टाउनशिप के हृदयस्थल सिविक सेन्टर में बी एस पी द्वारा 17 अवैध कब्जेधारिओ के विरुद्ध बेदखली की कार्यवाही, टाउनशिप की खोई सुंदरता को वापस लाने का अभिनव प्रयास…

IMG-20220606-WA0147.jpg

भिलाई नगर 06 जून 2022:- भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवा विभाग द्वारा द्वारा आज 6 जून 2022 को संपदा न्यायालय के बेदखली आदेश के परिपालन में सिविक सेंटर में करोड़ो की बेशकीमती जमीन पर अवैध रूप से संचालित पालिका बाजार स्थित सभी 17 अवैध दुकानों को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट और जिला पुलिस बल की उपस्थिति में हटाया गया व बेदखली की कार्यवाही की गई ।

बी एस पी भूमि लगभग बीस हजार स्क्वायर फ़ीट जिसका बाजार मूल्य लगभग अठारह करोड़ रुपये है पर अवैध कब्जेधारिओ द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया था ।कार्यवाही के दौरान जे सी बी की मदद दे बांस बल्लियों से घिरे अवैध कब्जों को हटाया गया, इस कार्यवाही के दौरान बड़ी संख्या में पुलिसबल उपस्थित थी, प्रवर्तन विभाग द्वारा लगातार बेशकीमती जमीन को अवैध कब्जों से छुड़ाने की कार्यवाही लगातार जारी है,वही अवैध कब्जेदारों में हड़कंप मचा हुआ है कि कभी ना कभी उनकी बारी आएगी,ऐसे आशंकित और आतंकित कब्जेदार विभिन्न राजनीतिक दलों और राजनेताओं के पास दौड़ लगा रहे कि उनका कब्जा बच जाए, शहर के प्रबुद्ध जन भिलाई इस्पात संयंत्र की अवैध कब्जेधारिओ के खिलाफ हो रही कार्यवाही से खुश हैं और नगर प्रशासन विभाग आकर इस बात का आश्वासन दिया जा रहा है कि जो भी लोग अवैध कब्जेधारिओ की शिफारिश करेंगे उनका पुरजोर विरोध किया जाएगा।

प्रवर्तन विभाग ने सभी संबंधित लोगो से निवेदन किया है कि भिलाई शहर की खोई गरिमा और प्रतिष्ठा जो अवैध कब्जा की वजह से खो गई है जिसे वापस मूल रूप में लाने का प्रयास किया जा रहा है, इस अभियान और महायज्ञ में सभी राजनीतिक दल,व्यक्ति, ट्रेड यूनियन, ऑफिसर्स एशोसिएशन का सहयोग से ही संभव हो पाएगा।इस कार्यवाही में नगर सेवा विभाग के प्रवर्तन विभाग, राजस्व विभाग, आवास विभाग, जनरल सेक्शन,भूमि विभाग, प्रवर्तन विभाग व बिजली विभाग उपस्थित थे तथा सभी विभागों का सहयोग प्राप्त हुआ ।


scroll to top