विश्व पर्यावरण दिवस “”आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव ” तितली उद्यान मे सासंद विजय बघेल के नेतृत्व मे 75 फलदार व औषधीय पौधे का सघन वृक्षारोपण किया गया

IMG-20220605-WA0223.jpg

भिलाई नगर 05 जून 2022:- भिलाई-दुर्ग के समस्त नागरिक बंधुओं ने विश्व पर्यावरण दिवस “”आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव “” के अवसर पर दुर्ग लोकसभा लोकप्रिय साँसद विजय बघेल एवम् श्रीमति रजनी बघेल के नेतृत्व में लगभग 75 फलदार व औषधीय पौधों का सघन वृक्षारोपण का कार्यक्रम हुडको जैव विविधता बायोडाईवरसिटी पार्क(तितली उद्यान) पर किया गया,।भिलाई _ दुर्ग के समस्त नागरिक बंधुओं ने विश्व पर्यावरण दिवस “”आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव “” के अवसर पर दुर्ग लोकसभा लोकप्रिय साँसद विजय बघेल एवम् श्रीमति रजनी बघेल ,एवं भारतीय जनता पार्टी जिला भिलाई के महामंत्री .शंकरलाल देवांगन के नेतृत्व में लगभग 75 फलदार व औषधीय पौधों का सघन वृक्षारोपण का कार्यक्रम हुडको जैव विविधता बायोडाईवरसिटी पार्क(तितली उद्यान) पर किया गया,उक्त कार्यक्रम के अवसर सभी प्रबुद्धजनों व जागरूक जनप्रतिनिधिगण उपस्थित होकर हरित क्रांति को बढ़ावा देने पौधा लगाए, और लोगों को भी इस पुनीत कार्य मे जुड़ने हेतु प्रेरित करेने का निवेदन सांसद विजय बघेल ने करते हुए कहा सभी को कम से कम एक वृक्ष अवस्य लगना चाहिए। संसद विजय बघेल ने कहा हम सबको सचेत होने की आवश्यकता है निरंतर प्रदूषण बढ़ने के कारण तापमान में वृद्धि हो रही है पिछले साल हमने 44,000 वृक्षारोपण किया था हम संकल्पित करें कि हमें वृक्षारोपण के प्रति और जागृत होने की आवश्यकता वृक्षारोपण कर 2 साल परवरिश आवश्यकता है ताकि हम गर्मी प्रदूषण से मुक्ति पा सकेउक्त कार्यक्रम के अवसर सभी प्रबुद्धजनों व जागरूक जनप्रतिनिधिगण उपस्थित होकर हरित क्रांति को बढ़ावा देने पौधा लगाए, और लोगों को भी इस पुनीत कार्य मे जुड़ने हेतु प्रेरित करेने का निवेदन मा. सांसद श्री विजय बघेल ने करते हुए कहा सभी को कम से कम एक वृक्ष अवस्य लगना चाहिए।इस अवसर पर पर्वरण प्रेमी नीशु पांडे ,परमजीत सिंह ने सासंद विजय बघेल द्वारा वृक्षारोपण के प्रति प्रेरित टी शर्ट का वितरण किया गया। इस अवसर पर भिलाई दुर्ग के निगम के सम्मानित पार्षदगण, पूर्व पार्षद एवम् प्रबुद्ध जन गणमान्य नागरिकगण महिला शक्ति के पावन आतिथ्य मे सपन्न हुआ। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधी प्रमोद कुमार सिंह शंकर लाल देवांगन,देवेंद्र चन्देल, अरविन्दर सिंग खुराना पार्षद रमा साहू,पार्षद बिधि यादव,अरुण सिंह, भागचंद जैन, लल्लन मिश्रा, संजय दानी,रीना नैयर,,नरेश तेजवानी,मनमोहन शर्मा,निशु पांडेय,शारदा गुप्ता,विशाल दिप नायर,बद्री प्रसाद सिंह, प्रकाश सामंत,दुर्गा सिंह सेंगर,सत्यपाल पासवान,शिवा साहू,,दिनेश यादव,राजेश जैन,प्रेम सागर सिंह, नितून अग्रवाल,दीनानाथ नैय्यर, अनिल पाटिल सहित भारी संख्या मे पर्यावरण प्रेमी उपस्थित थे।


scroll to top