कबीरधाम 05 जून 2022:- पढ़ाई छोड़ चुके वनांचल क्षेत्र के नक्सल प्रभावित ग्राम वासी युवक-युवतियों एवं छात्र छात्राओं को कबीरधाम पुलिस के द्वारा शिक्षा के प्रति किया गया था जागरूक…निशुल्क ओपन परीक्षा फार्म भरवा कर शैक्षणिक सामग्री का किया गया था वितरण. ..कक्षा 10वीं के 16 एवं कक्षा 12वीं के 40 कुल 56 महिला पुरुष एवं छात्र-छात्राएं हुए उत्तीर्ण…पुलिस कप्तान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के द्वारा उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उज्जवल भविष्य के लिए दी गई शुभकामनाएं .कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं थाना चौकी प्रभारियों को पूर्व वर्ष-2021 में ऐसे जरूरतमंद छात्र-छात्राएं एवं युवक-युवतियों की तलाश करने कहा गया था, जो परिवारिक या आर्थिक समस्याओं के कारण पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए हैं। जिन्हें पुनः एक अवसर प्रदान कर कक्षा 10वीं और 12वीं का निशुल्क ओपन परीक्षा में सम्मिलित करा शिक्षा संबंधी आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराके आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया जा सके
कहा गया था। जिस पर वर्ष 2021 में कई जरूरतमंद छात्र-छात्राओं एवं युवक-युवती, महिला पुरुषों को ओपन परीक्षा का फार्म भरवा कर शिक्षा संबंधी सामग्री कॉपी,किताब, पेन आदि उपलब्ध करा परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए वाहन भी उपलब्ध कराया गया था। जिसके परिणाम स्वरूप परीक्षा में सम्मिलित छात्र-छात्राओं एवं युवक-युवतियों तथा महिला पुरुषों को पुनः अपनी काबिलियत पहचान कर कड़ी मेहनत से कक्षा 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा में बैठने का अवसर प्राप्त हुआ जिस अवसर का पूरा फायदा उठाते हुए कड़ी मेहनत और लगन के चलते अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण भी हुए। जिन्हें पुलिस अधीक्षक के द्वारा उत्साहवर्धन करने हेतु कार्यालय में आमंत्रित कर सम्मानित किया गया,
तथा उपस्थित छात्र-छात्राओं को भावुक होकर कहा गया कि मेरा लक्ष्य पूरा हुआ, मैं सिर्फ इतना ही चाहता था, कि कोई भी आप सबसे पूछे कि आप कहां तक पढ़ाई किए हैं। तो आपका सिर झुके ना, बल्कि गर्व के साथ जवाब दे सको कि मैं कक्षा 10वीं/12वीं में उत्तीर्ण हूँ। साथ ही आप सबके लिए कई रोजगार के साधन भी अब उपलब्ध होंगे इसके पहले आप बिल्कुल योग्य नहीं थे, कहकर आगे की पढ़ाई मन लगाकर करने तथा किसी भी प्रकार की आवश्यकता होने पर बेझिझक होकर बताने कहा गया।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के द्वारा वनांचल क्षेत्र की नारी शक्ति का उत्साह वर्धन करते हुए कहा गया, कि यह अत्यंत गर्व की बात है, कि आज हमारे बीच ऐसी महिलाएं भी बैठी है, जो 8 से 10 वर्ष पहले किसी कारणवश अपनी पढ़ाई छोड़ गृहस्थ जीवन में व्यस्त होकर अपने बच्चों का लालन-पालन कर रही थी। जो सिर्फ एक अवसर का तलाश में थी, और वह अवसर कबीरधाम पुलिस के द्वारा उन्हें दिया गया जिसका पूरा लाभ लेते हुए आज वह बोर्ड परीक्षा में सफल हुई है। कहकर सभी को आगे की पढ़ाई मन लगाकर करने तथा अपने मेहनत के बलबूते पर अपनी मंजिल को हासिल करने कहकर, कक्षा 10वीं 12वीं में अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण होने के लिए बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिया गया। जिसके पश्चात वनांचल क्षेत्रवासी युवक-युवतियों के द्वारा अपने अनुभवों को साझा कर पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को धन्यवाद ज्ञापित कर कबीरधाम पुलिस पुलिस के कार्यों की सराहना की गई।