सभा में निम्नांकित कार्यसूची को सर्वसम्मति से पारित किया विगत वर्ष की वार्षिक सामान्य सभा की बैठक भिलाई में 06 जून 2021 एवं कार्यकारिणी की बैठक भिलाई में 15.05.2022 की बैठक कार्यवाही प्रतिवेदन का अनुमोदन संस्था का वर्ष 2021-22 का सचिव के वार्षिक प्रतिवेदन का अनुमोदन । छत्तीसगढ़ प्रदेश भारोत्तोलन संघ का वर्ष 2021-22 का आय – व्यय प्रतिवेदन (ऑडिट) का अनुमोदन। संस्था का वर्ष 2022-23 का अनुमानित बजट प्रतिवेदन का अनुमोदन संस्था का वर्ष 2022-23 के ऑडिट हेतु मणीकांत अग्रवाल, प्रोप्राइटर मेसर्स एम. कांत एंड कंपनी, एम. जी. रोड, रायपुर का ऑडिटर के रुप में नियुक्ति का अनुमोदन ।छत्तीसगढ़ प्रदेश भारोत्तोलन संघ के कार्यकारिणी का चुनाव वर्ष 2022-26छत्तीसगढ़ प्रदेश भारोत्तोलन संघ की कार्यकारिणी के चुनाव सुचारु रुप से संपन्न कराने हेतु चुनाव अधिकारी सुभाष सतपती ने सभा को जानकारी दी कि प्रत्येक पद के विरुद्ध 1-1 नामांकन प्राप्त हुआ है, अन्य नामांकन प्राप्त न होने के कारण चुनाव अधिकारी सुभाष सतपती ने सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किजिनके नाम निम्नानुसार है अध्यक्ष.. सासंद विजय बघेल कार्यकारी अध्यक्ष अरविन्दर सिंग खुराना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुखलाल जंघेल,उपाध्यक्ष (5) डी डी चंदेल,घनश्यान जंघेल,शशिकांत बघेल,अजय श्रीवास्तव,रुस्तम सारंग,सचिव..डॉ राजेश जंघेल,सहसचिव (04) नरेंद्र साहू,सुनील निषाद,अमित अजमानी,कुमारी अनिता शिन्दे,कोषाध्यक्ष..नन्दू जंघेल,कार्यकारिणी सदस्य (10) जयंत बागची,अरूण चौरिया,हरिनाथ,यशवंत यादव,नंदकिशोर साहू,ललित साहू,मधुर कुमार साहू,भूपिंदर सिंह,गणेश कोसरे ,परमानंद यादव को चुना गया है।संस्था के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विजय बघेल ने सभा को संबोधित करते हुये सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को निर्विरोध निर्वाचित होने पर उन्हें व्यक्तिगत तौर पर बधाई देते हुये छत्तीसगढ़ प्रदेश भारोत्तोलन संघ के विकास एवं उन्नति हेतु सभी सदस्यों के सहयोग एवं योगदान की अपेक्षा की। उन्होने कहा कि भारोत्तोलन खेल को छत्तीसगढ़ में नवीन उचाईयों पर ले जाने का हर संभव प्रयास करेंगे, उन्होने कहा मेरे द्वारा शासन से हर संभव मदद मुहैया कराने का पूर्ण प्रयास किया जायेगा संस्था का वर्ष 2022-23 का वार्षिक खेल कलेण्डर के प्रस्तावों का निम्नानुसार अनुमोदन किया गया । 20वीं सब – जुनियर (13 से 16 वर्ष) बालक एवं बालिका छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन दंतेवाड़ा में अक्टूबर माह के तृतीय सप्ताह में आयोजन के प्रस्ताव का अनुमोदन 20 वीं जुनियर ( 15 से 19 वर्ष) पुरुष एवं महिला छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन गरियाबंद नवम्बर माह के चतुर्थ सप्ताह में में आयोजन के प्रस्ताव का अनुमोदन ।20वीं सीनियर ( 15 वर्ष से उपर ) पुरुष एवं महिला छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन दुर्ग में जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में आयोजन के प्रस्ताव का अनुमोदन ।सभा के अध्यक्ष विजय बघेल ने अन्य कार्यसूची न होने पर बैठक की समाप्ति की घोषणा की।
संस्था के उपाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने बैठक में भाग लेने वाले सभी सदस्यों को बैठक में सकारात्मक सहयोग प्रदान करने हेतु उनका आभार प्रकट किया तथा उन्होने विजय बघेल, अरविन्दर सिंह खुराना, सुकलाल जंघेल, भारतीय भारोत्तोलन महासंघ के पर्यवेक्षक चित्त रंजन स्वैन, छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसियेशन के पर्यवेक्षक बशीर अहमद खान, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के पर्यवेक्षक हरगुलशन सिंह चुनाव अधिकारी सुभाष सतपती का अपने. कीमती समय से समय निकालकर बैठक में भाग लेने हेतु उनका आभार प्रकट करते हुये धन्यवाद ज्ञापन दिया।