BSP के ईडी प्रोजेक्ट होगे एस.मुखोपाध्याय, ईडी प्रोजेक्ट ए.के. भट्टा संभालेंगे ईडी एम.एम. गद्रे बीएसपी के ईडी पीएंडए का कार्यभार संभालेंगे,बी के तिवारी बोकारो के ईडी वर्क्स होगे

Screenshot_20220610-113941_Google.jpg

भिलाई नगर 15 जून 2022:- स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड सेल मे आज बुधवार को 09 ईडी का कार्यक्षेत्र बदल दिया है वही बीएसपी के सीजीएम मिल्स एम.एम. गद्रे ईडी पीएंडए बीएसपी का कार्यभार संभालेंगे।बीएसएल के सीजीएम मेंटेनेंस एस. मुखोपाध्याय को ईडी प्रोजेक्ट भिलाई स्टील प्लांट बनाया गया है।बीएसपी के ईडी प्रोजेक्ट ए.के. भट्टा का कार्यक्षेत्र बदलकर ईडी एमएम कर दिया गया है।बीएल चांदवानी एकमात्र ईडी हैं, जिन्हें स्वतंत्र रूप से विश्वेश्वरैया स्टील प्लांट चलाने की जिम्मेदारी दी जा रही है। वही सेल ने आज 30 सीजीएम व सीजीएम इंचार्ज ईडी बनाए गए। वहीं, नौ ईडी का कार्यक्षेत्र बदल दिया गया। इनमें से कुछ को प्रमोट भी किया गया। एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर- ईडी के इंटरव्यू में चयनित होने वालों का नाम घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही सेल प्रबंधन ने नौ ईडी का कार्यक्षेत्र भी बदल दिया है।

चासनाला कोलरीज डिविजन के ईडी बीके तिवारी को बोकारो स्टील प्लांट का ईडी वर्क्स बना कर भेजा जा रहा है । इसी तरह बीएसएल के सीजीएम मेंटेनेंस एस. मुकोपाध्याय को ईडी प्रोजेक्ट भिलाई स्टील प्लांट बनाया गया है। बीएसपी के ईडी प्रोजेक्ट एके भट्टा का कार्यक्षेत्र बदलकर ईडी एमएम कर दिया गया है। बीएसपी के ईडी पीएंडए केके सिंह को ईडी इंचार्ज पीएंडए बनाया गया है। डायरेक्टर पर्सनल के पद पर इनका चयन हो चुका है। कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद वह दिल्ली रवाना हो जाएंगे। इनके स्थान पर बीएसपी के सीजीएम मिल्स एमएम गद्रे ईडी पीएंडए का कार्यभार संभालेंगे।

सीएमओ के ईडी एमएस डी. कुमार को ईडी मार्केटिंग सर्विसेस कोलकाता का चार्ज दिया गया है। कारपोरेट आफिस के ईडी ऑपरेशन अजय अरोरा को ईडी इंचार्ज ऑपरेशन बना दिया गया है। सेल रिफ्रेक्टरी यूनिट के ईडी राजीव सहगल अब ईडी इंचार्ज होंगे। वहीं, इस्को बर्नपुर के ईडी एमएम एस. बसु का कार्यक्षेत्र बदलकर ईडी ऑपरेशन कर दिया गया है। कारपोरेट आफिस के ईडी एफएंडए एके तुल्सयानी अब ईडी इंचार्ज एफएंडए होंगे। इधर ईडी ईएमडी एंड जीडी एसके दास को ईडी इंवायरमेंट मैनेजमेंट डिविजन का कार्यभार सौंपा जाएगा।


scroll to top