कबीरधाम 08 जून 2022:- कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मोनिका सिंह परिहार के मार्गदर्शन में आज -08 जून 2022 को पुराना पुलिस लाइन में स्थित आंगनबाड़ी परिसर के अतिरिक्त भवन में पुलिस परिवार एवं जिले के विभिन्न ग्राम से आए छात्र-छात्राएं जो फोर्स एकेडमिक में पुलिस भर्ती, आर्मी भर्ती, बीएसएफ, आइटीबीपी, एसआई आदि की तैयारी कर रहे हैं। की विशेष चिंतन करते हुए विभिन्न किताबों के माध्यम से अपनी पढ़ाई कर सकें जिसके उद्देश्य से पुलिस पुस्तकालय का लोकार्पण कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह एवं राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के द्वारा रिबन काटकर लोकार्पण किया गया।
जिसके पश्चात फोर्स एकैडमी में प्रशिक्षणरथ युवक-युवतियों से मुलाकात कर पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा जानकारी दिया गया कि अब आप सबको उच्च स्तर की तैयारी के लिए महंगी महंगी पुस्तकें खरीदने की आवश्यकता नहीं होगी, पुलिस पुस्तकालय में अनेकों प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी हेतु पुस्तके उपलब्ध हैं, जिसका आप सब अधिक से अधिक लाभ लेकर उच्च स्तर की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर अपने लक्ष्य को पा सकते हैं।
कहा गया साथ ही राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह को आप सबको मोटिवेट करने तथा अपने अनुभवों को साझा करने के लिए मुख्य तौर पर आमंत्रित किया गया है, जिनसे आप सबको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा कहा गया। जिसके पश्चात फोर्स एकेडमी के छात्र-छात्राओं के द्वारा श्री संतोष सिंह पुलिस अधीक्षक राजनांदगाँव का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया।
पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष कुमार सिंह के द्वारा फोर्स एकैडमी के प्रशिक्षणरथ युवक-युवतियों से मुलाकात कर पुलिस कप्तान डॉ. लाल उमेद सिंह के कार्यों की सराहना करते हुए उपस्थित छात्र-छात्राओं को मोटिवेट करते हुए कहा गया कि आप सब अपने लक्ष्य को निर्धारित कर उच्च स्तर की तैयारी करें, आपके आसपास हमेशा दो तरह के लोग मिलेंगे, पहला वह जो आप को हमेशा आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट करेगा, दूसरा वह जो आपको इससे कुछ नहीं होगा कहकर डिमोटिवेट करेगा, आप सबको हमेशा पॉजिटिव सोच के साथ आगे बढ़ना है, और यही सोच हमेशा बरकरार रखकर मेहनत करना है,
तभी आप अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। किसी भी सफल व्यक्ति से मुलाकात करते हैं, तो उनके संघर्ष के दिनों की चर्चा अवश्य करनी चाहिए जिससे आप सब को स्पष्ट होगा कि जो आज सफल है, वह पहले कई बार असफल भी रह चुका है। लेकिन उसकी दृढ़ इच्छा और शक्ति जो उसे हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती थी, वही आज उस व्यक्ति को बार बार असफलता के बाद भी सफल बनाकर आपके समक्ष प्रस्तुत की है, कहकर सभी के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिया गया।इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मोनिका सिंह परिहार, उप. पुलिस अधीक्षक नक्सल कौशल किशोर वासनिक, उप. पुलिस अधीक्षक आजाक पंकज पटेल, उप. पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव, उप. निरीक्षक (एम.) श्रीमती पूजा चौबे, प्रधान आरक्षक वसीम रजा कुरैशी (ट्रेनर/कोच) एवं अधिक संख्या में फोर्स एकेडमी के छात्र-छात्राएं तथा खिलाड़ी गण उपस्थित रहे।