रायपुर 15 जून 2022:- पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने आज पुलिस मुख्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में प्रदेश की कानून व्यवस्था और अपराध पर प्रभावी नियंत्रण की स्थिति की समीक्षा की। बैठक में सभी रेंज पुलिस महानिरीक्षक तथा प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक शामिल हुए। पुलिस महानिदेशक जुनेजा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप और शासन की प्राथमिकता सूची में सम्मिलित चिटफंड कंपनियों के संचालकों के विरूद्ध की गई कार्यवाही तथा निवेशकों की धन वापसी के लिये किये जा रहे कार्यों की बैठक में विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने चिटफंड कम्पनियों के संचालकों के विरूद्ध की जा रही कार्रवाई और निवेशकों की धन राशि वापसी के प्रकरणों की समीक्षा के दौरान प्रकरणों में तेजी से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जुनेजा ने नशीले पदार्थो के कारोबार, चोरी, लूटपाट और चाकूबाजी पर प्रभावी नियंत्रण के लिए इन अपराधों में संलग्न अपराधियों के विरूद्ध कठोरतम कार्रवाई करने के निर्देश दिए। श्री जुनेजा ने जुआ, सट्टा, अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए इन कार्यो में संलग्न लोगों के विरूद्ध लघु अधिनियम के तहत प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस महानिदेशक श्री जुनेजा ने सभी जिलों में संपत्ति संबंधी अपराध, शारीरिक अपराध, महिलाओं तथा बच्चों के विरूद्ध घटित अपराधों पर नियंत्रण की समीक्षा करते हुए कहा कि अपराधों पर नियंत्रण हेतु अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाए। पुलिस महानिदेशक श्री जुनेजा ने बैठक के दौरान प्रदेश के सभी जिलों में कानून व्यवस्था की स्थिति की भी जानकारी ली। उन्होंने प्रदेश में सामाजिक सद़भाव बनाये रखने हेतु सभी आवश्यक उपाय एवं कार्यवाही किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। श्री जुनेजा ने प्रदेश में अपराधियों एवं गुंडों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने तथा सामाजिक अपराध, जुआ, सट्टा एवं अवैध शराब की बिक्री के विरूद्ध लघु अधिनियम के तहत प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विवेकानंद सिन्हा, हिमांशु गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक इंटेलिजेंस आनंद छाबड़ा सहित पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
You may also like...
पुलिस ने मुढभेड़ में मार गिराया नक्सली को, पुलिस पर भी हुई जबरदस्त फायरिंग
नारायणपुर। थाना भरण्डा क्षेत्रांतर्गत हाल ही में दो बम ब्लास्ट की घटना हो चुकी है एवं आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसी भी प्रकार की अप्रिय नक्सली घटना घटित कर सकते हैं…
सुरक्षित ड्राइविंग स्किल सिखाने में आईडीटीआर की होगी महत्वपूर्ण भूमिका – भूपेश बघेल… मुख्यमंत्री ने नवा रायपुर में इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राईविंग एण्ड ट्रैफिक रिसर्च छत्तीसगढ का किया लोकार्पण, ग्राम तेंदुआ में 17 करोड़ रूपए की लागत से 20 एकड़ में बनाया गया है संस्थान
महिलाओं और थर्ड जेंडर के अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण शुल्क में मिलेगी 50 प्रतिशत की छूटदिव्यांग अभ्यर्थियों को मुफ्त में प्रशिक्षण देने की घोषणाचेरिया-पौंता सड़क निर्माण की स्वीकृतिट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में इस वर्ष 2 हजार लोगों को…
मृतिका को खींचते हुये कुंआ में ले जाकर गिराकर हत्या करने वाले आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
जशपुर। 26 नवंबर 2021 को प्रार्थी महेश राम निवासी गम्हरिया ने थाना सिटी कोतवाली जशपुर में सूचना दिया कि गम्हरिया निवासी रीना देवी उम्र लगभग 30 वर्ष की लाश उसके कुंआ में पड़ा हुआ है।…
रिसाली नगर निगम टिकट वितरण, फिर दिखा सरोज पाण्डेय का दबदबा, अपने समर्थकों को दिलायी सीेटें, सांसद विजय बघेल के खाते में गई गिनी चुनी चंद सीटें
भिलाईनगर। हमेश की तरह निकाय चुनाव में रिसाली नगर निगम में फिर से राज्यसभा संासद सरोज पाण्डेय ने अपना वर्चस्व दिखाया और अपने समर्थकों को टिकट दिलाने में फिर से सफल रही। वहीं सांसद विजय…