बीजापुर 09 जून 2022:- फेसबुक ओएलएक्स में ऑनलाइन मोबाईल फोन बिक्री का झांसा देकर आवेदक से 1,69,900 रूपये फ्राड के मुख्य आरोपियों को भरतपुर, राजस्थान से किया गया गिरफ्तार….सायबर फ्राड के मामले में भरतपुर, राजस्थान से पहली बार हुई गिफ्तारी..अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ.पंकज कुमार शुक्ला ने बताया। कि 28.01.2022 को ग्राम एरामंगी, पोस्ट कोमपल्ली निवासी दीपक कुमार कोरसा पिता बिज्जा राम कोरसा हाल पता पनारापारा बीजापुर द्वारा थाना कोतवाली बीजापुर में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि फेसबुक पर ओएलएक्स के माध्यम से कम दर पर मोबाईल फोन उपलब्ध होने का एड देखकर दिये गये नम्बर पर बात किया ।जिसमें आरोपी द्वारा मोबाईल का फोटो एवं बहुत ही कम दर पर होम डिलिवरी देने की बात कही गई । प्रार्थी द्वारा आरोपी के खाते मे फोन का चार्ज 5000/- एवं कुरियर चार्ज 160/- कुल 5160/- योनो के माध्यम से डाला गया । आरोपी द्वारा ट्रांजेक्शन गलत होने एवं पुनः 5150/- डालने को कहा गया । पुनः इसी प्रकार की बात कहते हुये मोबाईल का जीएसटी सहित 9800/- रूपये डालने को कहा गया और बोला गया कि डिलिवरी बाॅय के माध्यम से मोबाईल फोन एवं पुराने पैसे आपको वापस कर दिया जायेगा बोला गया ।प्रार्थी द्वारा पुराने पैसे मिलने की आश मे आरोपी द्वारा बताये अनुसार खाते में पैसा डालता गया इस प्रकार प्रार्थी द्वारा आरोपी को कुल 1,69,900/- का अंतरण आरोपी द्वारा बताये गये खाते मेें किया गया । प्राथी द्वारा प्रस्तुत लिखित आवेदन पर थाना बीजापुर में अपराध क्रमांक-19/2022 धारा 420 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर, सुंदरराज पी0, पुलिस अधीक्षक बीजापुर श्री आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया । जांच उपरान्त पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय , द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बीजापुर डाॅ0 पंकज शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक , श्री सुदीप सरकार के पर्यवेक्षण में थाना बीजापुर एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम को जिला भरतपुर, राजस्थान के लिये रवाना किया गया । टीम द्वारा आरोपी (1)जिस्सी पिता जाकिर हुसैन 20 वर्ष निवासी असीना का बास ग्राम थून, थाना नगर, जिला भरतपुर राजस्थान (2) आजाद पिता बूचा खान 38 वर्ष निवासी असीना का बास, ग्राम थून थाना नगर जिला भरतपुर राजस्थान को सकुनत में दबिश देकर पकड़ा गया आरोपियों के कब्जे से अपराध मेें इस्तेमाल किये गये 03 नग ।दकतवपक डवइपसम चीवदम एवं 06 नग सिम कार्ड जप्त किया गया । गिरफ्तार आरोपी जिस्सी एवं आजाद को ट्रांजिट रिमाण्ड पर जिला बीजापुर लाया गया है, थाना बीजापुर में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायालय बीजापुर पेश किया गया ।उक्त कार्यवाही में सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह कंवर, के नेतृत्व में उनि पीयुष कटियार थाना बीजापुर, सउनि नितेश पाण्डे, सायबर सेल, आर/1039 योगेश्वर कपूर, सायबर सेल, आर/1122 बाल कुमार हपका, आर/427 निरंजन तिग्गा आर.चा./403 देव कुमार कुमेटी की भूमिका सराहनीय रही ।