भिलाई नगर 09 जून 2022:- रायपुर से दुर्ग के बीच आज एक्सप्रेस व लोकल ट्रेनों में सरप्राइज़ चेकिंग चलाकर बिना टिकट सफर कर रहे यात्रियों की धरपकड़ की गई। रेलवे की इस कार्रवाई में सैकड़ों यात्री धरे गए। ऐसे यात्रियों से नियमानुसार जुर्माना वसूलने के बाद भविष्य में टिकट लेकर सफर करने की हिदायत दी गई।रायपुर से दुर्ग की ओर आ रही ट्रेनों में आज सुबह रेलवे के कमर्शियल विभाग ने टिकट चेकिंग का अभियान चलाया। बोगी में एक साथ छह से सात टीटीई को देखते ही बिना टिकट सफर करने वालों में हड़कंप मच गई। इस दौरान बिना टिकट सफर करने वालों पर नियमानुसार जुर्माना वसूलने की कार्रवाई अंजाम दी गई। राशि के अभाव में जिन्होंने मौके पर जुर्माना नहीं पटाया, उन्हें आरपीएफ के हवाले किया गया। इस दौरान कईं छात्र छात्रा और महिलाएं भी सपड़ में आई।आज सुबह रायपुर से दुर्ग आने वाली लोकल ट्रेन में टीटीई की टीम ने सरप्राइज़ चेकिंग की शुरुआत की। इस ट्रेन में कामकाजी महिला व पुरुष काफी संख्या में रायपुर व कुम्हारी से भिलाई – दुर्ग का सफर करते हैं। आईटीआई के छात्र छात्राएं भी भिलाई व दुर्ग के लिए लोकल ट्रेनों में आते हैं। इनमें से अनेक के पास आज टिकट नहीं था। अचानक टीटीई की टीम के बोगियों में दस्तक देने पर बिना टिकट सफर करने वालों के चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगी। पकड़ में आने के बाद अनेक यात्री गिड़गिड़ाने के साथ ही माफी मांगने लगे।
रायपुर से दुर्ग के बीच सघन चेकिंग के बाद दुर्ग से रायपुर की ओर जाने वाली ट्रेनों में भी इस अभियान को जारी रखा गया। दुर्ग से छूटने वाली साऊथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन में भी चेकिंग की गई। इस दौरान दुर्ग से रायपुर और बिलासपुर तक बिना टिकट सफर करने वाले स्थानीय यात्रियों पर जुर्माना लगाया गया। दुर्ग से रायपुर जाने वाली मेमू लोकल ट्रेन में भी काफी संख्या में बिना टिकट यात्रा करते महिला व पुरुषों को पकड़ कर कार्रवाई की गई। फिलहाल बिना टिकट सफर करने वाले कितने यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है, इसका आंकड़ा नहीं मिल पाया है। पावरहाउस स्टेशन में दी जाती रही चेतावनी
भिलाई पावरहाउस स्टेशन पर आज सुबह से ही लाउडस्पीकर पर बिना टिकट यात्रा न करने की चेतावनी दी जाती रही। वैध टिकट लेकर सफर करने और किसी को लेने या छोड़ने स्टेशन पर आने वालों को प्लेटफार्म टिकट लेने की भी अपील रह रहकर लाउडस्पीकर में गूंजती रही। इसके अलावा एक से दूसरे प्लेटफार्म में आने जाने के लिए फुट ओवरब्रिज का उपयोग करने प्रेरित किया जा रहा था। रेल पटरियों से होकर आने जाने वालों पर रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई करने की चेतावनी लगातार प्रसारित होती रही।