बारिश होने पर नाली निर्माण के लिए की गई खुदाई से रहेगा दुर्घटना का खतरा… पावरहाउस चौक के पास जल भराव रोकने की तैयारी अधूरी….तेज बौछार में चौक से बस स्टैंड तक भर जाता है घुटने तक पानी

IMG-20220617-WA0145.jpg

भिलाई नगर 17 जून 2022:- फोरलेन सड़क में शहर के पावरहाउस चौक पर जल भराव रोकने की तैयारी अधूरी है। बारिश के पानी की निकासी को बेहतर बनाने वाली निर्माण के लिए की गई खुदाई वाली जगह दुर्घटना का कारण बन सकती है। तेज बारिश होने पर चौक से लेकर बस स्टैंड तक का दायरे की सड़क जलमग्न होकर ढक जाती है। ऐसे में मानसूनी बारिश शुरू होते ही यहां पर दुर्घटना के खतरे की संभावना बढ़ जाएगी।

फ्लाईओवर निर्माण के साथ ही पावरहाउस चौक पर फोरलेन बनते समय रह गई तकनीकी खामी को दूर करने का काम चल रहा है। तकनीकी खामी के चलते घंटे भर की तेज बारिश होने पर पावरहाउस चौक के आसपास घुटने से ऊपर पानी जमा हो जाता है। नतीजतन छोटे चारपहिया और दुपहिया वाहन निकल नहीं पाते और देखते ही देखते सड़क पर लंबा जाम लग जाता है। बारिश के हर मौसम की इस दिक्कत को देखते हुए दोनों ओर आरसीसी नाली बनाया जा रहा है।

दुर्ग से रायपुर की दिशा में चौक के पास से आईटीआई की सीमा तक नाली निर्माण किया जा रहा है। जिसमें से आईटीआई के दायरे में ऊंचाई वाली जगह पर नाली बन चुकी है। जबकि चौक से बस स्टैंड के दायरे में सड़क की सतह नीचे रहने से अत्यधिक जल भराव वाली जगह पर नाली निर्माण अभी अधूरा है। ऐसी ही स्थिति रायपुर से दुर्ग की दिशा में भी बनी हुई है। नाली निर्माण अधूरा और उसके ऊपर से खुला रहने से बारिश होने पर जब वह क्षेत्र जलमग्न हो जाएगा, तो छोटे वाहनों से उसमें गिरकर दुर्घटना का शिकार होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा रहा है।

गौरतलब रहे कि फ्लाईओवर निर्माण कार्य चालू रहने से अभी पावरहाउस चौक के आसपास यातायात वैसे ही अस्त व्यस्त है। सड़क की चौड़ाई भी सिमटकर आधी रह गई है। वहीं दोनों ओर नाली निर्माण के लिए की गई खुदाई से भी फ्लाईओवर निर्माण की वजह से सिमटी सड़क और तंग हो गई है। इस तंग सड़क पर जब बारिश का पानी घुटने तक भर जाएगा तो दुर्घटना टालना वाहन चालकों के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण रहेगा। सड़क के दोनों किनारों पर नाली निर्माण अधूरा रहने से दुर्घटना का खतरा काफी ज्यादा बढ़ गया है।


scroll to top