कोरबा पुलिस डायरी : नाबालिक को भगाकर दैहिक शोषण करने, ऑटो रिक्शा मे नाबालिक से छेडखानी ,अकेली महिला से छेडछाडके आरोपी गये जेल ….,दर्री पुलिस ने चलित थाने में सुनी लोगो की समस्याएं.

IMG-20220608-WA0083.jpg

कोरबा 08 जून 2022:- कटघोरा पुलिस की बड़ी सफलता नाबालिक को भगाकर दैहिक शोषण करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार आरोपी 1 नरेन्द्र उर्फ मोदी टेकाम पिता स्व संदीप सिंह टेकाम जाति गोड21 वर्ष सा० सुतर्रा थाना कटघोरा जिला कोरबा मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आरोपी नरेन्द्र उर्फ मोदी टेकाम पिता स्व संदीप सिंह टेकाम जाति गोड 21 वर्ष सा० सुतर्रा थाना कटघोर 03.06.2022 को ग्राम आछीदादर के एक नाबालिक लडकी को शादी करूगा कहकर भगाकर लेगया था प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कटघोरा में अपराध क्रमांक 209 / 2022इ धारा 363,366 क 376 भादवि 06 पाक्सो एक्टअपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान, पुलिस अधीक्षक भोजराज पटेल के द्वारा महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित अपराध पर त्वरित एवं सक्त कार्यवाही करने निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा तथा अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा ईश्वर त्रिवेद्वी के मार्गदर्शन में आरोपी को महज 06 घण्टे के अन्दर में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।थाना पाली

अकेली महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

पाली थाना क्षेत्र के प्रार्थीया ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 5.6.2022 के शाम करीब 7:00 बजे प्रार्थीया अपने घर में अकेली थी उसी समय पड़ोस में रहने वाला सनत कश्यप के द्वारा महिला को अश्लील कमेंट कर घर के बाड़ी फांद कर आंगन में प्रवेश कर महिला के साथ जबरदस्ती छेड़छाड़ अश्लील हरकत करने लगा जिससे महिला के द्वारा शोर मचाने पर आरोपी डर से वहां से भाग गया की महिला की रिपोर्ट थाना पाली में धारा 354 भा द वि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया मामला की संवेदनशीलता और गंभीरता को देखते हुए हालात वरिष्ठ अधिकारीगण पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा श्री ईश्वर त्रिवेदी को मामला अवगत कराकर एवं दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी पाली अनिल पटेल के नेतृत्व में एक टीम तैयार किया गया तथा आरोपी का पता तलाश लगातार हर इस्तर पर कर आज 07.06.22 को अपराध कायमी के 20 घंटे के अंदर मे आरोपी सनत कश्यप को हिरासत मे लेकर पूछताछ एवं आरोपी के विरुद्ध सबूत अपराध पाए जाने से आज को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया उक्त समस्त कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी अनिल पटेल के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक विमलेश उरांव, डी आर ठाकुर, आरक्षक नारायण कश्यप, शैलेन्द्र तंवर, किसन जोशी, नरेंद्र नागेश का महत्वपूर्ण भूमिका एवं योगदान नाबालिक बालिका कोआटो रिक्शा में छेड़खानी करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

पीड़िता थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि काम करके दोपहर 1:00 बजे अपने घर जा रही थी,तभी ऑटो चालक शिवम आनंद बंजारे पिता महेंद्र बंजारे उम्र 25 वर्ष निवासी दुरपा रोड का नाबालिग बालिका के पास आकर घर छोड़ने की बात बोल कर अपने ऑटो में बैठा कर राताखार की ओर ले गया और नाबालिग बालिका को जबरदस्ती हाथ पकड़कर खींचते हुए सामने अपनी सीट में बैठा कर बेइज्जत करने की नियत से छेड़खानी करने लगा । बालिका द्वारा मना करने व धक्का-मुक्की करने पर ऑटो को तेजी से लापरवाही पूर्वक चला कर पलटा दिया, जिससे बालिका व आरोपी दोनो को चोट आया है । बालिका की रिपोर्ट पर आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया था । आरोपी की पता तलाश की जा रही थी जो आज 07.06.2022 को आरोपी को विधि अनुरूप गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली राजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में सहा.उप.निरी. साहूकार खांडेकर, आर. नवरतन सिदार, संदीप टंडन ,नरेंद्र पाटनवार, की सराहनीय भूमिका रही।थाना दर्री पुलिस ने चलित थाने में लोगो की समस्याएं

पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल के द्वारा कोरबा पुलिस को आम जनों से जोड़ने के अभिनव प्रयास किए जा रहें हैं। तुहंर पुलिस तुहंर द्वार, पुलिस संगवारी जैसे कार्यक्रमों के जरिए जनता से सीधे संवाद किया जाकर, उन्हें पुलिस को अपना मित्र और सहयोगी समझने की पहल की जा रही है।वहीं इस दिशा में चलित थाना लगाकर जनता की समस्यायों को उनके निकट ही पहुंचकर दूर करने का प्रयास भी प्रांरभ किया गया है।इसी तारतम्य में दर्री पुलिस के द्वारा आज 7/6/22 की शाम ग्राम पंडरी पानी में में चलित थाने का आयोजन किया गया।इसमें दर्री सीएसपी सुश्री लितेश सिंह की अगुवाई में, ASI अनिता खेस, HC भूपेंद्र लहरे एव दर्री पुलिस की टीम ने आम लोगो के मध्य बैठकर उनके साथ उनकी परेशानियां जानी और छोटी बातों का मौके पर ही समाधान भी किया।ग्रामवासियों ने इसमें शामिल होकर पुलिस के साथ खुलकर बातें की गई।लोग पुलिस की इस पहल से बहुत प्रसन्न और संतुष्ट भी नजर आए। इस अवसर पर लोग अपनी समस्याएं खुलकर बताए और चलित थाना लगाने की पुलिस पहल को सराहा ।

दर्री पुलिस के द्वारा लगाए गए चलित थाने को आम जनों का बेहतर प्रतिसाद देखते हुए, आगे भी दर्री थाना और जिले के अन्य थानों में पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में, सतत इस प्रकार के कार्यक्रम के जारी रखने की बात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने कही है।


scroll to top