रायपुर 10 जून 2022:- : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ एवं राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग महासंघ के संयुक्त तत्वाधान में नेशनल रैंकिंग रोलर स्केटिंग रेसिंग चैंपियनशिप का आयोजन 17, 18 और 19 जून 2022 को कृष्णा पब्लिक स्कूल सरोना, रायपुर में आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में लगभग 25 राज्यों के 3000 प्रतिभागी खिलाड़ी भाग लेने रायपुर पहुंच रहे हैं।आयोजन समिति एवं छत्तीसगढ़ कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय रोलर स्केटिंग संघ भारत सरकार और भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था है, जो विगत 21 वर्षों से छत्तीसगढ़ के 16 जिलों में 35 से अधिक प्रमाणित कोच 4 से 23 आयु वर्ग समूह में 12 सौ से अधिक खिलाड़ियों को रोलर स्केटिंग खेलों का प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं। राज्य के खिलाड़ियों ने 2003 से अबतक अंतरराष्ट्रीय एवं एशियाड खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है तथा राष्ट्रीय व राज्य स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं में कई पदक हासिल किए हैं। प्रवीण जैन ने प्रतियोगिता की विधिवत जानकारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को प्रदान कर उन्हे आमंत्रित किया है राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलसीराम अग्रवाल एवं उपाध्यक्ष किशोर भंडारी ने बताया कि इस चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 10 जून 2022 रखी गई है।गई थी, यह प्रतियोगिता पूर्णता ओपन है। संपूर्ण प्रतियोगिता के दौरान आकस्मिक चिकित्सा सुविधाओं खिलाड़ियों के ठहरने भोजन एवं खिलाड़ियों को लाने ले जाने हेतु बसों की व्यवस्था कृष्णा पब्लिक स्कूल सरोना स्थित परिसर में की गई है आवश्यकता होने पर खिलाड़ियों का डोप टेस्ट अंतरराष्ट्रीय नियमों के अनुसार किया जा सकता है।कृष्णा पब्लिक स्कूल सरोना के प्रवक्ता डॉ राकेश मिश्रा ने बताया कि सभी स्पर्धा भारतीय रोलर स्केटिंग महासंघ के मापदंडों तथा निर्देशों के अनुसार उनके द्वारा नियुक्त रैफरी अधिकारियों द्वारा संपन्न की जाएगी रोड रैश इंद्रप्रस्थ फेस 2 रायपुरा रोड पर तथा रिंग रेस कृष्णा पब्लिक स्कूल सरोना रायपुर स्थित 200 मीटर के अंतरराष्ट्रीय बैंड रोलर स्केटिंग रिंग में प्रतिदिन सुबह 6:00 बजे से प्रारंभ की जाएगी।
You may also like...
अंतर्राज्यीय शराब तस्करो पर मोहारा पुलिस की नकेल, अंतर्राज्यीय शराब तस्करो से एक टाटा एस (छोटा हाथी) मय 15 पेटी म.प्र. निर्मित मशाला शराब के जुमला किमती 267500/- रूपये का बरामद करने में मिली सफलता, अवैध शराब बिक्री व परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु जारी रहेगा अभियान
राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के आदेशानुसार जिले में अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाये जाने हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है, इसी कड़ी में दिनांक 02.03.2022 को जरिये मुखबीर से…
मुख्यमंत्री 8 जनवरी को अनेक कार्यक्रमों में होंगे शामिल…. सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का करेंगे उद्घाटन…
रायपुर, 07 जनवरी 2023/मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 8 जनवरी को अनेक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूर्वान्ह 11 बजे राजधानी रायपुर के सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में राज्य…
समाजिक बहिस्कार की शिकायत पर मिला न्याय….पुलिस एवं प्रशासनिक टीम की अच्छी सूझबूझ से किया गया विवाद का निराकरण….गांव में मीटिंग अयोजित कर सुना गया सभी का पक्ष….गांव एवं समाज में समाजिक समरसता बरकरार…
डोंगरगढ़ 12 सितंबर 2023 :- समाजिक बहिस्कार की शिकायत पर मिला न्याय….पुलिस एवं प्रशासनिक टीम की अच्छी सूझबूझ से किया गया विवाद का निराकरण….गांव में मीटिंग अयोजित कर सुना गया सभी का पक्ष….गांव एवं समाज…
जांजगीर चांपा पुलिस द्वारा 103 प्रेशर हॉर्न मोडिफाइड साइलेंसर को किया गया जप्त…
जांजगीर-चांपा 25 जनवरी 2024:-: उच्च न्यायालय के निर्देश पर जिला पुलिस जांजगीर- चाम्पा द्वार जिले में 103 प्रेसर हार्न मोडिफाइड सायलेंसर को जप्त किया गया मोडिफाइड सायलेंसरों पर कार्यवाही 23-24/01/2024 को यातायात पुलिस, थाना चाम्पा…