भिलाई नगर 05 जून 2022:- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश के कार्यसमिति सदस्य राकेश पांडेय द्वारा वैशाली नगर विधानसभा में पौधे लगाए एवं पौधे वितरण किए गए एवं कहां गया के वैशाली नगर में हर घर के सामने ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी और जीतने वाले को पुरस्कार राशि भी दी जाएगी ताकि सभी को ठंडक और ऑक्सीजन मिल सके और हमारा वैशाली नगर हरा भरा हो सके राकेश पांडे द्वारा पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में वैशाली नगर विधानसभा में बहुत ही सुंदर प्रतियोगिता आयोजित की गई एवं घोषणा किया गया की जिस घर के सामने सबसे ज्यादा निरंतर साफ सफाई होगी उस घर को ₹21000 की राशि एवं जिस वार्ड में सबसे ज्यादा साफ , सफाई होगी उस वार्ड के पार्षद को ₹ ₹50000 की राशि दी जाएगी एवं प्रधानमंत्री मोदी जी के 8 साल कार्य पूर्ण होने एवं सेवा सुशासन गरीब कल्याण के तहत प्रधानमंत्री के योजनाओं की जानकारी दी गई एवं लाभार्थियों का सम्मान किया गया एवं वार्ड वासियों की दुख, तकलीफ एवं समस्याएं सुनी तथा उनकी समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया गया कि जल्द ही सारी समस्याओं का निवारण किया जाएगाआओ पर्यावरण बचाएं,जीवन को खुशहाल बनाएं, और पर्यावरण संरक्षण के प्रति संकल्पवान बनें। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष वीरेंद्र साहू ( सेवा सुशासन गरीब कल्याण कार्यक्रम के जिला प्रभारी) प्रमोद अग्रवाल सह प्रभारी शिवसागर मिश्रा।स्वच्छता प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी विनोद देवांगन पुरुषोत्तम देवांगन अवधेश चौहान ,पार्षद भोला साहू , पार्षद धर्मेंद्र दिवाकर मंडल अध्यक्ष अनिल सोनी , राम ब्रिज वर्मा बैद्यनाथ झां सूरज जयसवाल भाजयुमो जिला अध्यक्ष शरद सिंह विवेक जायसवाल,विकास भगत ,शुभम सिंह,रोहित यादव, दीपक जंघेल,,संतोष राव,जीवन गुप्ता,प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
You may also like...
1 घंटे में परमजीत सिंह ने विवाह तो मंजीत चतुर्वेदी ने पाया जन्म प्रमाण-पत्र, दफ्तरों के चक्कर काटने से मिली मुक्ति, एक कॉल पर घर बैठे मिल रहा है प्रमाण पत्र…..हितग्राही परम ने मुख्यमंत्री मितान योजना को बताया बेहद कारगार…मंजीत ने बताया इस योजना से सर्टीफिकेट का रास्ता हुआ सुलभ, हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री का जताया आभार
भिलाईनगर 05 मई 2022:- 1 घंटे में परमजीत सिंह ने विवाह तो मंजीत चतुर्वेदी ने पाया जन्म प्रमाण-पत्र, दफ्तरों के चक्कर काटने से मिली मुक्ति, एक कॉल पर घर बैठे मिल रहा है प्रमाण पत्र…..हितग्राही…
श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस के अंतर्गत संचालित MBA के विद्यार्थियों का INSTITUTE- INDUSTRY INTRACTRCTION स्कीम के तहत INDUSTRIAL VISIT……
भिलाईनगर 8 अक्टूबर 2023 :- श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस के अंतर्गत संचालित MBA के विद्यार्थियों का INSTITUTE- INDUSTRY INTRACTRCTION स्कीम के तहत INDUSTRIAL VISIT…… स्थानीय (06/10/2023) I श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस के अंतर्गत संचालित MBA…
डीजल चोर निकला मेकाहारा का डॉक्टर, भिलाई के पेट्रोल पम्पों से देर रात डीजल भराकर बिना पैसे दिये भाग जाता था, महिला दोस्तों को आईसक्रीम खिलाकर हो जाता था रफूचक्कर
भिलाईनगर। दुर्ग- भिलाई पेट्रोल पंप से कार में डीजल भरवाकर बिना पैसे दिए भागने वाला बदमाश एक डेंटिस्ट निकला। पिछले कुछ दिनों ने पेट्रोल पंप संचालकों की नाक में दम करने वाला यह डीजल चोर…
बडी खबर:- मणिपुर घटना के विरोध में इस्पात नगरी भिलाई में अग्रणी महिला संस्था “स्वयं सिद्धा ए मिशन” के नेतृत्व में महिला संगठनों द्वारा अनोखा विरोध प्रदर्शन…मॉन्यूमेंट सिविक सेंटर में संध्या 5:00 बजे महिलाएं बाल खोलकर काले वस्त्र में मौन जुलूस निकालेंगी….
–भिलाई नगर 25 जुलाई 2023:- छत्तीसगढ़ की अग्रणी महिला संस्था स्वयं सिद्धा ए मिशन”के तत्वधान में मणिपुर में महिलाओं के साथ हुए घटना के विरोध में इस्पात नगरी में विभिन्न महिला सामाजिक संस्थाओं द्वारा बाल…