भिलाई नगर 06 जून 2022:- नशे के कारोबारियों पर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए थाना मोहन नगर क्षेत्र से 207 पुडिय़ा ब्राउन शुगर व खुर्सीपार से 223 नग नशीली टेबलेट आरोपियों से बरामद की गई है। जिसकी कीमत तकरीबन 05 लाख रूपये बताई गई है। आरोपी मोटर सायकल से घूम-घूम कर नशे का कारोबार करते थे। दुर्ग व भिलाई क्षेत्र से 04 आरोपियों को एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग, थाना मोहन नगर व खुर्सीपार पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया है।पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने आज पत्रकार वार्ता में बताया कि टीम द्वारा नशे के कारोबारियों व संदेहियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, जेल से रिहा हुए पूर्व के आदतन नशे के कारोबारियों पर भी निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान विशेष सूत्रों से पता चला कि शिवपारा दुर्ग निवासी बबलू यादव व लक्की महार अपने पास अत्यधिक मात्रा में ब्राउन शुगर की पुडिय़ा रखे है तथा ग्रीन चौक कुदंरापारा के पास कुछ लोगों को बिक्री कर रहे है। टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर कुंदरापारा ग्रीन चौक के पास बबलू यादव व लक्की महार को पकड़ा गया, जिनकी विधिवत् तलाशी लेने पर आरोपी बबलू यादव के कब्जे से 100 पुडिय़ा ब्राउन शुगर जुमला वजनी करीब 10.05 ग्राम एवं बिक्री रकम 500/- रूपये तथा आरोपी लक्की महार के कब्जे से 107 पुडिय़ा ब्राउन शुगर जुमला वजनी करीब 11.12 ग्राम व बिक्री रकम 600/- रूपये बरामद कर मौके पर कार्यवाही की गई।इसी प्रकार पतासाजी के दौरान थाना खुर्सीपार क्षेत्र में राकेश सिंह तथा प्रकाश भगत नाम के व्यक्ति हीरो होण्डा मोटर सायकर क्रमांक सीजी 07 सीडी 2768 में घूम-घूम कर नशीली टेबलेट बिक्री कर रहे है तथा अभी एचएससीएल कॉलोनी खुर्सीपार में सड़क नंबर 04 के पास नशीली टेबलेट बेच रहे हैं। टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर एचएससीएल कॉलोनी खुर्सीपार में सड़क नंबर 04 के पास राकेश सिंह तथा प्रकाश भगत को पकड़ा गया जिनकी विधिवत् तलाशी लेने पर आरोपी राकेश सिंह के कब्जे 120 नग नेट्राजेपाम नशीली टेबलेट व बिक्री रकम 500/- रूपये तथा आरोपी प्रकाश भगत के कब्जे से 103 नग नेट्राजेपाम नशीली टेबलेट व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 सीडी 2768 बरामद कर मौके पर कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में थाना मोहन नगर से उप निरी. व्यास सिंह परमार, सउनि किरेन्द्र सिंह थाना खुर्सीपार उप निरी. महेन्द्र जयसिंह एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग से सउनि शमित मिश्री, आरक्षक प्रदीप सिंह, जगजीत सिंह, फारूख खान, केशव साहू, चित्रसेन साहू, धीरेन्द्र यादव, दिलेश्वर राठौर, विकान्त कुमार, नरेन्द्र सहारे, गोवर्धन चौहान, अरविंद मिश्रा, सत्येन्द्र मंढरिया, एवन चंछोर, रिकू सोनी, अनिल सिंह, राकेश अन्ना, डी.प्रकाश, रमेश पाण्डेय, विजय पासवान महिला आरक्षक आरती सिंह एवं से की उल्लेखनीय भूमिका रही।
You may also like...
उद्यान का फीता कटते ही बच्चो में दिखा उत्साह
उपेक्षित शीतला तालाब का 25 साल बाद सौंदर्यीकरण, मंत्री ने तालाब में की पूजा अर्चना रिसाली। मरोदा क्षेत्र में 80.66 लाख खर्च कर सवारे शीतला सरोवर का दुर्ग ग्रामीण विधायक व लोक निर्माण एवं गृह…
अवैध लगे होर्डिंग्स को हटाने दिनभर चला अभियान महापौर नीरज पाल ने स्वंय खड़े होकर हटवाया अपना फोटो लगे हुए फ्लेक्स- होर्डिंग्स…….
शहर में कहीं भी बेतरतीब ढंग से बैनर पोस्टर लगाने वाले विरूद्ध महापौर नीरज ने पेश की मिशाल….
भिलाईनगर 3 जून 2023 । भिलाई निगम क्षेत्र में लगे हुए अवैध बैनर पोस्टर एवं होर्डिंग्स को हटाने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है ताकि बेतरतीब ढंग से लगे हुए बैनर पोस्टर से होने…
भिलाई-3 में सड़क हादसा, युवती की मौत…..चरोदा निगम में नेता प्रतिपक्ष की बेटी है मृतका….सड़क पार करते समय बाइक सवार ने ठोका…..
भिलाई नगर 28 जून 2024:- / भिलाई-3 में फोरलेन सड़क पर तेज रफ्तार मोटर साइकिल की ठोकर लगने से आटो पकड़ने पैदल सड़क पार कर रही युवती की मौत हो गई। यह घटना आज साढ़े…
प्रदेश सरकार पर भाजयुमो महामंत्री लोकेश पांडेय ने कसा तंज, कहा- धरना-प्रदर्शन के लिए फॉर्मेट में अनुमति ठीक नहीं, विरोध से डर गई है सरकार, फैसले वापस लें भूपेश सरकार…जनता सरकार से त्रस्त हो गई है, मांगों के लिए धरना भी न दे क्या?:… 2023 में जनता देगी हिसाब, भाजयुमो का हरेक कार्यकर्ता ग्राउंड के लिए तैयार: लोकेश
भिलाई नगर 26 अप्रैल 2022:- किसी भी मांग को लेकर प्रदर्शन करने से पहले अनुमति जरूरी हो गई है। इस फैसले पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा भिलाई के जिला महामंत्री लोकेश पांडेय ने अपनी…