सरगुजा 06 जून 2022: परसा कोयला परियोजना के पास के करीब 1000 ग्रामीण आज छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री और सरगुजा विधायक टी एस सिंहदेव से ग्राम बासेन के मिनी स्टेडियम में मुलाकात कर उनसे खदान जल्द-से-जल्द शुरू करने के लिए अनुरोध किया| ग्रामीणों ने अपने आवेदन में बताया की खदान परियोजना के शुरु होने से उन्हें रोजगार के अवसर मिलेंगे और क्षेत्र का विकास संभव होगा| ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से सिंहदेव को बताया की वे वर्ष 2012 -13 से पीईकेबी खदान में रोजगार प्राप्त कर जीवन यापन कर रहे हैं। गत दो वर्षों में जब लोग कोरोना महामारी की वजह से आर्थिक समस्या से परेशान थे तब भी इसी परियोजना के चलते किसी प्रकार की आर्थिक समस्या का सामना उन्हें नहीं करना पड़ा था| “साथ ही साथ शासन की स्वीकृति पश्चात और हम ग्रामीणों की सहमति से ही खदान के विस्तार का कार्य घाटबर्रा के जंगल की ओर किया जा रहा है। जिसमें बाधा डालने कुछ बाहरी लोग एकत्र होकर चल रहे कार्यों में व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं। जिसकी वजह से जमीन न होने से खदान बंद होने की कगार में आ गयी है,” ग्रामीणों ने अपने पत्र में लिखा| परियोजना के द्वारा उनके जीवन में आये सकारात्मक बदलाव का जिक्र करते हुए उन्होंने ये भी लिखा की कोयला खनन कार्य के चलते ही ग्राम के बच्चों और युवाओं को अच्छी शिक्षा और महिलाओं को आजीविका संवर्धन में भी कई तरह की सहायता मिल रही है। यही नहीं ग्राम विकास के लिए कई तरह के कार्य भी संचालित किये जा रहे हैं जिससे वहां के निवासियों का जीवन यापन काफी अच्छा और आधुनिक होने लगा है तथा प्रस्तावित १०० बिस्तरों के अस्पताल से बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध होगी। वहीं इसके बंद होने से सभी गावों के लगभग 5,000 से ज्यादा लोगों के सामने रोजगार की विकट समस्या खड़ी हो सकती है और पिछले दिनों की तरह जिले से लोगो को रोजीरोटी के लिए राज्य और देश के अन्य हिस्सों में पलायन करना पड़ेगा| इसके साथ ही इस परियोजना के कारण चल रहे CSR कार्यक्रम, जो की हज़ारों परिवारों का सशक्तिकरण कर रहे हैं, उन्हें भी धक्का लगेगा। कोयला खदान के समर्थन में आए हजारों की संख्या में ये ग्रामीण साल्हि, फत्तेहपुर, घाटबर्रा, जनार्दनपुर, परसा इत्यादि गावों से आये थे और अपने प्रार्थना प्रस्ताव में ये भी उल्लेखित किया की पीईकेबी कोयला खनन परियोजना में बाहरी लोगों के हस्तक्षेप पर रोक लगे और परियोजना का विस्तार किया जाये | उल्लेखनीय है कि उक्त सम्बन्ध में इन सभी ने गत दिनों सांसद और कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गाँधी को पत्र लिखकर परियोजना के विस्तार और नई परियोजनाओं के परिचालन के लिए हस्तक्षेप के लिए गुहार लगाई थी। उन्होंने लिखा था की पीईकेबी परियोजना के लिए हमने अपनी जमीन स्वेच्छा से दी थी और खदान में नौकरी करते हुए अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे है लेकिन अब वनभूमि की अनुलब्धता की वजह से खदान बंद होने पर हम सभी के सामने एक बार फिर बेरोजगार होने का खतरा मंडराने लगा है।इस चिट्ठी की कापियां छत्तीसगढ़ और राजस्थान के मुख्यमंत्री क्रमशः भूपेश बघेल और अशोक गेहलोत , जिला कलेक्टर सरगुजा एवं सूरजपुर को प्रेषित की गयी थी| इसके पूर्व चार माह पहले कोयला परियोजना के ग्राम जनार्दनपुर, साल्हि, परसा, घाटबर्रा, फत्तेहपुर इत्यादि गाँव के हजारों प्रभावित ग्रामीणों द्वारा खदान जल्द से जल्द खोलने के पक्ष में सरगुजा जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया गया था।
You may also like...
