भिलाई नगर 17 जुन 2022:- इस्पात नगरी भिलाई के युवा कला व संगीत जगत में नित नए आयाम तय कर रहे हैं। हाल ही में भिलाई के कुछ युवा कलाकारों ने अर्बन म्यूजिक नामक यूट्यूब चैनल में पंजाबी गाना ‘दस मैनू’ रिलीज किया है। इस गाने को दुनिया भर से लोगों से सराहना मिल रही है। यह गाना ऑडियो प्लेटफार्म पर भी मौजूद है।
यह गाना भिलाई के सेंट थॉमस कॉलेज से पत्रकारिता एवं जनसंचार में स्नातक करने के बाद बैंगलुरू में कंटेंट लेखक के तौर पर सक्रिय भूपेंद्र वर्मा ने लिखा है। उन्होंने पुणे से जर्नलिज्म में स्नातकोत्तर किया है। उनके लिखे इस गीत को भिलाई के उभरते युवा गायक अनिमेष पटेल ने अपनी आवाज दी है। अनिमेष ने भिलाई सेंट थॉमस कॉलेज से पत्रकारिता एवं जनसंचार में स्नातक के उपरांत पुणे से इसी विषय में स्नातकोत्तर किया है। इन्होंने स्कूल कॉलेज में भी कई संगीत प्रतियोगिता में भाग लेकर उन्हें जीता है। अनिमेष आगे चलकर गायन के क्षेत्र में ही नाम कमाना चाहते हैं। इस गाने को अरमान डेनियल ने संगीत दिया है, जो भिलाई में संगीत शिक्षण से जुड़े हैं। अरमान डेनियल कई तरह के म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट का ज्ञान रखते हैं।इस गीत में मुख्य अभिनेता ऋषभ सूपा जयपुर से और अभिनेत्री प्रीति प्रधान अहमदनगर (पुणे) से है। ऋषभ को एक्टिंग करने का काफी शौक है और इन्होंने कई शॉर्ट फिल्म में जैसे-द बालकनी सीन, बोर्न टू डाई और द राइट टर्न आदि में काम किया है। वहीं, अभिनेत्री प्रीति प्रधान के फिल्मी करियर की यह शुरुआत है, उन्हें हमेशा से एक्टिंग का शौक रहा है। कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद पुणे में प्राइवेट कंपनी में काम करते हुए प्रीति अपने एक्टिंग करियर को बनाने की चाह रखती हैं।इसके अलावा, सिनेमाटोग्राफर संदीप बारंगे ने इस गाने की वीडियोग्राफी की है। संदीप ने एमआईटी एडीटी यूनिवर्सिटी पुणे से जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में स्नातकोत्तर और भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) से डिजिटल सिनेमाटोग्राफी की पढ़ाई की है।
इस गाने को यूएफओ एड प्रोडक्शन द्वारा डायरेक्शन दिया गया है। इस गाने का वीडियो गोवा में कई प्रसिद्ध टूरिस्ट स्पॉट जैसे मोर्जिम बीच, कैरीम बीच, अगरवड़ो और सिओलिम में शूट किया है। इस वीडियो शूट को नील टीले ने काफी बेहतर ढंग से संयोजित किया है।