अवैध कब्जे पर राजनीती को लेकर भडका आफिसर्स एसोसियेशन कहा ,कब्जा करने व संरक्षण देने वालो पर हो FIR,अधिकरियो एव कर्मचारीयो के कार्य मे हस्तक्षेप का OA ने किया कडा विरोध

Screenshot_20220607-224854_Chrome.jpg

भिलाई नगर 07 जून 2022:- कब्जे की राजनीती पर आफिसर्स एसोसियेशन भडका कहा कब्जा करने व कराने वालो पर होगी FIR कब्जामुक्त जगह पर बने पार्किंग हो वृक्षारोपण कब्जों की राजनीति करने वालों द्वारा नगर सेवाएँ विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कार्य में हस्ताक्षेप का ओए ने किया कड़ा विरोध

बीएसपी के आफिसर्स एसोसिएशन ने भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएँ विभाग के सीजीएम कार्यालय में 07.06.2022 को एक आपातकालीन बैठक की एवं कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जों को संरक्षण दिए जाने की घोर नंदा करते हुए कड़ा विरोध किया है। ओए अध्यक्ष, महासचिव एवं सचिव ने नगर सेवाएँ विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से इस संदर्भ में शाम को बैठक लेकर भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्मिकों एवं संपदा की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया। ओए-बीएसपी ने कार्मिकों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु इस संदर्भ में आवश्यक सुझाव दिये।

विदित हो कि बीएसपी के नगर सेवाएँ विभाग द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर किये जा रहे अवैध निर्माण व कब्जों के खिलाफ बड़े पैमाने पर निरंतर मुहीम चलाई जा रही है। अनेक जगहों पर की जा रही कार्यवाही से नगर सेवाएँ विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ कुछ स्थानीय ठेकेदार एवं स्थानीय नेताओं के द्वारा अत्यंत ही आपत्तिजनक व्यवहार किया जा रहा है। जो बेहद निंदनीय है। ओए-बीएसपी ने भिलाई टाउनशीप में इस प्रकार की अराजकता पर घोर आपत्ति जताते हुए इसकी पुरजोर निंदा की है। ओए-बीएसपी ने नगर सेवाएँ विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से नगर सेवाएं विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु शासन-प्रशासन से भी सहयोग का आग्रह करेगा। ओए-बीएसपी प्रबंधन से शीघ्र ही सिविक सेंटर एवं अन्य स्थानों पर हटाये गये केंब्जों की जगह सुव्यवस्थित पार्किंग एवं वृक्षारोपण करवाने का अनुरोध किया ताकि भिलाई के सिविक सेंटर की पार्किंग व्यवस्थित हो सके। यदि पुनः कब्जा करने का प्रयास किया जाता है तो तुरंत एफआईआर कराई जाए। सिविक सेंटर भिलाई में अन्य कब्जों को भी शीघ्र हटाया जाए जो व्यक्ति इसका विरोध करे उनके विरूद्ध एफआईआर की जाए एवं हटाये गये कब्जों के स्थान पर तुरंत तार का अस्थायी घेरा कर वृक्षारोपण एवं पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

ओए बीएसपी ने नगर सेवा विभाग द्वारा अवैध कब्जों को हटाने हेतु जो प्रयास किया जा रहा है उसकी प्रशंसा की है। इनफोर्समेंट के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मिलकर बधाई दी है। ओए अध्यक्ष श्री नरेन्द्र कुमार बंछोर ने कहा कि अवैध कब्जे करने वाले व करवाने वालों को भिलाई की जनता अब सहन नहीं करेगी, कठोर से कठोर कदम भिलाई प्रबंधन को उठाने चाहिए एवं शासन व प्रशासन को भिलाई को सुव्यवस्थित करने में पूरा सहयोग देना चाहिए ताकि भिलाई शहर को अवैध कब्जों से मुक्त कर एक सुंदर और सुव्यवस्थित शहर की पहचान दिलाई जा सके ।पार्किंग की व्यवस्था सभी मार्केट में सुव्यवस्थित हो ताकि भिलाई शहर के रहवासी सुरक्षित रहें। शासन व प्रशासन को हर मकान व दुकान में रहने वालों की जानकारी उपलब्ध होनी चाहिए ताकि अवांछित लोगों को भिलाई में बसने से रोका जा सके। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि भिलाई की जनता अवैध कब्जों को हटाने में पूरा सहयोग प्रदान करेगी।


scroll to top