भिलाई नगर, 08 जून 2022:– फेसबुक पेज पर गलत टिप्पणी और पोस्ट कर एक विशेष धर्म के लोगों की भावना को आहत करने के आरोप में छावनी पुलिस ने सेक्टर-1 एवेन्यू सी निवासी भिलाई इस्पात संयंत्र कर्मी अमर सोनकर को धारा 295-ए के तहत गिरफ्तार कर लिया है।जानकारी के अनुसार लिंक रोड स्थित रजा जामा मस्जिद अहलेसुन्नत वल जमात ने छावनी थाना में इस मामले की शिकायत की है। जिसमें अमर सोनकर पर सुल्तान उल हिंद हुजर ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलेह के शान में गलत बयान करने का आरोप है। मुस्लिम समुदाय ने पुलिस को बताया कि अमर सोनकर के द्वारा ख्वाजा गरीब नवाज के ऊपर गलत बयान बाजी सोशल प्लेटफार्म फेसबुक पेज पर लगातार की जा रही है। बताया गया कि ख्वाजा गरीब नवाज़ चिस्ती विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हैं, इनकी दरगाह देशवासियों के लिए आस्था का केंद्र है। यहाँ पर हर धर्म और जाति के लोग अपनी आस्था के साथ हाजिर होते हैं।आरोपी अमर सोनकर निवासी सेक्टर 1 जो कि बीएसपी कर्मी है, ने ख्वाजा गरीब नवाज की शान में तौहीन और गुस्ताखी करते हुए करोड़ो मुसलमानों की आस्था और भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। भिलाई के मुस्लिम समाज में काफी रोष है और करोड़ों ख्वाजाजी के मानने वालों के दिल आहत हुए हैं।इनके अतिरिक्त अहमद नगर केम्प 2 बड़ी मस्जिद के पीछे निवासी मोहम्मद सुल्तान राइन (30 वर्ष) ने लिखित शिकायत छावनी थाना में दी कि वह आकाशगंगा सुपेला सब्जी मण्डी में सब्जी की खरीदी विक्री करता है। पुलिस को बताया कि 8 जून को सुबह में वह घर में था तथा मोबाइल देखते देखते 11 बजे मोबाइल के व्हाट्स ग्रुप एवं फेसबुक को चेक किया। जिसमें अमर सोनकर के द्वारा सुफी संत ख्वाजा गरीब नवाज एवं गम्बर मोहम्मद साहब के ऊपर गलत बयानबाजी कर सोशल मीडिया फेसबुक में अभद्र तरीके से टिप्पणी करते हुए करोड़ों मुसलमानों की आस्था एवं धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है।
प्रारंभिक जांच और सोशल साइट पर चेक करने से अमर सोनकर पर लगे आरोप सही मिले तो पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर लिया। इसी दौरान आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छावनी थाना का दोपहर में घेराव करने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।