टाउनशिप के मस्जिद रोड पर चला बीएसपी का बुलडोजर….दोनों ओर बने 70 अवैध दुकानों को किया नेस्तनाबूद… सड़क पर ग्राहकों की पार्किंग से बिगड़ रही थी यातायात

IMG-20220615-WA0267.jpg

भिलाई नगर 15 जून 2022 :बीएसपी का टाउनशिप में अवैध कब्जा और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में आज सेक्टर 2 और सेक्टर 6 को विभाजित करने वाली मस्जिद रोड पर दोनों ओर लगने वाले 70 अवैध दुकानों को जेसीबी चलाकर नेस्तनाबूद कर दिया गया। अलसुबह हुई इस कार्रवाई के चलते अवैध कब्जा कर दुकान सजाने वालों को विरोध का मौका नहीं मिल पाया।

आज सुबह-सुबह बीएसपी प्रबंधन की तोडूदस्ता और नगर सेवाएं विभाग की टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। सेक्टर- 6 मस्जिद और सतनाम भवन के सामने लगने वाले अवैध दुकानों को हटा दिया है। सुपेला रेलवे क्रासिंग के समीप जेपी चौक के आसपास की अवैध दुकानों को भी हटा दिया गया है। सेक्टर-2 साइड में लगने वाली इन दुकानों को आज सुबह ही हटाया गया। कार्रवाई को दुकानें सजने से पहले ही अंजाम दिया गया। संभावित विरोध का सामना करने मौके पर पुलिस की तैनाती सुनिश्चित की गई थी।

दरअसल, टाउनशिप का मस्जिद रोड शहर के हृदय स्थल माने जाने वाले सुपेला से जुड़ा हुआ है। इस वजह से मस्जिद रोड पर यातायात का अतिरिक्त दबाव रहता है। लगातार दुकानों की संख्या बढ़ रही थी। इसकी वजह से रोड पर जाम की स्थिति निर्मित होती थी। लोग सड़क पर ही वाहन पार्किंग कर सामान खरीदने जा रहे थे। आज सुबह-सुबह रोड जाम और सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए सुपेला चौक से सेक्टर-2 तक जेसीबी द्वारा 70 अवैध दुकानों को हटाया गया। कार्यपालिक मजिस्ट्रेट और कोतवाली व भट्टी टीआई सहित भारी पुलिस बल की उपस्थिति में सुबह 05 बजे से यह कार्रवाई चली।अपनी सीमा में निगम कर चुकी कार्रवाई

बीएसपी के तोड़ू दस्ते ने आज टाउनशिप के जिस सड़क को अवैध कब्जों से मुक्त कराया है, वह सुपेला रेलवे क्रासिंग होकर कोहका की ओर जाने वाली सड़क से जुड़ी है।‌ रेलवे क्रासिंग के उत्तर दिशा में अवैध कब्जा रोकने की जवाबदेही नगर निगम की है। हाल ही में निगम प्रशासन ने सुपेला रेलवे क्रासिंग से लेकर नेहरू नगर चौक और फिर राजेन्द्र प्रसाद रोड पर अवैध रूप से लगने वाले संडे मार्केट में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया है। आज बीएसपी के द्वारा अपने आधिपत्य वाले क्षेत्र में अवैध कब्जा हटाने से सेन्ट्रल एवेन्यू पर सेक्टर 5 चौक से जेपी चौक और सुपेला रेलवे क्रासिंग से गदा चौक तक सड़क अतिक्रमण से मुक्त हो गया है।


scroll to top