कोरबा पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने झंडी दिखाकर हाईवे पेट्रोलिंग वाहन को किया रवाना….अंबिकापुर बिलासपुर मार्ग पर चलेंगी वाहन…सड़क दुर्घटनाओं सहित अन्य अपराधिक घटनाओं पर लगेगा विराम.. घायलों को मिलेगा त्वरित सहायता…वाहन में फर्स्ट एड सहित अन्य आवश्यक दवाइयां रहेंगी उपल्बध इमरजेंसी नंबर किया गया जारी
कोरबा 09 मई 2022:- पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने झंडी दिखाकर हाईवे पेट्रोलिंग वाहन को किया रवाना….अंबिकापुर बिलासपुर मार्ग पर चलेंगी वाहन…सड़क दुर्घटनाओं सहित अन्य अपराधिक घटनाओं पर लगेगा विराम.. घायलों को मिलेगा त्वरित सहायता…वाहन…
पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज डॉ. संजीव शुक्ला के द्वारा जिला जांजगीर-चाम्पा का वार्षिक निरीक्षण किया गया…. पुलिस सम्मेलन में उपस्थित पुलिस अधि/कर्म. को बेहतर पुलिसिंग के लिए निर्देशित करते हुए प्रोत्साहित किया गया…. थाना में आने वाले पीडितों एवं शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का उचित निराकरण करने एवं उनसे अच्छा ब्यवहार करने हेतु निर्देश दिया गया…. थाना/चौकी प्रभारियों को अपराध पर अंकुश लगाने के दृष्टि से जुआ/सट्टा खिलाने एवं अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरूद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया….. निरीक्षण दौरान रक्षित केंद्र जांजगीर में एक पेड़ माँ के नाम पर पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक जांजगीर द्वारा पौधा रोपाण किया गया….
जांजगीर-चांपा 26 जुलाई 2024 :- पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज डॉ. संजीव शुक्ला के द्वारा जिला जांजगीर-चाम्पा का वार्षिक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के अवसर पर जिले के पुलिस अधि/कर्म की समस्याओं के निराकरण हेतु पुलिस…
ऑनलाइन सट्टा महादेव एप के खिलाफ बड़ी कार्यवाही….
00 मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से दबोचे गए 9 गुर्गे….
00 अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन सट्टा का खुलासा…..
भिलाई नगर 03 अक्टूबर 2022:! ऑनलाइन सट्टा महादेव एप्प के विरुद्ध दुर्ग पुलिस के द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है। पूर्व में 27 सितंबर को कार्यवाही के दौरान प्राप्त साक्ष्य के आधार पर पुनः दुर्ग…
राजनांदगांव कोतवाली पुलिस ने किया हत्या के मामले का खुलासा
आपसी रिंजंश बना हत्या का कारण
घटना में प्रयुक्त एक्टीवा वाहन एंव आला जरब जप्त…
घटना में 01 आरोपी सहित 03 विधि से संघर्षरत बालक गिरफ्तार….
तीनो आरोपी विधि से संघर्षरत बालको के विरूद्व पूर्व में ओ0पी0 चिखली एंव थाना बसंतपुर में अपराधिक मामला दर्ज है….
राजनांदगांव 27 अक्टूबर 2022:! पुलिस कन्ट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली कि तुलसीपुर में एक व्यक्ति को धारदार हथियार से वार करने से घायल होने पर उपचार हेतु मेडिकल कालेज पेण्ड्री ले गये है…