आयुक्त प्रकाश सर्वे ने खड़े होकर कराई नालियों की सफाई, सफाई एजेंसी को भी मौके पर तलब किया, नालियों की सफाई कर बड़े नालों में कनेक्ट करने के लिए निर्देश

IMG-20220618-WA0228.jpg

भिलाई नगर 18 जून 2022:- आयुक्त प्रकाश सर्वे ने खड़े होकर कराई नालियों की सफाई, सफाई एजेंसी को भी मौके पर तलब किया, नालियों की सफाई कर बड़े नालों में कनेक्ट करने के लिए निर्देश।नाली सफाई अभियान के तहत निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे मॉर्निंग विजिट में लगातार सफाई व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। वर्षों पुरानी नालियों की सफाई कर बड़े नालों में कनेक्टिविटी दी जा रही है। आज निगम आयुक्त ने कैंप क्षेत्र तथा बैकुंठधाम क्षेत्र एवं गौरव पथ के समीपस्थ क्षेत्रों का निरीक्षण सफाई को लेकर किया। सफाई करवाने के लिए उन्होंने तत्काल सफाई एजेंसी पीवी रमन को मौके पर तलब किया। उन्होंने निर्देश दिए कि नालियों की अच्छी तरीके से सफाई हो जाए और इसकी कनेक्टिविटी बड़े नालो तक पहुंचे।निगमायुक्त ने कई घंटों तक स्वयं खड़े होकर नाली सफाई करवाई। महापौर नीरज पाल के निर्देश पर मानसून आने के पूर्व नालियों एवं नालों का सफाई बृहद रूप से भिलाई निगम क्षेत्र अंतर्गत किया जा रहा है इस वर्ष 2 माह पूर्व से नालों की सफाई का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। नालियों से सफाई करने के बाद निकले मलबा को तत्काल स्वच्छता कर्मी हटा रहे हैं। जिन क्षेत्रों में कभी स्वच्छता कर्मी नहीं पहुंचे उन क्षेत्रों में भी पहुंचकर नाली की सफाई की जा रही है।जहां पर पानी निकलने का स्रोत नहीं है वहां पर अस्थाई रूप से नालियों का निर्माण किया जा रहा है और पानी निकासी की व्यवस्था अभी से बनाई जा रही है। डुबान क्षेत्र एवं निचली बस्तियों पर खासा ध्यान रखा जा रहा है और इन क्षेत्रों के नालियों को हाईटेक मशीन के माध्यम से सफाई की जा रही है। स्वच्छता की सभी संसाधन नालियों की सफाई के लिए झोंक दिए गए है, ताकि बारिश के दिनों में जलभराव की स्थिति निर्मित ना हो। आज निगमायुक्त ने नाला सफाई के साथ-साथ सड़कों की सफाई और डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का जायजा भी लिया।


scroll to top