जांजगीर चांपा पुलिस ब्रेकिंग: नाबालिक बालिका से दुष्कर्म आरोपी रायपुर से गिरफ्तार..शराब पीने पैसे की डिमांड मारपीट 03 पकडाये, पैसे के लेन देन.दोस्त पर हमला अभियुक्त अकलतरा से गिरफ्तार

IMG-20220608-WA0196.jpg

जांजगीर चांपा 08 जून 2022:- नाबालिक बालिका से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को रायपुर से किया गया गिरफ्तार, थाना शिवरीनारायण की कार्यवाही आरोपी को 08-06-22 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 150/22 धारा 363,366 376,भादवि 4,6 पाक्सो एक्ट पंजीबद्व मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी ने 09-05-22 को थाना शिवरीनारायण में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिक लड़की 02.05.22 को बिना बताये कही चली गई है प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 150/22 धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया! प्रकरण मे विवेचना के दौरान संदेही सुनील नोनिया निवासी तिवारी पारा खरौद द्वारा बहला फुसला कर भगा ले जाना पाया गया।प्रकरण नाबालिक बालिका से संबंधित होने एवं प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए संदेही सुनील नोनिया को रायपुर मे पीड़िता के साथ होने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल शिवरीनारायण पुलिस द्वारा रायपुर जाकर दबिश देकर सुनील नोनिया के कब्जे से पीड़िता को बरामद किया गया पीड़िता से पूछताछ करने पर सुनील नोनिया द्वारा बहला फुसला कर अपने साथ ले जाना एवं जबरदस्ती दुष्कर्म करना बताने पर प्रकरण में धारा 366,376 भादवि, 04,06 पोक्सो एक्ट जोड़ी गई सुनील नोनिया से पूछताछ करने पर अपराध स्वीकार करने पर आरोपी सुनील नोनिया उम्र 21 वर्ष निवासी तिवारी पारा खरौद को 08.06.22 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गयाआरोपी को गिरफ़्तार करने एवं विवेचना कार्यवाही में सउनि रामेश्वर यादव, आरक्षक योगेश बंजारे एवं महिला आरक्षक सरोजनी कटकवार का सराहनीय योगदान रहा। शराब पीने के लिए पैसे की मांग कर गाली गलौच एवं मारपीट करने वाले 03 आरोपियों को थाना अकलतरा द्वारा किया गया गिरफ्तार

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी संदीप बंजारे निवासी भैंसतरा ने थाना अकलतरा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी का भाई राजेन्द्र बंजारे 06.06.22 को देवगांव से वापस अपने घर ग्राम भैंसतरा आ रहा था तभी अकलतरा के अम्बेडकर चौक के पास रात्रि में 10.00 बजे एक्सीडेंट होने से इसके भाई की मृत्यु हो गई 07.06.22 को प्रार्थी के भाई का पीएम होने के पूर्व ग्राम बूचीहरदी निवासी रामचंद्र अंचल, करहीडीह निवासी शम्भूदास मानिकपुरी एवं अकलतरा के केशव बर्मन के द्वारा मृतक के क्रियाकर्म हेतु परिजन को तहसीलदार अकलतरा से 10000/रु मदद के लिए दिलवाये है बोलते हुए प्रार्थी को गंदी गंदी गाली गलौच कर शराब पीने के लिये पैसा की मांग करने लगेप्रार्थी के द्वारा मना करने पर जान से मारने की धमकी देते हुये तीनों व्यक्ति प्रार्थी को मारपीट किये जिससे प्रार्थी को चोंटे आयी प्रार्थी के रिपोर्ट पर आरोपीगण के विरुध्द अपराध क्रमांक 233/2022 धारा 294, 506, 327, 34 भादवि पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये तत्काल आरोपियों के घर दबिश देकर पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपीगण केशव बर्मन 22 वर्ष निवासी अकलतरा रामचंद्र अंचल 32 वर्ष निवासी बुचीहरदी एवं शम्भूदास मानिकपुरी 35 वर्ष निवासी करहीडीह को 07.06.22 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया आरोपी को गिरफ्तार करने एवं विवेचना कार्यवाही में निरी लखेश केंवट, सउनि नाजीर हुसैन, विजय शर्मा, प्रआर., आलोक शर्मा, आर. प्रदीप दुबे का सराहनीय योगदान रहा।

पैसे लेनदेन की विवाद पर अपने दोस्त एवं उसके भाई के ऊपर हमला करने वाले आरोपी को थाना अकलतरा द्वारा किया गया गिरफ्तार

आरोपी को 07.06.22 को भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में आरोपी के विरुध्द अपराध क्रमांक 211/22 धारा 294, 506, 323 भादवि पंजीबद्व मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी हरिचंद काठौर उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 14 सिंचाई कालोनी अकलतरा ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि अपने दोस्त पवन विश्वकर्मा से पिछले वर्ष खाने एवं नास्ते में खर्च हुए रकम की मांग किया था पवन विश्वकर्मा अपने घर के पास प्रार्थी को देखकर गंदी गंदी गाली गलौच करते हुये जान से मारने की धमकी दे रहा था तब पवन विश्वकर्मा के पिता उसे पकड़ कर घर ले गये फिर पवन विश्वकर्मा अपने घर से उस्तरा लेकर प्रार्थी को मारने कि कोशिश करने लगा तब प्रार्थी का भाई मेकचंद बीच बचाव करने आया तो पवन ने हाथ में रखे उस्तरा से उसके हाथ कंधा व पैर में वार किया और प्रार्थी के नाक के पास को चोट पहुचाया प्रार्थी के रिपोर्ट पर आरोपी के विरुध्द अपराध क्रमांक 211/22 धारा 294, 506, 323 भादवि दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।प्रकरण में प्रार्थी के भाई के चोंट का मुलाहिजा कराने पर आहत को लगी चोट गंभीर प्रकृति का होना पाये जाने पर प्रकरण में धारा 326 भादवि जोड़ी गई मामले की गंभीरता को देखते हुये आरोपी को घेराबंदी कर पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर आरोपी पवन विश्वकर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी सिंचाई कालोनी अकलतरा द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने व अपराध घटित करना पाये जाने से 07.06.2022 को गिर. कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में निरी लखेश केंवट, सउनि बलवंत घृतलहरे, आर. विनोद मरकाम का सराहनीय योगदान रहा।


scroll to top