बीएसपी में थम नहीं रहा हादसों का सिलसिला, आज फिर एक मजदूर की मौत कन्वर्टर शॉप में कार्य के दौरान सिर पर गिरी लोहे की चेन लगातार हो रहे हादसों से ट्रेड यूनियन नेताओं में आक्रोश

Screenshot_20220308-203510_Google.jpg

भिलाई नगर 09 जून2022:बीएसपी में थम नहीं रहा हादसों का सिलसिला, आज फिर एक मजदूर की मौत कन्वर्टर शॉप में कार्य के दौरान सिर पर गिरी लोहे की चेन लगातार हो रहे हादसों से ट्रेड यूनियन नेताओं में आक्रोश भिलाई इस्पात संयंत्र में एक बार फिर हादसा हो गया है। कन्वर्टर शॉप में एक मजदूर के सिर पर लोहे की चेन टूटकर गिर गई, जिससे वह लहूलुहान हो गया है। उसे मेन मेडिकल पोस्ट ले जा गया है, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। जानकारी मिलते ही अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं। बताया जा रहा है कि लासिंक की चेन उसके सिर पर गिर गई है। एमजे इंटरप्राइजेज का 44 वर्षीय ठेका मजदूर अर्जुन साहू की मौत से हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि मृतक दुर्ग जिले के जोरातराई के बजरंग चौक का निवासी था। स्टील मेल्टिंग शॉप-2 के कन्वर्टर-1 में कार्य के दौरान हादसे का शिकार हो गया है। मौत की खबर लगते ही गांव वाले भी सेक्टर-9 अस्पताल पहुंचे वहीं, ट्रेड यूनियन के नेताओं ने मेन मेडिकल पोस्ट, घटनास्थल और सेक्टर-9 अस्पताल तक डेरा डाल दिया है। बीएसपी में लगातार हो रहे हादसों को लेकर चिंता व्यक्त की जा।इधर-भिलाई इस्पात संयंत्र सहित सेल के विभिन्न इकाइयों में पिछले कुछ दिनों से दुर्घटनाओं में आई वृद्धि को लेकर स्टील वर्कर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया गंभीर हो गया है। दुर्घटनाओं में अचानक आई इस वृद्धि के कारणों को जानने एवं रोकने के लिए प्रबंधन से आवश्यक उपाय की मांग करने के लिए सभी इकाइयों के दुर्घटना स्थलों का दौरा करने का निर्णय लिया। इसी कड़ी में एसडब्लूएफआई सुरक्षा उपसमिति द्वारा मंगलवार को भिलाई इस्पात संयंत्र का दौरा किया गया।कार्यवाहक अधिशासी निदेशक (संकार्य) एसएन अबिदी से भेंट की गई। स्टील वर्कर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, इस्पात उद्योग में सीटू संबंद्धित यूनियनों एवं स्वतंत्र यूनियनों का फेडरेशन है। प्रतिनिधि मंडल में एसडब्लूएफआई सुरक्षा उप समिति के सदस्य प्रद्युत मुखर्जी, एसपी डे, लखनलाल ठाकुर के अलावा एचएसईयू अध्यक्ष सविता मालवीय, सहायक महासचिव जोगा राव एवं अजय सोनी शामिल थे।


scroll to top