ACB की बडी कार्रवाही: जल संसाधन विभाग के ई.ई.,एसडीओ व सब इंजीनियर रिश्वत लेते गिरफ्तार,बिल निकालने के एवज मे मांगी थी 24 लाख की रिश्वत

Screenshot_20220617-212309_Chrome.jpg

कोंडागांव 17 जून 2022 :- एसीबी टीम ने जल संसाधन विभाग के तीन अधिकारियों को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है।, अफसरों ने बिल पास कराने 24 लाख रुपए मांगा था। इसकी पहली किश्त के तौर पर एक लाख 30 हजार लेते तीनों ट्रेप हो गए। ठेकेदार ने रिश्वत मांगने की शिकायत एसीबी के आला अधिकारियों से की थी। एसीबी चीफ आरिफ शेख और एसपी पंकज चंद्रा के निर्देशन में टीम बनाई गई। पकड़े गए अधिकारियों में कोंडागांव ईई आर.बी. सिंह, एसडीओ आर.बी. चौरसिया और उप अभियंता डी.के. आर्या है। एसीबी टीम ने जल संसाधन विभाग के तीन अधिकारियों को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है।, अफसरों ने बिल पास कराने 24 लाख रुपए मांगा था। इसकी पहली किश्त के तौर पर एक लाख 30 हजार लेते तीनों ट्रेप हो गए। ठेकेदार ने रिश्वत मांगने की शिकायत एसीबी के आला अधिकारियों से की थी। एसीबी चीफ आरिफ शेख और एसपी पंकज चंद्रा के निर्देशन में टीम बनाई गई। पकड़े गए अधिकारियों में कोंडागांव ईई आर.बी. सिंह, एसडीओ आर.बी. चौरसिया और उप अभियंता डी.के. आर्या है। करप्शन ब्यूरो द्वारा तीन गिरफ्तार।ई०ई०, एस०डी०ओ० एवं सब इंजीनियर, जल संसाधन विभाग, कोण्डागांव रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार | • किए गए कार्य का बिल निकालने के एवज में 24,00,000/- रूपये मांगी थी रकम ।1,30,000 /- रूपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार।

ईओडब्ल्यू / एसीबी छत्तीसगढ़ रायपुर के निदेशक आरिफ एच. शेख के निर्देशन में एवं पंकज चन्द्रा, पुलिस अधीक्षक, ईओडब्ल्यू / एसीबी के नेतृत्व एवं श्रीमती अमृता सोरी ध्रुव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसीबी दौलत राम पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ईओडब्ल्यू के मार्गदर्शन में एसीबी यूनिट जगदलपुर की टीम ने आज कार्यवाही कर अवैध पारितोषिक की मांग करने वाले ई०ई०, एस०डी०ओ० एवं सब इंजीनियर, जल संसाधन विभाग, कोण्डागांव को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है।प्रार्थी ने एसीबी जगदलपुर में शिकायत की थी कि उसने जल संसाधन विभाग, कोण्डागांव से निविदा के आधार पर 1.11 करोड़ रूपये का निर्माण कार्य प्राप्त किया था निर्माण कार्यों का बिल निकालने के लिए ई०ई० एस०डी०ओ० एवं सब इंजीनियर, जल संसाधन विभाग, कोण्डागांव के द्वारा कुल 24,00,000/- रूपये की मांग की गई थी। बिल निकालने के एवज में किश्त के रूप में 7,20,000/- रूपये की मांग की जा रही थी। प्रार्थी और आरोपी के मध्य किश्त के रूप में 1,30,000 /- रूपये देने की सहमति बनी। शिकायत का सत्यापन होने पर आज 17.06.2022 को आरोपी एस०डी०ओ० आर०बी० चौरसिया का निवास क्वार्टर नंबर- जी / 3. सिंचाई कॉलोनी, कोण्डागांव में प्रार्थी से मांगी गई रिश्वत की रकम 1.30,000/- रूपये लेते ई0ई आर०बी० सिंह एस०डी०ओ आर०बी० चौरसिया एवं 03 उप अभियंता डी०के० आर्य, जल संसाधन विभाग, कोण्डागांव को रंगे हाथ पकड़ा गया है।

आरोपियों के विरूद्ध धारा 7 (क) 12 भ्र0नि0अधि0 1988 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उनके विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।


scroll to top